दुनिया-जगत

खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से दुनिया के सामने महंगाई का खतरा

ब्रसेल्स:- दुनिया भर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में इस साल भारी उछाल आया है। वैश्विक अनाज मूल्य सूचकांक अब तक 27 फीसदी बढ़ चुका है। ये जानकारी विश्लेषण (एनालिटिकल) एजेंसी इंफोलाइन इन्फॉर्मेशन ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में दी है। जानकारों का कहना है कि कोरोना महामारी आने के बाद से ही दुनिया में अनाज की महंगाई का दौर है। अब इसके साथ ही दुनिया को ऊर्जा संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे आने वाले समय में महंगाई और दूसरी आर्थिक समस्याएं और गहरा सकती हैं।
इंफोलाइन एजेंसी के सीईओ इवान फेड्याकोव ने एक रूसी न्यू वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- '1970 के दशक के बाद अनाज की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी इसी साल हुई है। उस समय भी ऐसी महंगाई देखने को मिली थी। लेकिन तब उसकी वजह दुनिया भर में हो रहे वित्तीय बदलाव थे। उसके बाद लगभग 40 साल तक अनाज की वैसी महंगाई देखने को नहीं मिली, जैसा हम अभी देख रहे हैं।Ó
फेड्याकोव ने ध्यान दिलाया कि अलग-अलग कई वस्तुओं की कीमत का संबंध जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा- 'इस समय कीमतें सिर्फ फल, सब्जियों और दूध की ही नहीं बढ़ रही हैं, बल्कि पशुओं के चारे और उर्वरकों के दाम भी बढ़ रहे हैं। इससे महंगाई का एक दुश्चक्र शुरू हो गया है। कीमतों का बढ़ना अभी जारी रहेगा। लेकिन दूसरा मुद्दा लोगों की क्रय शक्ति का है। लोगों की क्रय शक्ति असीमित नहीं है।Ó जाहिर है, फेड्याकोव ने यह कहना चाहा है कि महंगाई से लोगों की मुश्किलें ऐसी सीमा तक बढ़ सकती हैं, जब उनके लिए बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा।

 

 

और भी

पाकिस्तान की इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जमकर बटोर सुर्खियां

झूठा सच @ रायपुर :-  सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिनों कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक लड़की फिर से अपनी खूबसूरती के लिए जमकर सुर्खियां बटोर रही है. इंटरनेट सनसनी बनी पाकिस्तान की अमीन रियाज की खासियत है कि ये वो बिना किसी मेकअप और स्टाइल के बेहद सुंदर दिखती है. यही वजह भी है कि इंटरनेट पर अमीना के वीडियो आए दिनों चर्चा का विषय बन रहते हैं. जो भी इस लड़की को देख रहा है वो जमकर उसकी तारीफ कर रहा है.इस बार इंटरनेट की दुनिया में अमीना की इतनी जोरों से तारीफ हो रही है. वीडियो में अमीना रियाज को बड़ी छुरी से तरबूज काटते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान किसी ने लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बस तभी से अमीना रियाज इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हो गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अमीना के कई पुराने वीडियो जमकर पॉपुलर हो रहे हैं.


पाकिस्तानी लड़की, खूबसूरत मुस्कान, दीवाने हो गए लोग, दिल जीत लेने वाली बातें Pakistani girl, beautiful smile, crazy people, heart-wrenching thingsअमीना का पिछला जो वीडियो लोगों को पसंद आया था, उसमें वो सब्जी काट रही थी. इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को ekiya5 ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. यूजर्स ने लड़की की खूबसूरती को देखते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि वीडियो में दिख रही लड़की की खूबसूरती किसी का भी दिल जीत लेगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने पहली बार इतनी सुंदर लड़की को देखा है. जबकि एक अन्य शख्स ने कहा कि सच में इतनी प्यारी लड़की किसी का भी दिल जीत ही लेगी. वीडियो को देखने के बाद कोई लड़की के एक्सप्रेशन फिदा है तो कोई उसकी नेचुरल ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहा. इसलिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गर्ल की जमकर चर्चा हो रही है | 

 

 

 

 

 

और भी

अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार का घोषणा, इन 3 शख्स को मिला अवॉर्ड

 

झूठा सच @ रायपुर :- अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान हो चुका है. डेविड कार्ड , जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स  को इस साल आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार  से नवाजा गया है. नोबेल समिति ने डेविड कार्ड को श्रम अर्थशास्त्र में उनके प्रयोगसिद्ध योगदान के लिए पुरस्कार का आधा हिस्सा दिया और दूसरा आधा संयुक्त रूप से जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स को कारण संबंधों के विश्लेषण में उनके मेथेडोलॉजिकल योगदान के लिए दिया गया.

स्वीडिश अकेडमी ने एक बयान में कहा, 'इस साल के पुरस्कार विजेता डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेन्स ने हमें मार्केट बाजार के बारे में नई इनसाइट्स प्रदान की है और दिखाया है कि प्राकृतिक प्रयोगों से कारण और प्रभाव के बारे में क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है. उनका अप्रोच अन्य क्षेत्रों में फैल गया है और प्रयोगसिद्ध अनुसंधान में क्रांतिकारी बदलाव आया है.' अकेडमी ने कहा कि सामाजिक विज्ञान में कई बड़े सवाल कारण और प्रभाव से संबंधित हैं. आप्रवास वेतन और रोजगार स्तरों को कैसे प्रभावित करता है? लंबी शिक्षा किसी की भविष्य की आय को कैसे प्रभावित करती है?

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज देता है अवॉर्ड
बयान में कहा गया, 'इस साल के पुरस्कार विजेताओं ने दिखाया है कि प्राकृतिक प्रयोगों का इस्तेमाल करके इन और इसी तरह के सवालों के जवाब देना संभव है.' अल्फ्रेड नोबेल की याद में आर्थिक विज्ञान में 2021 का स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार डेविड कार्ड को आधा और जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स को संयुक्त रूप से आधा दिया गया है. आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज स्टॉकहोम द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल फाउंडेशन को 1968 में बैंक की 300वीं की वर्षगांठ पर स्वेरिग्स रिक्सबैंक से दान हासिल हुआ. ये पुरस्कार उसी दान पर आधारित है | 
 

 

और भी

सबसे लंबी नाक वाला शख्स

 इस्तांबुल। तुर्की में रहने वाले एक 71 साल शख्स मेहमेट ओजयूरेक की नाक दुनिया में सबसे बड़ी है। दुनिया में सबसे बड़ी नाक होने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। इसकी नाक लगभग 3.5 इंच लंबी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 11 साल पहले इन्हें सबसे लंबी नाक होने का खिताब दिया था लेकिन उम्र के साथ-साथ भी इनकी नाक लगातार बढ़ती जा रही है।

 

और भी

अमेरिका-रूस के पत्रकारों को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार

न्यूयॉर्क:- 2021 के शांति के नोबेल पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है। जिसमें इस बार नोबेल कमेटी ने सम्मान के लिए दो पत्रकारों को चुना है। इनमें एक पत्रकार रैप्लर मीडिया गु्रप की संस्थापक अमेरिकी पत्रकार मारिया रेसा और दूसरे रूस के पत्रकार दिमित्री मुरातोव हैं। नोबेल कमेटी ने कहा है कि इन दोनों को अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
और भी

तीन साल में 85 देशों पर अमेरिका ने की सैनिक कार्रवाई

वाशिंगटन:- अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुलाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एलान किया था कि इसके साथ ही विदेशों में अमेरिका के सैनिक अभियानों को खत्म किया जा रहा है। लेकिन अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका आतंक के खिलाफ दुनिया में कुल कितने अभियान चला रहा है, इस बारे में अभी तक खुद अमेरिका के लोगों को पूरी जानकारी नहीं है।
और भी

उत्तरी सुमात्रा में भूकंप के झटके

सुमात्रा:- इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप के झटके आए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई है। अभी तक किसी भी प्रकार की हुई जानमाल के हानि की पुष्टि नहीं हुई है।
और भी

रोब्रेडो के चुनाव लड़ने की घोषणा से नई सियासी सूरत उभरने की संभावना

मनीला:- फिलीपींस की उप राष्ट्रपति लेनी रोब्रेडो के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के एलान ने देश में एक बिल्कुल नई सियासी सूरत उभरने की संभावना पैदा कर दी है। रोब्रेडो ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। रोब्रेडो राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की नीतियों की कड़ी आलोचक रही हैं। खास कर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर लोगों को बिना कानूनी कार्रवाई के मार डालने की दुतेर्ते की नीतियों का वे पुरजोर विरोध करती रही हैं।
और भी

फैज हमीद हो सकते हैं पाक सेना प्रमुख

इस्लामाबाद:- पाकिस्तान में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जरनल फैज हमीद का आईएसआई जीफ के पद से तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें पेशावर कोर का कमांडर बनाया गया है। अगले साल फैज पाकिस्तानी सेना प्रमुख जरनल बाजवा की जगह ले सकते हैं। खबर के मुताबिक अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को सत्ता की चाबी सौंपने में कर्नल फैज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद इमरान सरकार उन्हें 2022 में ईनाम के रूप में पाकिस्तान का सेना प्रमुख बना सकती है।
और भी

तालिबान में अब नशा करने वालों की खैर नहीं

काबुल:- अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान ने नशे की लत को खत्म करने के लिए बलपूर्वक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। तालिबान के लड़ाकों से पुलिस कर्मचारी बने कर्मियों ने राजधानी काबुल के एक इलाकों से मादक पदार्थ हेरोइन और मेथामफेटामाइन्स के नशे के आदि सैकड़ों बेघर व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उन्हें पीटा। उन्हें जबरन उपचार केंद्र ले जाया गया।
और भी

म्यामांर में सेना पर विद्रोहियों का हमला

रंगून:- म्यांमार में सेना पर घात लगाकर किए गए भीषण हमले में 40 सैनिकों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नागरिक प्रतिरोध बल के लड़ाकुओं की ओर से किया गया यह हमला मगवे इलाके में गंगाव कस्बे में हुआ। इस हमले को अंजाम देने वाले याव डिफेंस फोर्स ने बताया कि उसके सदस्यों ने एक सैन्य काफिले पर हमला किया जिसमें 50 वाहन शामिल थे।
और भी

पाकिस्तान के हरनई में आए भीषण भूकंप में 20 लोगों की मौत

लाहौर:- पाकिस्तान के हरनई इलाके में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि करीब 150 लोगों से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं. इसके अलावा, कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है।
और भी

गुरिल्ला ने अपने केयरटेकर की गोद में ली आखिरी सांस

  • केयरटेकर ने 14 साल पहले बचाई थी जान
झूठा सच @ रायपुर/किंशासा:- साल 2019 में एक पहाड़ी गुरिल्ला की अपने केयरटेकर के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। लंबी बीमारी झेलने के बाद इस गुरिल्ला ने अपने केयरटेकर की गोद में ही दम तोड़ दिया। दाकासी नाम की गुरिल्ला जिसकी उम्र 14 साल थी। 
दाकासी अनाथ थी और पार्क के सेंटर में रह रही थी। उसने केयरटेकर से दोस्त बन चुके आंद्रे बॉमा की गोद में दम तोड़ा। दाकासी तब 2 महीने की थी जब साल 2007 में विरुंगा के रेंजर्स ने उसे अपनी मृत मां से चिपके देखा। उसे गोमा में रेस्क्यू सेंटर लाया गया जहां वह बॉमा से मिली। इसके बाद 10 साल तक बॉमा उसे केयरटेकर रहे। नैशनल पार्क की ओर से इस दुखद घटना की जानकारी दी गई।
 
और भी

बाइडेन के मन मुताबिक चलने को तैयार कई देश

झूठा सच रायपुर/लंदन:- दुनिया भर में न्यूनतम 15 फीसदी की दर से कॉरपोरेट टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर लगभग 140 देशों में सहमति बन गई है। ऐसी संभावना है कि इस शुक्रवार को इस बारे में ऐलान कर दिया जाएगा। सहमति बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका धनी देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने निभाई है। सहमति की घोषणा भी यही संगठन पेरिस में करेगा।
एक खबर के मुताबिक जो देश इस बारे में समझौता करने के लिए सहमत हुए हैं, वे दुनिया की 90 फीसदी से ज्यादा अर्थव्यवस्था की नुमाइंदगी करते हैं। इस नई कर व्यवस्था का मकसद कंपनियों को अपना दफ्तर टैक्स हैवेन्स में रजिस्टर करवा कर टैक्स बचाने के चलन को रोकना है। टैक्स हैवेन उन देशों को कहा जाता है, जहां कर की दरें बेहद कम हैं।
नई कर व्यवस्था की पहल जो बाइडेन ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद की थी। इस साल जुलाई में 130 देशों ने एक बयान जारी कर उनकी मंशा से सहमति जताई थी। बताया जाता है कि अब इस व्यवस्था को कैसे लागू किया जाएगा, इसका ब्योरा तैयार हो गया है। अगले हफ्ते वाशिंगटन में जी-20 के वित्त मंत्रियों का सम्मेलन होना है। उससे ठीक पहले इस ब्योरे को जारी किया जा रहा है। 
आयरलैंड उन प्रमुख देशों में है, जिसने जुलाई में जारी बयान पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब खबर है कि शुक्रवार को जो बयान ओईसीडी जारी करेगा, उस पर आयरलैंड के भी दस्तखत होंगे। फ्रांस के आर्थिक मामलों के मंत्री ब्रूनो ला मेयर ने मंगलवार को ब्रसेल्स में कहा कि इस बारे में आयरलैंड अपने रुख को तय कर रहा है। इसके पहले इसी हफ्ते आयरलैंड के वित्त मंत्री पास्चल डोनहे ने कहा था कि लक्जमबर्ग में हुई वित्त मंत्रियों की एक बैठक में इस बारे में कुछ प्रगति हुई है।
और भी

चीन व उत्तर कोरिया की चुनौतियों का सामना करेंगे अमेरिका-जापान

झूठा सच @ रायपुर/टोक्यो:- जापान के नए पीएम फुमिओ किशिदा ने पद संभालने के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की। दोनों नेता खुले व स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने कहा कि वे जापान और अमेरिका के बीच गठबंधन को मजबूत करेंगे और चीन तथा उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग करेंगे।
 
और भी

नौ सौ चूहे खाकर तालिबान चला हज को

झूठा सच @ रायपुर/काबुल:- कट्टरपंथ का पर्याय बन चुके तालिबान ने अब नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली कहावत को चरितार्थ करते हुए बौद्ध स्मारकों के संरक्षण का ऐलान किया है। बामियान में बुद्ध की दो विशालकाय मुर्तियां बनी थीं, जिन्हें तालिबान ने ही 2001 में डानामाइट बांधकर तबाह कर दिया था।
बचे यहां अवशेष जिनका निर्माण छठी सदी में पहाड़ियों को तराश कर गांधार शैली में उकेरी गईं विशाल मूर्तियां बनाई गई थी। इन्हें बुद्ध की प्रतिमाओं के तौर पर जाना जाता है, लेकिन स्थानीय लोग इन्हें सलसल (पुरुष)व शमामा (महिला) के तौर पर जानते हैं।
और भी

फिर संकट में घिरे मार्क जुकरबर्ग

  • सुरक्षा दांव पर लगाने का आरोप
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- मार्क जुकरबर्ग पर आंतरिक दस्तावेज लीक होने के बाद फेसबुक पर लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगाने के आरोप लगा है। इस पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सफाई देते हुए आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सच नहीं है। फेसबुक ने लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। दरअसल, कुछ दिन पहले फेसबुक के इंटर्नल दस्तावेज लीक करने वाली फ्रांसेस हौगेन अब खुलकर सामने आई कि फेसबुक ने पैसा कमाने के लिए लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। 
मार्क जुकरबर्ग का एक बयान तब सामने आया जब बीते दिन रात छह घंटे के लिए फेसबुक का सर्वर डाउन होने के बाद कंपनी के शेयर एकाएक नीचे गिर गए। इससे पहले जब पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस ने कंपनी के दस्तावेज लीक किए थे तब भी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
और भी

117 देशों के 330 राजनेताओं की खुली पोल

झूठा सच रायपुर/वाशिंगटन:- पेंडोरा पेपर्स लीक में रूस, ब्रिटेन, पाकिस्तान, तुर्की, केन्या, जॉर्डन सहित कुल 117 देशों के 330 राजनेताओं की पोल खोल दी है। इन नेताओं ने शेल कंपनियां बनाने, फर्म व ट्रस्ट खड़े करने और संपत्तियों में निवेश करने के लिए लाखों करोड़ रुपये के लेन-देन छिपाए हैं।
और भी