झूठा सच @ रायपुर :- कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.23 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी है. दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 0.03 फीसदी प्रति किलोग्राम टूट गई है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 6 महीने के निचले स्तर 45,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था
पिछले सत्र में सोने का भाव 0.65 फीसदी बढ़ा था जबकि चांदी की कीमत में 0.6 फीसदी की गिरावट आई थी. ग्लोबल स्टॉक मार्केट में बिकवाली के बावजूद वैश्विक बाजारों में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,764.94 डॉलर प्रति औंस रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय पॉलिसी बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं. व्यापक प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप होने वाली संभावित मुद्रास्फीति और मुद्रा में गिरावट के खिलाफ सोने को एक बचाव के रूप में देखा जाता है. ब्याज दर में संभावित बढ़ोतरी से नॉन-इंट्रेस्ट वाले एसेट्स रखने की अवसर लागत भी बढ़ जाएगी
आज का सोना-चांदी का नया भाव
मंगलवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना का भाव 106 रुपये या 0.23 फीसदी गिरकर 46,172 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम 1,764.94 डॉलर प्रति औंस रहा. वहीं दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 19 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी का भाव 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 22.26 डॉलर प्रति औंस रहा.सेफ-हेवन डिमांड के कारण सोने की कीमतों में छह महीने के निचले स्तर पर सुधार हुआ था क्योंकि चीन के एवरग्रांडे लोन संकट ने दुनिया भर के शेयरों में तेज बिकवाली को बढ़ावा दिया था, लेकिन मजबूत डॉलर सोने पर भारी पड़ गया.
घर में पड़े सोने से करें कमाई
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में आप अपना Gold बैंक में जमा कर सकते हैं. इस पर आपको बैंक ब्याज देंगे. इस स्कीम में आप कम से कम 10 ग्राम सोना बैंक में जमा कर सकते हैं.गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में सोना जमा कराने के तीन विकल्प हैं. शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) की अवधि 1-3 साल तक के लिए है. वहीं, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट की अवधि क्रमश: 5-7 साल और 12-15 साल है.गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत एक साल के लिए डिपॉजिट पर सालाना 0.50 फीसदी से 0.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. 1 साल से ज्यादा और 2 साल तक डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी और 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक डिपॉजिट पर 2.25 फीसदी ब्याज मिलेगा स्कीम में रॉ गोल्ड के रूप में सोना स्वीकार किया जाता है. यानी सोने की छड़ें, सिक्के, गहने (स्टोन और अन्य मेटल को छोड़कर) स्वीकार होंगे. वहीं, ग्राहकों को आवेदन फॉर्म, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और इन्वेंटरी फॉर्म जमा करना होगा |