धान का कटोरा

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे रायपुर

झूठा सच @ रायपुर :- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज सुबह रायपुर पहुंचे. उन्होंने वीआईपी गेस्ट हाउस पहुना में पत्रकारों से बातचीत की. कोयले के संकट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कहा कि इसकी चिंता सरकार और कोल मंत्रालय कर रही है, कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती है जिसे जरूरतों के आधार पर पूरा करते है, कोशिश है कि सेक्टर को और बढ़ाए. वहीं सीएम भूपेश के बयान पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था रखने वाले बड़े उत्साह से कार्यक्रम मनाते है और इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न करें तो समस्याएं आती है, सरकार को चाहिए कि कैसे रास्ता निकाले, स्थिति ठीक नहीं है, शांति के साथ मामले को निपटाना चाहिए | 

और भी

ऑनलाइन क्लास बंद किये जाने पर होगी कार्रवाई

  • निजी स्कूलों को दिए सक्त कार्रवाई का निर्देश 

झूठा सच @ रायपुर:-  निजी स्कूलों के लिए नई गाइड लाइन जारी हो चुकी है. ऑफलाइन कक्षा के लिए किसी भी पालक और विद्यार्थी पर दवाब नहीं बनाया जा सकता. साथ ही निजी स्कूल अगर ऑनलाइन कक्षा बंद करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है. ऑफलाइन क्लासेस के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं, सरकारी हो या प्राइवेट पहले ही स्कूल खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. लेकिन रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर अब सवाल उठने लगे हैं. शिक्षा अधिकारी के आदेश पर निजी स्कूलों ने सवाल उठाएं हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश कहीं पर भी नहीं है. आदेश में यह था कि 50त्न उपस्थिति के साथ ऑफ़लाइन कक्षा ली जाए. 50त्न विद्यार्थी ही कक्षाएं अटेंड कर सकते हैं. बाकी 50त्न विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है.

निजी स्कूलों के तुगलकी फऱमान पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट तौर पर हिदायत दी है कि अगर निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षा बंद करते हैं. तो उन्हें भारी पड़ सकता है उन पर कार्रवाई की जा सकती है.शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है. उसी के आधार पर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. इस आदेश का पालन प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों को करना होगा. स्कूलों में ऑफ़लाइन कक्षा लेने के लिए अनुमति दी गई है. जिसमें 50त्न विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे और बाक़ी विद्यार्थियों को अल्टरनेट बुलाया जाएगा. जिस दिन जो विद्यार्थी 50त्न के दायरे से बाहर रहेंगे उन्हें ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई की व्यवस्था करने की आदेश है.

स्कूल संचालन की गाइडलाइन की बात करें तो फि़लहाल स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. तो वहीं पालकों ने रायपुर में ऑफ़लाइन कक्षा के लिए जारी आदेश का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑफ़लाइन कक्षा का आदेश में जि़क्र किया गया है. लेकिन ऑनलाइन कक्षा के लिए आदेश में कहीं भी जि़क्र नहीं है जबकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में ऑनलाइन कक्षा के द्वारा शिक्षा पहुँचाने के आदेश पहले ही जारी हो चुका है।

कोरोना महामारी के चलते पिछले 17 महीनों से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी। लेकिन कोरोना के प्रभाव कम होते ही छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को ऑफलाइन संचालन की अनुमति दे दी गई है। लेकिन निजी स्कूलों में अबतक ऑनलाइन ही पढ़ाई के जा रही है। इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों के ऑफलाइन संचालन के निर्देश दिए गए हैं। रायपुर जिला शिक्षा आधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने बताया कि 2 अगस्त से शासकीय विद्यालयों का ऑफलाइन संचालन किया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई हो रही है। लेकिन अधिकांश निजी स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इस संबंध में पालकों से जानकारी मिली है। इसलिए निजी स्कूल भी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
 
और भी

आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार

झूठा सच @  रायपुर : - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर 11.45 बजे दुर्ग जिले के नंदनी नगर के दशहरा मैदान पहुचेंगे। वे वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे अहिवारा स्थित अपने निवास पहुचेंगे। मंत्री गुरु रुद्रकुमार वहां से दोपहर 1.20 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

और भी

दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12.40 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1 बजे पाटन विकासखंड के ग्राम बेल्हारी पहुुंचेंगे और वहां साहू समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे और नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री बेल्हारी से प्रस्थान कर दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम जामगांव-एम पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ हर्बल के केन्द्रीय प्रसंस्करण केन्द्र और आयुर्वेदिक औषधि इकाई के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे जामगांव-एम से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।  
और भी

राज्यपाल अनुसुईया उइके वरघोड़ा शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह में होंगी शामिल

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके आज को दुर्ग जिले के अहिवारा में वरघोड़ा शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। उइके सुबह 10:10 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से रवाना होंगी और सुबह 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अहिवारा पहुंचेगी। वे वहां से सुबह 11:25 बजे रवाना होंगी और सुबह 11:30 बजे दशहरा मैदान, नंदनी नगर, अहिवारा पहुंचेंगी और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
 
और भी

सीएम् भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में फंसे छग के पर्यटकों की सकुशल वापसी का प्रबंध करने के दिए निर्देश

झूठा सच @ रायपुर :- उत्तराखंड में फ़ंसे भिलाई के निवासियों की सकुशल वापसी के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के निवासियों की उत्तराखंड में भारी बारिश में फ़ंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है । उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को निर्देशित किया है कि वे उनकी सुरक्षित वापसी के लिये उत्तराखंड प्रशासन के सम्पर्क में रहे।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग कलेक्टर डॉ. एसएन भूरे ने नैनीताल के कलेक्टर से बात कर सभी को एक स्कूल में शिफ्ट कराया है। अब सभी सुरक्षित स्थान पर हैं। कलेक्टर ने नैनीताल प्रशासन से आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी बात की है। बारिश थमने के बाद उनकी वापसी के लिए पहल की जाएगी। कलेक्टर की पहल के बाद भिलाई में परिजनों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि एयरोबिक्स क्लास में टूर प्रोग्राम बनने के बाद भिलाई से 14 अक्टूबर को 44 महिलाएं, 7 पुरुष और चार बच्चों समेत 55 लोग उत्तराखंड के लिए निकले थे। वे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे और 15 अक्टूबर को नैनीताल गए। वहां से कसौली घूमने के लिए गए थे, लेकिन वापसी के दौरान कैंची धाम के पास तेज बारिश में फंस गए।
और भी

कवर्धा जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का दिया आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर: - कवर्धा जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब शहर में दुकानें सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। हालांकि शहर की सीमाएं अभी भी सील रहेंगी। वहीं, प्रशासन ने 5 किमी के दायरे में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। इस संबंध में जिला कलेक्टर रमेश शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।

वहीं, दूसरी ओर कवर्धा में दो पक्षों में विवाद मामले में आरोपी दुर्गेश देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने रायपुर के माना इलाके से गिरफ्तार किया है। दुर्गेश को रायपुर पुलिस ने कवर्धा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि कवर्धा में दो पक्षों में विवाद के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं, शहर की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया था। लेकिन हालात सुधरने के साथ ही प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दे दी है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का करेगें शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की जा रही है। श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा।


 
और भी

बीजापुर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ 20 अक्टूबर को

झूठा सच @ रायपुर / बीजापुर:-  बीजापुर जिले के नागरिकों को अब सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध होगी ।माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम नागरिकों को सस्ते दामों पर दवा उपलब्ध कराने "मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना" छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की जा रही है।जिसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।बीजापुर नगरपालिका के सीएमओ  पवन मेरिया ने बताया कि कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिला अस्पताल के समीप मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20अक्टूबर दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

और भी

मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण

  • विद्यालय के बच्चों से हुए रूबरू: पढ़ाई-लिखाई और मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में गरीब और प्रतिभावान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए राज्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औरसचिन राव ने आज यहां राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित शहीद स्मारक विद्यालय में बनाए गए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने इस दौरान बच्चों से विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई और उन्हें मिल रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

राज्य के जिला और विकासखण्ड मुख्यालय में लगभग 171 अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। इन स्कूलों में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास, लायब्रेरी और लैब के साथ-साथ खेल सुविधाएं भी विकसित की गई है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शहीद स्मारक फाफाडीह रायपुर में इन सुविधाओं के अलावा विद्यालय में गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कॉमर्स, कला, कम्प्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक साधन से संबंधित पेंटिंग से दीवारों को सजाया गया है, जिससे स्कूल में बच्चों की जिज्ञासा और उत्सुकता को दिशा मिल सके। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एज़ाज़ ढेबर, विधायक  देवेंद्र यादव और कुलदीप जुनेजा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, विशेष सचिव कृषि डॉ एस. भारतीदासन, कलेक्टर रायपुर  सौरभ कुमार, नगर निगम रायपुर के आयुक्त  प्रभात मलिक, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मयंक चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

 

और भी

24 अक्टूबर को ई-मेगा कैंप में समस्याओं का होगा समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं का भी देंगे लाभ

  • मेगा कैंप में स्टॉल लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद:- महासमुंद ज़िले में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ई-मेगा कैंप का आयोजन रविवार 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। कैंप के आयोजन के लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 15 सदस्यी जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही न्याय एप में शिकायत पेटी के माध्यम से सालसा को भेजेंगे। सदस्यों द्वारा मेगा कैंप के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में लोगों को जानकारी साझा की जाएगी। लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में अवगत करायेंगे  

कलेक्टर ने ई-मेगा कैंप में शामिल होने वाले सदस्यों को विभागवार जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्व विभाग द्वारा जाति, निवास, राजस्व संबंधी मामले, आरबीसी के प्रकरण लंबित प्रकरण आदि के लिए निराकरण कैंप का आयोजन करेंगे। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को देंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीड़ित को क्षतिपूर्ति राशि बांटी जागी। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र दुर्घटना बीमा योजना, छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। समाज कल्याण विभाग दिव्यांग एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण, पेंशन वितरण, उनकी पात्रता अनुसार पेंशन आदि का वितरण करेंगे। आयोजन में कोविड गाइड लाइन का पालन एवं सामाजिक दूरी/फ़िज़िकल डिस्टेन्स सहित मास्क अनिवार्य होगा ।

समिति के सदस्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही न्याय एप में शिकायत पेटी के माध्यम से सालसा को भेजेंगे। सदस्यों द्वारा मेगा कैंप के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में लोगों को जानकारी साझा की जाएगी। समिति द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव से सतत समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा गया है।


 
 

 

और भी

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22-किसानों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में होगा : जांजगीर-चांपा कलेक्टर

झूठा सच @ रायपुर :- खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में किया जाएगा । कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नवीन पंजीयन हेतु आवेदन का सत्यापन, परीक्षण हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी को अधिकृत किया है। वारिसान पंजीयन पोर्टल में दर्शित प्रक्रिया के अनुसार तहसीलदार द्वारा कृषकों से प्राप्त आवेदनों का 15 दिवस के अंदर पंजीयन किया जाएगा ।

नवीन पंजीयन हेतु कृषक द्वारा ऋण पुस्तिका ,बी1 ,आधार नंबर,पासबुक की छायाप्रति का परीक्षण ,सत्यापन संबंधित ग्रामीण विस्तारअधिकारी,ग्रामीण उद्यानकी विस्तार अधिकारी के पास जमा कराना होगा ।खरीफ वर्ष 2020-21 के पंजीकृत कृषकों का डेटा कैरी फारवर्ड होकर एकीकृत किसान पोर्टल में आ जायेगा। उन्हें नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है। संस्थागत,रेगहा,बटाईदार ,लीज ,डुबान क्षेत्र के कृषकों का पंजीयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत होगा । इसके लिए पोर्टल में लिंक अलग से दिया जाएगा । पंजीकृत किसानों के डेटा बेस को खरीफ वर्ष 2021 -22 में उपयोग करने के लिए कैरी फारवर्ड किया गया है। 

कृषक यदि रकबा में संशोधन नही करना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। किन्तु किसी कारण से रकबा संशोधन कराना चाहते है तो निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर संशोधन करवा सकते है ।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी को कृषक के आवेदन संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में कृषक से आवेदन प्राप्त करने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।नवीन पंजीयन हेतु किसान आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पास जमा कर पावती प्राप्त कर सकेगा। किसान के आवेदन अनुसार (एकीकृत किसान पोर्टल ) ग्रामीण विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापन ,परीक्षण पश्चात सहकारी समिति द्वारा पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने नया रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम का निरीक्षण किया

झूठा सच @ रायपुर :-  आजादी के 75वें वर्ष में आजादी की लड़ाई के मूल्यों, सिद्धांतों, आदर्शों तथा महात्मा गांधी की ग्राम-स्वराज की संकल्पना को अक्षुण्ण रखने के लिए नवा-रायपुर में भी वर्धा की तर्ज पर सेवा-ग्राम की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां नया रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम के लिए चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सेवा ग्राम के लिए नवा-रायपुर 76.5 एकड़ की जमीन चिन्हांकित की गई है। यह स्थान नया रायपुर के लेयर वन से लगा हुआ है। इस स्थल में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में दो नहर भी है। शेष 75 एकड़ भूमि में सेवा ग्राम बसाया जाएगा। सेवा ग्राम को इस ढंग से विकसित किया जाएगा कि वहां छत्तीसगढ़ की परंपरागत ग्रामीण भवन शैली की झलक दिखें। निर्माण कार्यों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध निर्माण सामग्री का उपयोग होगा। आश्रम के अंदर की सड़के भी ग्रामीण परिवेश के अनुरूप होंगी। सेवा ग्राम तक पूरा क्षेत्र हरियाली से भरपूर रहेगा। आश्रम का पूरा वातावरण आत्मिक शांति प्रदान करेगा।

सेवा ग्राम में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आत्मनिर्भर-ग्राम की कल्पना को साकार करने के लिए सभी प्रकार के कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था का प्रावधान भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सेवा ग्राम की स्थापना के लिए 02 अक्टूबर 2021 से पहले इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस परियोजना के पीछे महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित सेवाग्राम है, जिसकी स्थापना वर्ष 1936 में महात्मा गांधी और उनकी सहधर्मिणी कस्तूरबा के निवास के रूप की गई थी, ताकि वहां से वे मध्य भारत में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व कर सकें। वर्धा का यह संस्थान महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप ग्रामीण भारत के पुननिर्माण का केंद्र भी था। गांधीजी का मानना था कि भारत की स्थितियों में स्थायी रूप से सुधार के लिए ग्राम-सुधार ही एकमात्र विकल्प है।

अब 21वीं सदी में महात्मा गांधी के उन्हीं सपनों के अनुरूप ग्राम-सुधार के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नवा-रायपुर में सेवा-ग्राम की स्थापना की जा रही है। इस सेवा-ग्राम का निर्माण मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा। यह परियोजना गांधी-दर्शन को याद रखने और सीखने की प्रेरणा देगी। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन की यादों और राष्ट्रीय इतिहास को भी इसके माध्यम से जीवंत रखा जा सकेगा।

रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम में गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला और शिल्प के केंद्र विकसित किए जाएंगे, जहां अतिथि विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही वहां वृद्धाश्रम तथा वंचितों के लिए स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य पर्यटन के अवसरों को बढ़ा देकर, छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को प्रोत्साहन देकर, बुजुर्गों को दूसरा-घर देकर और वैचारिक आदान-प्रदान के लिए छत्तीसगढ़ में एक विश्वस्तरीय व्यवस्था का निर्माण करके स्थानीय लोगों का सशक्तिकरण करना है। सेवा-ग्राम में प्रस्तावित विजिटर्स सेंटर सीखने, निर्वाह करने और गांधी के सिद्धांतों का स्मरण करने का केंद्र जगह होगा। 

छत्तीसगढ़ अपनी विशिष्ट कला और शिल्प के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायगढ़ और अन्य जिलों में बेल मेटल, लौह, टेराकोटा, पत्थर, कपड़े और बांस का उपयोग करके विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है। सेवाग्राम एक ऐसा स्थान होगा जहां आगंतुक स्थानीय कला और शिल्प, स्थानीय व्यंजनों को बारे में जान सकेंगे। अपनी जानकारियों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे। सेवा ग्राम में एक ओपन थियेटर भी होगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
और भी

कानून व्यवस्था को सुधारने एसपी ने दी सख्त हिदयात

 झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं कड़े लहजे में हिदायत देते हुए प्रभारियों को कहा कि अवैध कारोबार होने पर संबंधित प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम और आपराधिक मामलों के निराकरण तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शत-प्रतिशत गांव व साप्ताहिक बाजारों में चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की जाए, थाना-चौकी आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या सुनकर निष्पक्षता से जांच की जाए। क्षेत्र में तीसरी ऑख की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जन सहयोग से क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने तथा आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटना को रोकने कराए सुरक्षात्मक उपाए।

अपराध सभा बैठक में पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं के मामलों की जानकारी ली और प्रभारियों को को कहा कि अपराधिक मामलों की जांच, निराकरण, कानून व्यवस्था ड्यूटी के अलावे सड़क दुर्घटना को रोकना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार से कम किया जा सकता है उसके लिए कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही करने कहा। ओव्हर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों पर स्पीड रडार गन के जरिए कार्यवाही करने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय में ले जाने पर रिस्पांश टाईम में उन्हें समुचित प्राथमिक उपचार दिलाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाई जा सके। ओव्हर लोड वाहनों पर कार्यवाही के लिए जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप को निर्देशित किया

इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए 2 आरक्षक।

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महत्वपूर्ण सूचना संकलन कर कई एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय रहने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक विकास पटेल व चौकी बसदेई में पदस्थ आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया तथा पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही भवन के मरम्मत व शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य को लेकर एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।
और भी

सीएम भूपेश बघेल पहुंचे पारागांव

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरंग के पारागांव पहुंचे है। जानकारी के अनुसार पारागांव के गौठान स्व सहायता महिला समूह से चर्चा कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी के रणनीति सलाहकार सचिन राव, मंत्री रविंद्र चौबे, अकबर और शिव कुमार डहरिया मौजूद है।

 
और भी

अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव पहुंचे रायपुर

झूठा सच @ रायपुर :- अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव रायपुर पहुंचे है. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने उनका स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक सचिन राव वर्धा के तर्ज़ पर बन रहे सेवाग्राम आश्रम के स्थल देखने नया रायपुर के लिए रवाना हुए है | 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, और प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
 
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को ईद-मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर उन्होंने अमन-शान्ति और लोगों की खुशहाली की कामना की है।

सभी प्रदेशवासियों को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद।

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर अमन-शान्ति और सबकी खुशहाली की कामना करता हूँ।

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 19, 2021

 

 

और भी