धान का कटोरा
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट कल होगा घोषित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि महेन्द्र कर्मा को बस्तर टाइगर कहा जाता था, बस्तर के विकास और संगठन के काम में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और मंत्री के रूप उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। बघेल ने कहा कि उनके विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। श्री महेन्द्र कर्मा की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया और उनके नाम पर प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए 'शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना' प्रारंभ की है।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिक रही लैक्मे की डुप्लीकेट प्रोडक्ट
रायपुर:- छत्तीसगढ़ में नकली सामानों की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है.जिसके चलते लोगों की परेशानियां ज्यादा ही गंभीर रूप लेती जा रही है.सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बाजार में बिकने वाले नकली सामानों में एक बड़ा हिस्सा दवाओं और रोजमर्रा के जरूरत की चीजों यानी FMCG प्रोडक्ट्स का भी है.मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में डुप्लीकेट प्रोडक्ट जैसे कॉम्पैक्ट फाउंडेशन लैक्मे क्रीम,काजल मार्किट में आया हुआ है. जिसका सबसे बड़ा गढ़ रायपुर के बंजारी रोड है.वहां से ही पूरे छत्तीसगढ़ में स्टॉक भेजी जाती है. वैज्ञानिकों की माने तो इस नकली प्रोजेक्ट से स्किन प्रॉब्लम होगा। जिससे स्किन कैंसर भी हो सकता है. बड़े व्यापारी ललित जैसिंघ का कहना है, कि कंपनी से भी शिकायत आयी है हम नजर रखे है और जल्द इसकी शिकायत पुलिस में नाम सहित करेंगे और कड़ी करवाई की मांग करेंगे।
BPL परिवारों की संख्या बढ़ी , 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बनवाया राशन कार्ड
बिलासपुर:- कोरोना काल में बिलासपुर जिले में बीपीएल परिवारों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने होड़ मची हुई है। 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाया है। जबकि आवेदनों की संख्या करीब डेढ़ गुनी है। फिलहाल जिले में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या 4 लाख के करीब है। इसी साल के अप्रैल से जुलाई तक यानी महज 4 महीने में 5 हजार के करीब बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने किया जिला कार्यकारिणी का ऐलान, देखें सूची
छत्तीसगढ़: - राजनांदगांव के भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने अपनी कार्यकारिणी के साथ-साथ मंडल अध्यक्षों का भी ऐलान किया है। जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष मोनू ने 7 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, 2 महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 4 सह-कोषाध्यक्ष की घोषणा की है।
सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई
रायपुर:- मुख्यमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने आज संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 41 वर्ष बाद ओलंपिक में पदक जीता। पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है।भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है. इस से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने दो, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल कर इस मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
छत्तीसगढ़ भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई...
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ मातृभाषा को प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए दायर जनहित याचिका पर डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस एनके चंद्रवंशी ने जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। डिवीजन बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल से जवाब मांगा है। इसके लिए दो सप्ताह की मोहलत दी है।
स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़:- सूरजपुर जिले से सामने आई है. लगातार दूसरे दिने यहां स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक स्कूल केरता में 8वीं कक्षा के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंगलवार को भी तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे. बीते दो दिनों में 9 छात्र कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडाड़ स्कूल में मंगलवार को 12वीं के 2 छात्राएं और 10वीं के एक छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे, स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राएं कोविड पॉजेटिव पाए जाने से अभिभावक सहमे हुए हैं
रूंगटा कॉलेज के तीन छात्र गिरफ्तार, किराए के मकान में चल रहा था लाखों का हाईटेक क्रिकेट सट्टा
छत्तीसगढ़/दुर्ग :- दुर्ग पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुये हाईटेक तरीके से चल रहे क्रिकेट सटटे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन युवको के पास से साढ़े आठ लाख से ज्यादा की सट्टा-पट्टी भी बरामद की है। पकड़े गये तीनों युवक रूंगटा काॅलेज के छात्र बताए जा रहे है। दरअसल 1 अगस्त को दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि, स्मृति नगर क्षेत्र के एक मकान में हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतत्व में पुलिस की टीम ने स्मिृति नगर मकान में छापामार कार्रवाई करते हुये तीन युवकों को पकड़ा गया। तीनों युवकों के कब्जे से लैपटाप, दो रजिस्टर, चार नग मोबाइल, जिओ वाईफाई सहित पेटीएम एप पर किये गये लाखो के लेनदेन की जानकारी मिली है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, टेलीग्राम एप के माध्यम से 14 हजार लोगों को जोड़कर उन्हें क्रिकेट सट्टे के लिए आईडी मुहैया कराई जाती थी। ये पूरा खेल एक किराए के मकान में ऑनलाइन ही चलाया जा रहा था। साथ ही पैसों के लेनदेन भी पेटीएम सहित अन्य ऑनलाइन एप के माध्यम से किये जा रहे थे। पकड़े गये युवकों में अश्विनी कुमार पांडे 24 वर्ष सिवान बिहार, तेजस पांडे 23 वर्ष साकेत नगर कोरबा, अतुल पटेल ग्राम काशीडीह जांजगीर चांपा का रहने वाला है। गिरफ्तार तीनों युवक दुर्ग के रूंगटा काॅलेज के स्टूडेंट भी है।
हीरा तस्करी करने ग्राहक की तलाश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 12 हीरे जब्त
धमतरी :- हीरा तस्करी करने ग्राहक की तलाश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 12 हीरे जब्त किए गए। मामला बोराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाना बोराई पुलिस ने दो व्यक्ति को हीरे के साथ पकड़ा, जो ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने टीम गठित कर यह कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 12 हीरे जब्त किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ईशु शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी गरियाबंद और डगेंद्र नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी धमतरी है।
औद्योगिक क्षेत्र में 18 हजार 165 करोड़ रूपए के पूंजी निवेश से बदलेगी राज्य की तस्वीर
रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने के लिए किए गए दूरगामी निर्णय का ही परिणाम है कि पिछले ढाई सालों में औद्योगिक क्षेत्र में एक हजार 351 उद्योगों में कुल 18 हजार 165 करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक का पूंजी निवेश हुआ है। इससे 26 हजार 493 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से पार
रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई है। प्रदेश में 3 अगस्त तक एक करोड़ 11 हजार 363 लोगों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 13 हजार 724 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 24 लाख दो हजार 361 नागरिकों को दोनों टीके लग चुके हैं।
सीएम भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी 8 अगस्त को होगा प्रसारण
रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा
पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा तीन कर्मचारी घायल, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती
छत्तीसगढ़:- कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के रतिजा पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इसमें तीन कर्मचारी घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नुनेरी के रहने वाले मुंशी शिव कुमार सोनी, दीपका बस्ती इलाके के आपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडे और दीपका टॉवर मोहल्ले के रहने वाले ट्रेलर चालक जसीम अंसारी घायल हैं. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए है.जिला अस्पताल चौकी प्रभारी आर जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर तीनों का बयान लिया गया है. जब लोडर से जलती कोयले समेत राख को ट्रेलर में लोड किया जा रहा था. इस दौरान हैडरा के बैकेट से कोयला और राख नीचे गिरने से घटना घटी है. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हालत गम्भीर होने पर तीनों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दे दी है.
यात्रियों की मदद के लिए रायपुर एयरपोर्ट में "मे आई हेल्प यू" डेस्क का किया शुभारंभ
रायपुर:- यात्रियों की मदद के लिए रायपुर एयरपोर्ट में "मे आई हेल्प यू" डेस्क की खोला गया है। एयरपोर्ट निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बुधवार को काउंटर का उद्घाटन किया। यह हेल्प डेस्क एयरपोर्ट में प्रस्थान और आगमन गेट के पास शुरू किया गया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के समय भी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कोरोना से संबंधित जानकारी देने और सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया गया था। महिला चिकित्सा कर्मी को तैनात किया गया था। कोविड से संबंधित लिखित जानकारी का एक बोर्ड भी हेल्प डेस्क में लगाया गया था। यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या के लिए भटकना न पड़े इसे देखते हुए एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान पुंज का किया विमोचन
राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी
रायपुर:- राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रेलवे में टीसी और शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक दंपत्ति से 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि भिलाई निवासी विशाल कुत्रजवार नाम के व्यक्ति के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है। पीड़ित विशाल कात्रुजवार ने पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रायपुर निवासी आरोपी नेहा साल्वे ने युवक को रेलवे टीसी माइंस विभाग और उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उनसे 5 लाख 30 हजार रुपए लिए। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी नेहा साल्वे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।