धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल AICC मुख्यालय के लिए हुए रवाना

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन से AICC मुख्यालय के लिए रवाना हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक वहां कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाक़ात। बता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता की कमान को लेकर चल रही अंदरूनी रस्साकशी में हस्तक्षेप करते हुए पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और सिंहदेव की हुई लंबी बैठक में सूबे के दोनों दिग्गजों के आपसी खींचतान पर लंबी चर्चा हुई। 

दरअसल पिछले महीने विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया था। इन आरोपों से सिंहदेव इतने दुखी हुए थे कि उन्होंने आरोपों के संबंध में सरकार की ओर से सफाई आए बिना विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। बाद में बृहस्पत सिंह ने आरोपों के लिए सदन में माफी मांगी। सरकार की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- सिंहदेव पर लगाए गए आरोप निराधार थे। उसके बाद ही सिंहदेव वापस लौटे। उसके बाद सिंहदेव दिल्ली जाकर अपनी बात रख आए थे। इसके बाद ही राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को बुलाकर आमने-सामने बात करने का फैसला किया।
और भी

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

रायपुर : -​​​​​​​ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी रायपुर के मौदहापारा के सुभाष नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड-36 में पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित हुआ है। इस भवन के लिए विधायक  कुलदीप जुनेजा ने विधायक निधि से राशि दी है। इस अवसर पर मंत्री अकबर ने वार्डवासियों को बधाई देते कहा कि राज्य सरकार जनसुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से वार्ड वासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन में सहूलियत होगी। इस अवसर छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे,एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, वार्ड-36 के पार्षद अनवर हुसैन, पार्षदहरदीप सिंह (बंटी) होरा, नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, जोन आयुक्त विनय मिश्रा,पूर्व पार्षद अनीश अहमद,कबीर अहमद,फिरोज अली, शाहिद अली वहीद भाई, कपिल बाग,मनीष निहाल, दिनेश बाघ, सनी बाघ, शीलू टांडी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
और भी

छत्तीसगढ़: शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र पाए गए 929 अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी

रायपुर:-  शिक्षा संभाग बिलासपुर में विभिन्न विषयों के विभिन्न संवर्गाें में शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र पाए गए 929 अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी माध्यम के लिए 04 पद अंग्रेजी, 18 पद कला और 24 पद विज्ञान विषय तथा हिन्दी माध्यम के लिए अंग्रेजी विषय के ई संवर्ग हेतु 217 पद एवं टी.संवर्ग हेतु 89 पदों के लिए चयनित शिक्षकों का पदांकन आदेश जारी किया गया है। इसी तरह हिन्दी माध्यम जीव विज्ञान विषय के ई संवर्ग हेतु 136 पद एवं टी संवर्ग हेतु 78 पद, गणित ई संवर्ग हेतु 125 पद एवं टी. संवर्ग हेतु 98 पद एवं व्यायाम शिक्षक ई संवर्ग हेतु 107 पद एवं टी. संवर्ग हेतु 33 पद के लिए पात्र अभ्यर्थियों का पदाकंन आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजे जा रहे हैं। पदांकित शाला की सूची कार्यालय के वेबसाईट https://jdeducationbsp.webs.com एवं स्कूल शिक्षा की वेबसाईट www.eduportal.cg.nic.in में देखी जा सकती है। नियुक्ति आदेश किसी अभ्यर्थी को समय से नहीं मिलता है तो कार्यालय में पात्रता पत्र दिखाकर आदेश प्राप्त कर सकते है।

और भी

राज्यपाल से अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का किया आग्रह

रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज कान्फेडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली के महासचिव रणबीर सिंह ने भेंट की और राज्य में सेवारत एवं सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड गठन किए जाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोर्ड के गठन से अर्धसैनिक बलों तथा उनके परिजनों के पुनर्वास तथा पेंशन संबंधी सुविधाओं का लाभ आदि में सहायता मिलेगी तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बच्चों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आतंकी नक्सली तथा अन्य हमलों में शहीदों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 1 करोड़ रूपए तक बढ़ाई जाए। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा सेना की तर्ज पर अर्धसैनिक बल के जवानों को एक्स-सर्विसमैन का दर्जा देने के आदेश को छत्तीसगढ़ में लागू करने का आग्रह किया, जिससे उन्हें पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

और भी

छात्र को स्कूल में घुसकर गोदा चाकू ,इलाज के दौरान हुई मौत

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :-  रायगढ़ में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। स्कूली छात्र को स्कूल में चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक छात्र 9वीं का स्टूडेंट था और आज क्लास में पढ़ाई करने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक स्कूल में घुसा और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद तत्काल छात्र को अस्पताल लेजाया गया। इलाज के दौरान छात्र को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना रामभाठा इलाके के कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल की है। मृतक छात्र की उम्र 13 थी। 

बताया जा रहा हैं छात्र आज स्कूल पहुंचा था, तभी बाहर से दो युवक स्कूल कैंपस में घुस आये। इस दौरान दोनों युवकों में एक युवक छात्र कैलाश के साथ विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर छात्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में छात्र लहुलूहान हालत में जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। फिलहाल हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। इधर घटना के बाद छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस मामले में रायगढ़ एडिशनएसपी ने एनपीजी को बताया कि, आरोपी युवक की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

 

और भी

लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र में यू.पी.एस.सी., सी.जी.पी.एस.सी एवं व्यापम के तैयारी हेतु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा कल

दंतेवाड़ा : - लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दंतेवाड़ा द्वारा 02 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक चयन परीक्षा हेतु आवेदन स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातक के छात्र छात्राओं से ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से मंगाए गए। जिसमें कुल 1115 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसके निरंतर पूर्व निर्धारित चयन परीक्षा जो कि 25 अगस्त 2021 को समय सुबह 10%30 से दोपहर 1.00 बजे रखी गयी है, होनी है परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से छात्र दिए गए लिंक www.ignitedmindsias.com/chhattisgarh पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं, असुविधा की स्थिति में दिए गए नंबर 9752388303 पर फाट्सएप कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में समय से पूर्व पहुंचे।

और भी

प्राकृतिक आपदा में मृत तीन व्यक्तियों के परिजनों को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

रायपुर :- राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले अंतर्गत प्राकृतिक आपदा में मृत तीन व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर किया गया है। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने अलग-अलग प्रकरणों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें मगरलोड तहसील के ग्राम मड़ेली निवासी संतराम कमार की मृत्यु होने पर उनकी माता रामबाई को, नगरी तहसील के ग्राम आमगांव के  जगदेव मरकाम की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी ज्योति मरकाम को तथा ग्राम मुकुंदपुर घोटुपारा के  सौरभ मरकाम की मृत्यु होने पर उनके पिता सोमदेव मरकाम को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

और भी

आईआईटी और मेडिकल के लिए रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग प्रारंभ

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग की सुविधा हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिन-एडू संस्थान द्वारा संचालित आईआईटी-मेडिकल जोन (कोचिंग सेंटर) का आज यहां सिविल लाइन में शुभारंभ किया।  शुभारंभ अवसर पर महापौर रायपुर एजाज ढेबर, रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड, कोचिंग सेंटर के संचालक प्रशांत शर्मा, गगन वोरा,प्रमोद सिंह राणा, हिमांशु शर्मा सहित विद्यार्थी भी उपस्थित थे। 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग शुरू होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आईआईटी-मेडिकल जोन द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए डिजिटल क्लासरूम के  माध्यम से  कम खर्च पर कोचिंग उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग इंट्रेन्स एक्जाम की कोचिंग देने वाले देश के एक्सपर्ट टीचर बच्चों को कोचिंग देंगे। डॉ. टेकाम ने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बेहतर शिक्षा ग्रहण करें। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी तेजी से शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ी है। शिक्षा व्यवस्था दिनों-दिन बेहतर होते जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का समय है। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिभागी बच्चों को इस तरह तैयार किया जाए कि वह राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल कर सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि रायपुर में इस कोचिंग संस्थान के शुरू होने से छत्तीसगढ़ से आईआईटी-मेडिकल में प्रवेश के लिए सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होगा। 

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की भी ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोचिंग सेंटर प्रारंभ होने से यहां के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ के बच्चों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा, इससे धन और समय की बचत होगी। रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने कहा कि यह हाईटेक कोचिंग संस्थान राजधानी रायपुर के साथ देश के 16 स्थानों पर संचालित होगी। विद्यार्थियों को यहां ऑनलाईन और आफलाईन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। क्लासरूम में डिजीटल बोर्ड पर पढ़ाई जाने वाली पाठ्य सामग्री को इस संस्थान के देश भर में संचालित क्लासरूम में छात्र देख  और सुन सकेंगे। इसके अलावा किसी भी क्लासरूम में छात्र द्वारा पूछे गए प्रश्न को विद्यार्थी सुनकर अपने डाउट को क्लीयर कर सकेंगे। कार्यक्रम को कोचिंग संस्थान के प्रशांत शर्मा ने भी संबोधित किया।

 

और भी

कल नवा रायपुर में जल संसाधन विभाग की होगी समीक्षा बैठक

रायपुर:-  कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शिवनाथ भवन सेक्टर-19 अटल नगर नवा रायपुर के सभाकक्ष में होगी। बैठक में सभी मुख्य अभियंतों और अधीक्षण अभियंताओं को अपने-अपने इलाके की लिफ्ट एरिगेशन योजना, सिंचित क्षेत्र को दोगुना करने के संबंध में पुरानी एवं नवीन सिंचाई परियोनाओं के तहत संचालित कार्य की अद्यतन स्थिति के साथ ही सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर जिले की बजट में शामिल योजनाओं के डीपीआर की जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
और भी

आज से शिशु संरक्षण माह का आयोजन 28 सितम्बर तक

रायपुर:- छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिशु संरक्षण माह का आयोजन आज से 28 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि अथवा स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि जिले के ग्राम, मजरा, टोला, स्लम, झुग्गी बस्ती आदि स्थानों को चिन्हांकित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण के साथ गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली, जरूरी स्वास्थ्य परामर्श दिया जायेगा, साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने की सलाह दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, त्वचा का रुखापन, रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी हो जाती है। विटामिन ए बच्चों में बार-बार होने वाले डायरिया से भी बचाता है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बिरेन्द्र साहू ने बताया कि जिला के चारों ब्लॉक एवं धमतरी शहर में कुल 54 हजार 230 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी तथा यह कार्य लगभग 5 हजार गर्भवती माताओं की जांच, टीका, स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म कार्ययोजना के तहत निर्धारित तिथि अनुसार गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्र या पंचायत भवन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 1100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1 हजार 795 मितानिनें सहयोग करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य को अपील की है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान अपने व आसपास के बच्चों को स्थल तक ले जाने में सहयोग व प्रेरित करें।
और भी

बैठक ख़त्म के बाद पीएल पुनिया बोले- ढ़ाई-ढ़ाई साल पर कोई चर्चा ही नहीं, सिर्फ छत्तीसगढ़ के विकास पर हुई बात

नई-दिल्ली:-  राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी पीएल पुनिया बाहर निकल गए है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के साथ 3 घंटे तक बैठक चली। बाहर निकलकर सीएम बघेल बोले - छत्तीसगढ़ की अलग-अलग योजनाओं पर राहुल जी से बात हुई है। वही सूत्रों ने बताया सीएम बदले जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.



बैठक खत्म होने के बाद बाहर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. मीडिया ने ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले पर जब सवाल पूछा, तो जवाब में पुनिया ने दो टूक कहा कि, ऐसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई है. राज्य के पांचों संभागों के हालातों पर चर्चा की गई. आने वाले चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर भी रायशुमारी की गई है. टीएस सिंहदेव बोले - छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा हुई है  
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ बाहर निकले। राहुल गांधी के साथ 3 घंटे चली बैठक खत्म। सीएम बघेल बाहर निकलकर बोले छत्तीसगढ़ की अलग-अलग योजनाओं पर राहुल जी से बात हुई है। pic.twitter.com/ztXflLSUor
 

 

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइटों को इम्पैनलमेंट करने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

रायपुर : - छत्तीसगढ़  राज्य की न्यूज वेबसाइट एवं पोर्टल को आगामी एक वर्ष के लिए इम्पैनलमेंट करने ऑनलाईन आवेदन 25 अगस्त से 13 सितम्बर 2021 तक लिये जायेंगे। इंम्पेनलमेंट के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन आवेदन जमा किये जा सकते हैं।  आवेदन प्रारूप और इस संबंध में नियम शर्ते जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट jansampark.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।डिजिटल माध्यम की उपयोगिता एवं आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में न्यूज वेबसाइट/वेबपोर्टल के लिए प्रदर्शन विज्ञापन आवश्यकता/उपयोगिता/अवसर और बजट उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किये जाते हैं। नियमों में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी किसी न्यूज वेबसाइट को शासकीय विज्ञापन प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं होगा।

सामान्यतः निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करने वाले पोर्टल/वेबसाईट को समिति द्वारा इम्पैनलमेंट हेतु अनुशंसा की जायेगी- 

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यूज वेबसाइटों का इम्पैनलमेंट 01 वर्ष की अवधि के लिए होगा। इम्पैनल्ड हेतु विगत 06 माह के दौरान न्यूज वेबसाईट की औसत यूनिक यूजर संख्या 50 हजार होनी चाहिए। इस दौरान एवरेज सेशन डयूरेशन न्यूनतम 30 सेकेण्ड होना चाहिए। प्रत्येक वेबसाइट/पोर्टल के अपने होम पेज पर वेबसाइट/पोर्टल के स्वामी, संचालक, संपादक का नाम मोबाईल नंबर, ई मेल, संपादकीय कार्यालय का पता प्रदर्शित होना चाहिए। उन्हें प्रतिदिन अपनी वेबसाइट्स/पोर्टल को अपडेट भी करना होगा। न्यूज वेबसाइट कम से कम एक वर्ष से ऑन लाइन हो। इस अवधि के दौरान वेबसाइट का नाम और इंटरनेट का पता (URL) नहीं बदला गया हो। राज्य की गतिविधियों को प्राथमिकता से अपलोड करने वाले वेबसाइट/वेबपोर्टल को विज्ञापन देने में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ-साथ समिति उपलब्ध तकनीकी साधनों यथा-विश्वसनीय टैरिफ एनालिसिस टूल अथवा अन्य किसी माध्यम से मासिक दृश्य संख्या यूजर संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि कर सकेगी।

 

और भी

रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर:-  तेलीबांधा पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त की रात मोंगली रेस्टोरेंट फण्डहर के सामने प्रार्थी अपने साथियों के साथ कार में बैठकर नाश्ता कर रहे थे और उतरते समय उसके साथी का टी-शर्ट फट जाने से पास में खडे कुछ अज्ञात लडके अश्लील कमेंट करने लगे जिसे इशाक अली द्वारा मना करने पर अज्ञात युवको के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी. और हाथ मुक्का व चाकू से इशाक अली के पीठ में दो जगह चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना के समय मौजुद प्रार्थी एवं उसके साथियों के द्वारा बीच बचाव कर इशाक अली को युवको से छुड़ाते हुये उपचार हेतु ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवको के विरूद्ध अप.कं. 325/2021 धारा 294.506बी.324.34 भादसं का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

जिसके बाद आरोपीयो की गिरफतारी हेतु थाना तेलीबांधा व सायबर सेल की टीम गठित की गई प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी व उसके साथियों के द्वारा आरोपी कार नंबर व आरोपियों के संबंध में बताये जाने पर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से आरोपी कार नंबर के आधार पर संदेहियों की पता तलाश की गई, और संदिग्धो को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ किये जाने पर घटना कारित करना कबूल किये जाने व युवक पर चाकू से वार किये जाने दिये गये मेमोरेण्डम आधार पर प्रकरण में घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू बरामद कर धारा 25,27 आर्क्स एक्ट एवं 147,148,149 भादसं जोडी गई, घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 04/एमडी/0183 व सियाज कार कं. सीजी 04/एचव्ही/9198 बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.|
और भी

दूर हुई त्रिलोकराम और बिसनी बाई की परेशानी, अब बारिश में नहीं टपकता छत से पानी

रायपुर :- मजदूरी का काम करने वाला त्रिलोकराम यादव, बिसनी बाई ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसे एक दिन अपने कच्चे खपरैल वाले घर से मुक्ति मिल जाएगी। गरीबी से जुझते हुए उसे अपने परिवार सहित बारिश के दिनों में हमेशा परेशानी उठानी पड़ी। कच्ची मिट्टी वाले घरों में बारिश की वजह से कभी भी छत से पानी टपकने लगता था, जिससे घर का जरूरी सामान भीग जाते थे। पानी से घर की दीवारे भी भीग कर उखड़ जाया करती थी। इन सबसे त्रिलोकराम की मुश्किलें और भी बढ़ जाती थी। उसे अपना काम छोड़कर घर का काम करना पड़ता था। अब जबकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में पक्का आवास मिल गया है तो उनकी मुश्किलें दूर हो गई है। बरसात के दिनों में उन्हें न तो छत से पानी टपकने की चिंता सताती है और न ही अपना काम धंधा छोड़ना पड़ता है। 

रायपुर जिले के बोरियाखुर्द में रहने वाले त्रिलोकराम यादव और बिसनी बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत उनका चयन पक्का मकान के लिए हुआ था। आवास की सम्पूर्ण राशि किस्तों में खाते में आने के साथ उनका पक्का मकान समय पर बनकर तैयार हो गया। त्रिलोकराम ने बताया  कि वह अपने दो बेटों और बहू के साथ पक्के मकान में रहता है। पहले खपरैल वाले मिट्टी के घर में रहना होता था। उसने बताया कि मजदूरी का काम करने से वह केवल अपना घर ही बड़ी मुश्किल से चला पाता है। ऐसे में वह कभी सोच भी नहीं सकता था कि एक दिन उसका पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जब उसका नाम आया तो उसे विश्वास नहीं हो रहा था। आखिरकार उसका खाता खुलवाकर आवास निर्माण की राशि मकान के पूरा होने तक खाते में डाली गई।

बोरियाखुर्द की ही बिसनी बाई ने बताया कि उसके पति मानु राम भी मजदूरी करते हैं। पक्का मकान का सपना कभी पूरा हो पायेगा, यह उन्होंने कभी सोचा नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जब नाम आया तो बहुत खुशी हुई। अभी पक्का मकान में रहने से उनकी कई परेशानी दूर हो गई। पहले बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने से छोटे बच्चों को सम्हालने और घर का काम करने में भी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब पक्का मकान के साथ अलग से बाथरूम और शौचालय भी बन गया है। जिससे कई परेशानी दूर हो गई है।

 गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की पहल से आवास निर्माण हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण, आबादी भूमि के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण, कम समय अवधि में हितग्राहियों को किश्त प्राप्ति एवं आवश्यकता अनुरुप आसान किश्तों की व्यवस्था की गई है। सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शासन ने स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिससे ये समुदाय अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ कर प्रगति की राह पर आगे बढ़ चले हैं।

 

और भी

स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले, कई जिलों के सीएमएचओ का किया ट्रांसफर

भोपाल:-  मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले हुए हैं। महा वैक्सीनेशन अभियान से पहले ही राज्य सरकार ने कई जिलों के सीएमएचओ का ट्रांसफर किया है। वहीं सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञों की भी नई पदस्थापना की गई है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 25-26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। तैयारियों का जायता लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बैठक करेंगे।

 

 

 

और भी

राहुल गांधी ने की सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ मीटिंग खत्म

नई दिल्ली:-  कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में लंबे समय से चल रही गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास के तहत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ बैठक की. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बघेल और सिंहदेव मंगलवार को सुबह राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचे. इस बैठक के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है और यह बैठक इसी प्रयास के तहत हुई है

 
और भी

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

झूठा सच @ रायपुर : -  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टीका लगाने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल वहां लगभग आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। इस मौके पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य के सभी नागरिकों से कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगहों पर कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे अपने मोहल्ला, वार्ड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। सुनी-सुनाई बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण और बीमारी की गंभीर स्थिति से बचने के लिए टीका लगवाना ही सबसे सुरक्षित एवं प्रभावी विकल्प है।

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. और उन्होंने मंत्री अकबर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के वन मंत्री, जनप्रिय कांग्रेस नेता भाई मोहम्मद अकबर जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की कामना करता हूं |


और भी