श्रीमंत झा पर 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों को गर्व
03-Jul-2025 3:55:03 pm
1168
रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने त्रिशूर (केरल) में आयोजित राष्ट्रीय पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बधाई देते हुए लिखा, गौरवान्वित छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के होनहार बेटे श्रीमंत झा ने एक बार फिर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। त्रिशूर (केरल) में आयोजित राष्ट्रीय पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह जीत उन्होंने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के पीड़ितों को समर्पित कर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। उनकी यह उपलब्धि न केवल खेल क्षेत्र में प्रेरणा है, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्ष की मिसाल भी है। 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को आप पर गर्व है।