पाकिस्तान में आत्मघाती हमला : सैन्य काफिले को बनाया गया निशाना
28-Jun-2025 3:27:42 pm
1355
- 13 सैनिकों की मौत, 10 जवानों समेत 29 घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें सेना के कम से कम 13 जवानों की मौत हो गई. इस हमले में 29 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं. यह घटना पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान ज़िले में हुई.
अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी गाड़ी को सेना के एक काफिले से सीधे टकरा दिया. धमाका इतना ज़ोरदार था कि पास के दो घरों की छतें भी ढह गईं. पुलिस ने बताया कि मलबे में दबकर छह बच्चे भी घायल हो गए. कुल घायलों में 10 सेना के जवान और 19 आम नागरिक हैं. अधिकारियों के मुताबिक, घायल हुए चार सैनिकों की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है.
इस हमले की ज़िम्मेदारी हाफ़िज़ गुल बहादुर नाम के सशस्त्र गुट ने ली है. यह गुट पाकिस्तानी तालिबान का ही एक हिस्सा माना जाता है.
जब से 2021 में पड़ोसी देश अफ़गानिस्तान में तालिबान ने सत्ता संभाली है, तब से पाकिस्तान में, खासकर अफ़गान सीमा से लगे इलाकों में, हिंसक हमलों में तेज़ी आई है. पाकिस्तान लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि अफ़गानिस्तान अपनी ज़मीन का इस्तेमाल उसके खिलाफ़ हमलों के लिए होने दे रहा है. हालांकि, अफ़गान तालिबान हमेशा इन आरोपों से इनकार करता आया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से अब तक ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों में हुए आतंकी हमलों में लगभग 290 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर सुरक्षाकर्मी थे.