खेल

प्रदर्शनकारियों ने ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इन खेलों को रद्द करने की मांग की

तोक्यो के आवासीय उपनगर में गुरुवार को लगभग दो दर्जन प्रदर्शनकारियां ने ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इन खेलों को रद्द करने की मांग की. इस क्षेत्र के निवासियों ने तोक्यो के पश्चिम में स्थित चोफू स्टेशन के करीब प्रदर्शन किया जहां कुछ ओलंपिक स्थल भी हैं। जापान में कई लोग शुरू से ओलंपिक खेलों के आयोजन का विरोध कर रहे थे लेकिन इसके बावजून इन खेलों को आयोजित किया जा रहा है। 

जापान का चिकित्सा समुदाय भी खेलों के आयोजन के विरुद्ध था। लोगों को भय है खिलाड़ियों के साथ कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकार उनके देश में पहुंच सकते हैं। विशेषकर पिछले महीने यूगांडा के प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्यों में डेल्टा प्रकार का वायरस पाये जाने के बाद चिंता बढ गयी थी

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image