धर्म समाज

वरुथिनी एकादशी 4 मई को, जानिए...संपूर्ण विधि और नियम

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन एकादशी व्रत को विशेष माना गया है जो कि हर माह के दोनों पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा और व्रत की जाती है माना जाता है कि एकादशी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।
पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के कृष्ण पख की दशमी तिथि के अगले दिन वरुथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है इस बार यह व्रत 4 मई को पड़ रहा है इस दिन व्रत करने से साधक को पुण्य की प्राप्त होती है और उसके सभी पाप व बुराईयों का नाश हो जाता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा वरुथिनी एकादशी की संपूर्ण पूजा विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
वरुथिनी एकादशी की तारीख और मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 3 मई को देर रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ हो रही है और इसका समापन 4 मई को रात 8 बजकर 38 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि की माने तो 4 मई के दिन ही वरुथिनी एकादशी का व्रत पूजन किया जाएगा।
इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा-
वरुथिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु को प्रणाम कर अपने दिन का आरंभ करें इसके बाद घर की साफ सफाई करें और गंगाजल युक्त पानी से सन करें अब आचमन कर व्रत का संकल्प करें। फिर पीले वस्त्रों को धारण कर सूर्येदेव को जल अर्पित करें इसके बाद घर में पंचोपचार कर विधिवत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें भगवान को पीले पुष्प, फल, हल्दी, चंदन, अक्षत, खीर अर्पित करें इसके बाद भगवान विष्णु की चालीसा, कवच और स्तोत्र का भक्ति भाव से पाठ करें भगवान की आरती करें और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। शाम के वक्त भगवान की पूजा और आरती करके फलाहार ग्रहण करें अगले दिन शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण करें।
और भी

चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को, जानिए...शुभ मुहर्त और पूजा विधि

नई दिल्ली। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा आती है. इसे ही चैत्र पूर्णिमा या चैती पूनम के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन चंद्र देव की चमक पूर्ण पर होती है. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना होती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस व्रत को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में अगर आप भी चैत्र पूर्णिमा का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जानिए कब है पूर्णिमा, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि-
इस महीने शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 23 अप्रैल 2024 को है. इस दिन सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी जो अगले दिन 24 अप्रैल, 2024 को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. इसीलिए चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को होगी. अगर आप भी चैत्र पूर्णिमा के दिन व्रत, पूजा-पाठ करते हैं तो बता दें कि 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 20 मिनट से स्नान मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी जो 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. इस दौरान स्नान आदि करना शुभ माना जाता है.
चैत्र पूर्णिमा की पूजा विधि-
1. चैत्र पूर्णिमा के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी काम करके शुभ मुहूर्त में स्नान कर लेना चाहिए.
2. अब चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापति करें.
3. इसके बाद दीपक जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करें.
4. इसके बाद कनकधारा स्तोत्र और मंत्रों का जाप करें.
5. अब आरती कर फल, खीर, मिठाई का भोग लगाएं.
6. प्रसाद का वितरण करें.
7. अंत में ब्राह्मण या गरीबों को श्रद्धा के अनुसार दान करें.
भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप करें-
1. ॐ नमो : नारायणाय
2. ॐ नमो : भगवते वासुदेवाय
3. शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
और भी

शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय

आज गुरुवार के दिन, जो कि भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा आराधना को समर्पित किया गया है, भक्त भगवान विष्णु के साथ साथ बृहस्पति देव की भी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की अपार कृपा प्राप्त होती है।
लेकिन इसी के साथ ही अगर गुरुवार के दिन गुरु स्तोत्र का पाठ भक्ति भाव से किया जाए तो कुंडली का गुरु मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है जिससे विवाह में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
गुरु स्तोत्र का पाठ-
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुस्साक्षात्परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः॥
अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरं।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अनेकजन्मसंप्राप्तकर्मबन्धविदाहिने ।
आत्मज्ञानप्रदानेन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
मन्नाथः श्रीजगन्नाथो मद्गुरुः श्रीजगद्गुरुः।
ममात्मासर्वभूतात्मा तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
बर्ह्मानन्दं परमसुखदं केवलं ज्ञानमूर्तिम्,
द्वन्द्वातीतं गगनसदृशं तत्त्वमस्यादिलक्ष्यम्।
एकं नित्यं विमलमचलं सर्वधीसाक्षिभूतं,
भावातीतं त्रिगुणरहितं सद्गुरुं तं नमामि ॥
बृहस्पति कवच का पाठ-
अभीष्टफलदं देवं सर्वज्ञम् सुर पूजितम् ।
अक्षमालाधरं शांतं प्रणमामि बृहस्पतिम् ॥
बृहस्पतिः शिरः पातु ललाटं पातु मे गुरुः ।
कर्णौ सुरगुरुः पातु नेत्रे मे अभीष्ठदायकः ॥
जिह्वां पातु सुराचार्यो नासां मे वेदपारगः ।
मुखं मे पातु सर्वज्ञो कंठं मे देवतागुरुः ॥
भुजावांगिरसः पातु करौ पातु शुभप्रदः ।
स्तनौ मे पातु वागीशः कुक्षिं मे शुभलक्षणः ॥
नाभिं केवगुरुः पातु मध्यं पातु सुखप्रदः ।
कटिं पातु जगवंद्य ऊरू मे पातु वाक्पतिः ॥
जानुजंघे सुराचार्यो पादौ विश्वात्मकस्तथा ।
अन्यानि यानि चांगानि रक्षेन्मे सर्वतो गुरुः ॥
इत्येतत्कवचं दिव्यं त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः ।
सर्वान्कामानवाप्नोति सर्वत्र विजयी भवेत् ॥
और भी

मां बम्लेश्वरी मंदिर में प्रज्वलित ज्योति कलशों का विसर्जन

डोंगरगढ़। नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी पर विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। बुधवार देर रात हुए इस ज्योति कलश विसर्जन को देखने छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे थे।
नौ दिन तक चले नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लोगों के आस्था की ज्योत प्रज्वलित की गई थी। ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी में विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर सुबह चार बजे ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया।
वहीं देर रात नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पंडितों तथा मंदिर के बेगा द्वारा मां बम्लेश्वरी तथा भैरो जी पूजा पाठ की गई। तत्पश्चात महिलाएं ने अपने सिर पर ज्योति कलशों को रखकर पटरी पार शहर के ऐतिहासिक प्राचीन महावीर मंदिर तालाब पहुंची,जहां ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। इस दौरान रेल्वे द्वारा भी इस रूट पर आधे घंटे तक रेलवे का परिचालन रोका गया था। ज्योति कलश विसर्जन के साथ ही इस चैत्र नवरात्र पर्व की समाप्ति हुई।
और भी

प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल हुए मंत्री ओपी चौधरी

रायगढ़। प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए। मंत्री चौधरी ने X पोस्ट में शोभायात्रा की झलक शेयर करते लिखा- गत संध्या रामनवमी के शुभ अवसर पर रायगढ़ स्थित नटवर स्कूल के ग्राउंड से सभी राम भक्तों के साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली और पूरा रायगढ़ नगर भ्रमण किया एवं सभी रायगढ़वासियों को रामनवमी की शुभकामनायें और बधाई देते हुए राम भक्तों को प्रसाद प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
और भी

क्यों मनाई जाती है राम नवमी?, जानिए...शुभ मुहूर्त

भगवान श्री राम सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इसलिए हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है। राम भक्तों को इस त्योहार के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार रामनवमी आज मनाई जाएगी. इस खास मौके पर भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना करने की परंपरा है। इस दिन मां सिद्धदात्री की भी पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं रामनवमी से जुड़ी अहम बातें.
रामनवमी क्यों मनाते हैं?-
हर साल रामनवमी का त्यौहार भगवान श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर और मंदिरों में भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान विष्णु ने भगवान श्रीराम के रूप में अवतार लिया था। भगवान राम ने राजा दशरथ और रानी कौशल्या के घर अवतार लिया। इसलिए चैत्र माह में रामनवमी पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।
राम नवमी पर क्या करें?-
रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की पूजा करनी चाहिए।
विशेष वस्तुओं का दान करना चाहिए.
भगवान को पीले फूल अर्पित करें।
पूजा के दौरान राम चालीसा का जाप करें।
पूजा के अंत में आरती अवश्य करें।
लोगों को प्रसाद बांटें.
राम के वंशज कौन हैं?-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम की मृत्यु नहीं हुई थी बल्कि वे उनके शरीर के साथ वैकुंड चले गए थे। आधुनिक काल में मौर्य, सिसौदिया, कुशवाह, शाक्य और बैचल को राजपूत राजवंश माना जाता है। ये सभी भगवान राम के वंशज हैं.
राम नवमी तिथि और शुभ मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 बजे शुरू हुई और 17 अप्रैल को दोपहर 3:14 बजे समाप्त होगी. ऐसे में आज यानी 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जा रही है.
और भी

माता के नौ शक्तिपीठों के दर्शन से सभी कष्टों से मिलती है मुक्ति

हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को विशेष बताया गया है जो कि नौ दुर्गा की साधना आराधना को समर्पित होता है यही कारण है कि नवरात्रि को देवी साधना का महापर्व भी कहा जाता है अभी चैत्र मास चल रहा है और इस माह की नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलता है इसमें माता के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है और उपवास आदि भी रखा जाता है माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में भक्ति भाव से देवी आराधना करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है आज यानी 17 अप्रैल का चैत्र नवरात्रि की नवमी है जिसे महानवमी के नाम से भी जाना जाता है इस पावन दिन पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करने का विधान है माना जाता है कि आज के दिन सिद्धिदात्री की आराधना करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है और कष्टों का समाधान हो जाता है। नवरात्रि के पावन ​दिन पर आज हम माता के नौ शक्तिपीठों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर करें माता के प्रसिद्धि शक्तिपीठ के दर्शन-
कालीघाट मंदिर, अम्बाजी का मंदिर, हर सिद्धि माता मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, कामख्या देवी मंदिर, तारापीठ, नैना देवी मंदिर, श्रीवज्रेश्वरी देवी मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर। माता रानी के इन सिद्ध शक्तिपीठों में दर्शन कर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और देवी की कृपा प्राप्त होती है।
और भी

कामदा एकादशी पर करें ये उपाय, मिलेगा मनचाह वरदान

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन कामदा एकादशी मनाई जाती है। इस साल कामता एकादशी 19 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान है। व्रत के इस गुण की बदौलत साधक सभी प्रकार के सांसारिक सुखों को प्राप्त कर सकता है। साथ ही पिछले जन्म में किए गए सभी पाप भी दूर हो जाते हैं। इसलिए इस दिन भक्त भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नियम है कि एकादशी के दिन विशेष उपाय किये जाते हैं। इन उपायों को अपनाकर साधक मनोवांछित फल प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा आपकी आय, आयु, सुख और खुशियों में काफी वृद्धि होगी। अगर आप भी भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी के दिन ये उपाय जरूर अपनाएं।
अगर आप अपनी कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी की पूजा के दौरान जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को हल्दी की 7 गांठें चढ़ाएं। इस उपचार से आपकी ख़ुशी बढ़ जाएगी।
अगर आप कामदा एकादशी से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो विधि-विधान से स्नान-ध्यान के बाद भगवान नारायण की पूजा करें। पूजा के दौरान एक नारियल भी चढ़ाएं। इस समाधान का पालन करके खोजकर्ता वांछित परिणाम प्राप्त कर सकता है।
अगर आप आर्थिक असमानता को दूर करना चाहते हैं तो एकादशी तिथि स्नान-ध्यान के बाद पीला रंग धारण करें। फिर कच्चे दूध में केसर मिलाकर तेल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपचार से आपकी ख़ुशी बढ़ जाएगी.
अगर आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी के दिन भूरे चावल की खीर बनाकर भगवान विष्णु और धन की देवी को प्रसाद के रूप में चढ़ाएं। बस भगवान को केकड़ों की अच्छाइयां अर्पित करें। अगर आप यह उपाय अपनाएंगे तो आपकी आमदनी बढ़ने लगेगी।
और भी

महानवमी पर ऐसे करें कन्या पूजन, जानिए...शुभ मुहूर्त

आज बुधवार 17 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की महानवमी मनाई जा रही है इस दिन भक्त मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं नवमी नवरात्रि का आखिरी दिन होता है इस दिन कन्या पूजन के बाद भक्त अपना व्रत खोलते है। ऐसे में अगर आप भी आज कन्या पूजन कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, नोट करें।
नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को रात 1 बजकर 23 मिनट से आरंभ हो चुकी है जिसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में महानवमी 17 अप्रैल यानी आज बुधवार को मनाई जा रही है।
कन्या पूजन का सही तारीका-
आपको बता दें कि महानवमी के दिन कन्या पूजा के लिए घर आईं कन्याओं का सच्चे मन से स्वागत करें। इससे माता रानी प्रसन्न हो जाती हैं इसके बाद साफ पानी से उनके पैरों को धोना चाहिए और सभी नौ कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से तरक्की मिलती है और पापों का नाश हो जाता है फिर साफ आसन पर बैठकर उनके माथे पर कुमकुम का टीका लगाएं और कलावा बांधें।
कन्याओं को भोजन कराने से पहले भोजन का पहला भाग देवी मां को अर्पित करें फिर सारी कन्याओं को भोजन परोसे। भोजन समाप्त होने के बाद कन्याओं को अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा देकर उपहार भेंट करें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें और उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करें।
और भी

माता सिद्धिदात्री को चढ़ाई गई 301 मीटर लंबी चुनरी

कोरबा। जिले के देवी मंदिरों में आज चैत्र नवरात्र की महानवमी में भक्तों की भारी भीड़ है। आज यहां मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं अष्टमी के दिन सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धालुओं ने 11 किलोमीटर की पदयात्रा कर माता को 301 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई।
फूल मालाओं से सुसज्जित वाहन में मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित की गई थी। श्रद्धालुओं ने हाथों से चुनरी को पकड़कर 11 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे चुनरी को पकड़ने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती चली गई।
मंगलवार देर शाम यात्रा सीएसईबी चौक और टीपीनगर होते हुए सर्वमंगला मंदिर की ओर बढ़ी। इस दौरान भक्ति गीत बज रहे थे। भक्त माता रानी के जयकारे लगा रहे थे। जब यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजर रही थी, तब इसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े नजर आए। देर रात यात्रा सर्वमंगला मंदिर पहुंची। भक्तों ने मां सर्वमंगला को चुनरी चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
और भी

चैत्र नवरात्र की नवमीं पर सेवा गीत के साथ जोत-जंवारा का विसर्जन शुरू

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्र की नवमीं पर बुधवार को जोत-जंवारा का विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। जसगीत से भक्तिमय माहौल के बीच अलग-अलग क्षेत्रों से जोत-जंवारा लेकर श्रद्धालु तालाब व सरोवरों में विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले अष्टमी अवसर पर मंगलवार को दोपहर से देर रात तक हवन का दौर चला। हवन में लोग सपरिवार शामिल हुए। मंदिरों में आयोजित हवन में शामिल होकर लोगों ने पूर्णाहूति दी। वहीं परिवार की खुशहाली की कामना लिए भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की।
बुधवार को भी लोगों का मंदिरों में पहुंचने का क्रम जारी रहा। वहीं हवन के पश्चात बुधवार को सुबह से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। इससे शहर के जलाशयों व तालाबों के मार्ग में जोत विसर्जन का क्रम जस गीत की धुन में सुबह से ही बने रहने से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही नवरात्र पर्व पर उपवास रखने वाले भक्तों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना कर उपवास का समापन किया।
और भी

नवरात्रि की अष्टमी पर इस तरह करें मां महागौरी की पूजा

  • मिलेगी माता रानी की कृपा
चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस बार अष्टमी मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-आराधना की जाती है. हिंदू धर्म में महाअष्टमी का विशेष महत्व होता है. इस दिन कन्यापूजन भी कराया जाता है. कहा जाता है कि मां महागौरी की सच्चे मन और अनुशासन से पूजा करने पर हर तरह के पाप मिट जाते हैं और महिलाओं को अखंड सुहाग सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यहां जानिए अष्टमी पर मां महागौरी की पूजा करने के नियम और उनका अत्यंत प्रिय भोग क्या है.
मां महागौरी पूजा या दुर्गा महाअष्टमी पूजा-
चैत्र नवरात्रि में बहुत से भक्त 9 दिन का उपवास रखते हैं और कुछ सिर्फ प्रतिपदा और अष्टमी तिथि के दिन ही व्रत रखते हैं. देवीभगवत् पुराण के अनुसार, नवरात्रि के 8वें दिन की पूजा मां दुर्गा के मूल भाव की पूजा होती है. महादेव के साथ उनकी पत्नी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान होती हैं. यही कारण है कि उन्हें शिवा नाम से भी पुकारा जाता है.
मां महागौरी का स्वरूप कैसा है-
मां महागौरी का स्वरूप उज्जवल कोमल, श्वेत वर्ण, श्वेत वस्त्रधारी है. अपने भक्तों के लिए मां अन्नपूर्णा स्वरूप हैं. उनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं. देवी मां के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू है. एक हाथ अभय और एक वरमुद्रा में है. हाथ डमरू होने से ही मां को शिवा भी कहा जाता है. मां का यह स्वरूप बेहद शांत है. उन्हें संगीत-भजन अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि मां की पूजा करने से ही हर तरह के दुख नष्ट हो जाते हैं.
मां महागौरी मंत्र का प्रिय भोग-
महाअष्टमी के दिन 'या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता..' इस मंत्र से मां की पूजा करनी चाहिए. उन्हें भोग (Bhog) में नारियल और चीनी की मिठाई बनाकर चढ़ाना चाहिए. माता का प्रिय रंग सफेद है. उन्हें इसी रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. इससे जीवन खुशहाल होता है.
मां महागौरी की पूजा विधि-
महाअष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
मां का ध्यान करें और उनकी प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं.
कलश की पूजा और मां दुर्गा की आराधना करें.
मां को सफेद रंग के वस्त्र, पुष्प चढ़ाएं. रोली कुमकुम लगाएं. 
मां को मिष्ठान, पंच मेवा, नारियल, फल भोग लगाएं. उन्हें काले चने का भोग भी अवश्य लगाएं.
इस दिन कन्या पूजन होता है जिसका विशेष महत्व है. 
अब घी का दीपक और धूप जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें, महागौरी मंत्र, स्तुति करें.
अब आरती कर प्रसाद सभी को बांटें.
माता के नौ सिद्ध शक्तिपीठ-
कालीघाट मंदिर, अम्बाजी का मंदिर, हर सिद्धि माता मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, कामख्या देवी मंदिर, तारापीठ, नैना देवी मंदिर, श्रीवज्रेश्वरी देवी मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर। माता रानी के इन सिद्ध शक्तिपीठों में दर्शन कर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और देवी की कृपा प्राप्त होती है। नवरात्रि के पावन दिनों पर इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है माना जाता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती है और सुख समृद्धि व शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 

और भी

राम नवमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, धन में होगी वृद्धि

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, राम नवमी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इसके अलावा, कन्या पूजा चैत्र नवरात्रि भी इसी दिन की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इसलिए हर साल इस दिन को भगवान के जन्मदिन के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर भगवान श्री राम की पूजा की जाती है. इसके अलावा सुख-शांति पाने के लिए कुछ उपाय भी किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों से साधक के जीवन में सौभाग्य आता है। आइए जानते हैं इन अद्भुत उपायों के बारे में.
राम नवमी पर उपाय-
अगर आपके काम नहीं बनते तो रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की पूजा करते समय चंदन का तिलक लगाएं। सच्चे मन से श्री राम स्तुति का पाठ भी करें। ऐसा माना जाता है कि इससे साधक को अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
इसके अलावा आप रामनवमी पर अपनी श्रद्धा के अनुसार गरीबों को कपड़े और भोजन का दान भी कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस औषधि के सेवन से भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं।
भगवान श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु को पीले फूल बहुत प्रिय हैं। ऐसे में आपको राम नवमी के दिन भगवान को पीले फूल अर्पित करने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे साधक को जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो रामनवमी के दिन मंदिर में भगवा ध्वज दान करें और दूध में केसर मिलाकर भगवान का अभिषेक करें। विशेष वस्तुएँ भी प्रदान करें। कहा जाता है कि इस उपाय से धन लाभ होने की संभावना रहती है।
और भी

खाटू श्याम भक्तों की हर इच्छा करेंगे पूरी, करे ये उपाए

देशभर में खाटू श्याम बाबा के भक्तों की कमी नहीं हैं माना जाता है कि इनकी भक्त जीवन के कष्टों का निवारण कर सुख समृद्धि प्रदान करती है बाबा का भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर में बना हुआ है यहां हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन व पूजन के लिए आते हैं।
माना जाता है कि इस पावन स्थान पर बाबा से आराधना व भक्ति करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और बाधाओं का नाश होता है। तो ऐसे में आज हम आपको बाबा से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम बाबा को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है, ऐसा कहा जाता है कि सीकर के इस पवित्र मंदिर में बाबा के दर्शन कर भक्तों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है साथ ही मनुष्य के जीवन की समस्याओं का भी अंत हो जाता है। यहां पर बाबा के दर्शन व पूजन के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं और अपनी अरदास लगाते हैं मनोकामना पूर्ति और बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए उनके भक्त बाबा को कई तरह की चीजें अर्पित करते हैं जिसमें कोई भक्त उन्हें इत्र अर्पित करता है तो कुछ लोग बाबा को झंड़ा चढ़ाते हैं।
लेकिन खाटू श्याम बाबा को सबसे अधिक प्रिय एक फूल है जो बहुत ही कम भक्तों को पता है माना जाता है कि इस पुष्प को अर्पित करने मात्र से ही बाबा प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामनाओं को शीघ्र पूरा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा को गुलाब का पुष्प अधिक प्रिय है ऐसे में आप जब भी बाबा के दर्शन को जाएं तो श्याम जी को गुलाब जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से सौभाग्य के साथ साथ मनोकामनाएं भी पूरी हो जाएंगी।
और भी

अयोध्या राम मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी राम नवमी

  • राम लला को 56 प्रकार का भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा
अयोध्या (एएनआई)। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन और राम नवमी के अवसर से पहले अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य उत्सव के लिए तैयार हो गया है। राम लला को 56 प्रकार का भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा. एएनआई से बात करते हुए, राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि उत्सव की सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित की जा रही हैं और राम नवमी का अवसर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। "...सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा की जा रही हैं। ट्रस्ट सजावट का प्रबंधन भी कर रहा है। रामनवमी बड़े उत्साह से मनाई जाएगी।" मुख्य पुजारी ने भी समारोह को विशेष बताया क्योंकि यह 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद पहली बार हो रहा है।
इस मौके पर दोपहर 12:16 बजे पांच मिनट के लिए भगवान राम का सूर्य अभिषेक भी किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, '' राम नवमी पर दोपहर 12:16 बजे करीब 5 मिनट तक सूर्य की किरणें भगवान रामलला के माथे पर पड़ेंगी, जिसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वैज्ञानिक इन पलों को प्रदर्शित करने के लिए काम कर रहे हैं.'' पूर्ण भव्यता।" भगवान राम लला का जन्म उत्सव रामनवमी दोपहर में मनाई जाएगी और भगवान को विभिन्न प्रकार के प्रसाद चढ़ाए जाएंगे। आज भक्तों द्वारा 56 प्रकार का भोग प्रसाद लगाया गया है जो बुधवार को दोपहर में भगवान को अर्पित किया जाएगा।
उत्सव से पहले, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रबंधन की देखभाल के लिए गठित ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने उत्सव के दौरान आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि राम नवमी के दिन , ब्रह्म मुहूर्त के दौरान सुबह 3:30 बजे से भक्तों के लिए कतार लगाने की व्यवस्था की जाएगी। ट्रस्ट ने दर्शन की अवधि भी 19 घंटे तक बढ़ा दी है, जो मंगला आरती से शुरू होकर रात 11:00 बजे तक जारी रहेगी। चार भोग अर्पण के दौरान सिर्फ पांच मिनट के लिए पट बंद रहेगा. पूरे अयोध्या में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन पर उत्सव का प्रसारण किया जाएगा । ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण होगा, ट्रस्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा। (एएनआई)
और भी

चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

  • रायपुर के माता मंदिरों में हवन कार्यक्रम जारी
रायपुर। चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध माता मंदिरों में सुबह से ही हवन और पूजन का माहौल है। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दर्शन का ये कार्यक्रम रात तक चलेगा। पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में मत्रोच्चार के साथ हवन होगा। इसके अलावा आकाशवाणी के पास काली माता, भनपुरी के पास बंजारी माता मंदिर समेत शहर के दूसरे मंदिरों में हवन का कार्यक्रम किया जाएगा।
चैत्र नवरात्र में अष्टमी से नवमी तक शहर के अगल अगल मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है। हवन सम्पन्न होने के बाद लोगो को प्रसाद वितरण किया जाएगा। वही बुधवार को राम नवमी के मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। शहर के अगल अगल मोहल्लो से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसी तरह शहर के प्राचीन कंकाली मंदिर में माता की विशेष पूजा-अर्चना का क्रम देर रात तक जारी रहा। सप्तमी तिथि पर ही सत्ती बाजार स्थित अंबे मंदिर में माता की महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हाथों में ज्योत की थाल लेकर शामिल हुए।
और भी

अष्टमी 16 और नवमी 17 अप्रैल को, ऐसे करें हवन

  • जानिए...विधि और हवन सामग्री लिस्ट
चैत्र नवरात्र का त्योहार लोग अधिक धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 09 अप्रैल से हुई है और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। नवरात्र के नौ दिन दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग के रूपों की पूजा और व्रत किया जाता है। इसके बाद अष्टमी और नवमी तिथि पर नौ कन्या का पूजन करने की परंपरा है। इस पूजन को कंजक पूजन के नाम से जाना जाता है। कन्या पूजन के दौरान हवन भी किया जाता है। इस बार अष्टमी 16 अप्रैल को और नवमी 17 अप्रैल को है। मान्यता है कि अष्टमी और नवमी तिथि पर सही प्रकार से हवन करने से साधक को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अष्टमी और नवमी पर हवन करने की विधि के बारे में।
अष्टमी और नवमी हवन विधि-
अष्टमी या नवमी तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में उठें और मां दुर्गा का ध्यान करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब हवन कुंड बनाएं या आप मार्किट से बना हुआ हवन कुंड भी ला सकते हैं। देशी घी का दीपक और धूप जलाएं। कुंड पर स्वास्तिक बनाकर विधिपूर्वक मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करें। इसके बाद हवन कुंड में आम की लकड़ी से अग्नि जलाएं और अग्नि में सामग्री, शहद समेत आदि चीजों की मंत्रों के जाप के साथ की आहुति दें। इसके बाद जीवन में सुख और शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करें।
हवन सामग्री-
हवन के लिए आपको एक गोला या सूखा नारियल, मुलैठी की जड़, कलावा, एक हवन कुंड, लाल रंग का कपड़ा, अश्वगंधा, ब्राह्मी और सूखी लकड़ियां, चंदन की लकड़ी, बेल, नीम, पीपल का तना, आम की लकड़ी, छाल, गूलर की छाल, पलाश शामिल हैं। इनके अतिरिक्त काला तिल, कपूर, चावल, गाय का घी, लौंग, लोभान, इलायची, गुग्गल, जौ और शक्कर।
इन मंत्रों के साथ दें आहुति-
ऊं आग्नेय नम: स्वाहा
ऊं गणेशाय नम: स्वाहा
ऊं गौरियाय नम: स्वाहा
ऊं नवग्रहाय नम: स्वाहा
ऊं दुर्गाय नम: स्वाहा
ऊं महाकालिकाय नम: स्वाहा
ऊं हनुमते नम: स्वाहा
ऊं भैरवाय नम: स्वाहा
ऊं कुल देवताय नम: स्वाहा
ऊं न देवताय नम: स्वाहा
ऊं ब्रह्माय नम: स्वाहा
ऊं विष्णुवे नम: स्वाहा
ऊं शिवाय नम: स्वाहा
ऊं जयंती मंगलाकाली, भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा
स्वधा नमस्तुति स्वाहा।
ऊं ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च: गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु स्वाहा।
ऊं गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवा महेश्वर: गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: स्वाहा।
ऊं शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे, सर्व स्थार्ति हरे देवि नारायणी नमस्तुते।
और भी

माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की अलौकिक दर्शन से दूर होंगे दुख-दर्द

आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है जो कि मां कालरात्रि की पूजा आराधना को समर्पित है इस दिन भक्त देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से देवी की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
ऐसे में अगर आप भी अपने दुख दर्द को दूर कर माता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज वीडियो में करें मां कालरात्रि के दर्शन और कामेंट कर जय कालरात्रि लिखें। ऐसा करने से माता की कृपा शीघ्र प्राप्त होगी इसके साथ ही आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा ता रहे हैं मां कालरात्रि से जुड़ी अन्य जानकारी।
कैसा है देवी का स्वरूप-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि नकारात्मकताओं को हरने वाली देवी है इनका स्वरूप बेहद डरवाना है। मां कालरात्रि का रंग अंधेरी रात के समान गहरा है माता खुले बाल, गले की मुंड माला उनके स्वरूप को और भी उग्र बनाता है मां कालरात्रि गधे पर सवारी करती है इनकी सवारी गधा माना गया है। जो भक्त नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करता है और व्रत रखता है देवी उनकी सुरक्षा करती हैं और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
आपको बता दें कि मां कालरात्रि को नीला रंग बेहद ही प्रिय है ऐसे में आज उनकी पूजा के दौरान देवी को नीले रंग के पुष्प ही अर्पित करें आप माता रानी को ऑर्किड पुष्प भी चढ़ा सकते हैं इसके अलावा देवी को गुड़ बेहद प्रिय है ऐसे में आप आज माता को गुड़ का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होकर कृपा करती है और जीवन की नकारात्मकताओं का नाश कर देती हैं।
और भी