कांग्रेस ने रजनी पाटिल को बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार
झूठा सच @ रायपुर /नई-दिल्ली:- कांग्रेस ने रजनी पाटिल को महाराष्ट्र से राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है |
झूठा सच @ रायपुर /नई-दिल्ली:- कांग्रेस ने रजनी पाटिल को महाराष्ट्र से राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है |
झूठा सच @ रायपुर:- राजस्थान के जयपुर में शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है, जिसमें पिता ने अपनी बेटी के स्कूल ग्रुप में धड़ाधर 10 अश्लील वीडियो भेज दिया। इससे शिक्षक समेत ऑनलाईन क्लास कर रहे बच्चे देखकर हतप्रभ रह गए। एक पिता ने कथित रूप से गलती से बेटी के स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में एक नहीं पूरे 10 अश्लील वीडियो डाल दिए। ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रुप में आए ये अश्लील वीडियो देखकर हर कोई चौंक गया। स्कूल प्रशासन भी वीडियोज देख हैरान रह गया। ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची के पिता ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर कई अश्लील वीडियो भेज दिए। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। ग्रुप एडमिन ने पहले सभी वीडियोज को डिलीट किया और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
झूठा सच @ रायपुर :- पंजाब में जारी कांग्रेस का दंगल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि ऐसे बयान से मुख्यमंत्री की ताकत कमजोर होती है कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताई. सुनील जाखड़ ने लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ वाले दिन हरीश रावत द्वारा दिया गया बयान हैरान करने वाला है. ये मुख्यमंत्री की ताकत को कमजोर करता है और साथ ही ये किसी के चयन पर सवाल खड़ा करता है.
सुनील जाखड़ के भतीजे का इस्तीफा
आपको बता दें कि सुनील झाखड़ ने हरीश रावत के जिस बयान पर आपत्ति जताई है, वो उन्होंने सोमवार को ही दिया था. इस बयान पर मचे बवाल के बीच सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है.कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पार्टी ने पहले से ही मन बनाया हुआ था. आने वाले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, ये कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी. अगर मौजूदा हालात को देखें तो इस बार चुनाव पंजाब सरकार की कैबिनेट और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
सीएम बनने की रेस में थे जाखड़
दरअसल, बीते दिन तक मुख्यमंत्री बनने की रेस में सुनील जाखड़ का नाम भी चल रहा था और माना जा रहा था कि हिन्दू चेहरा होने के नाते पार्टी उन्हें कमान दे सकती है. लेकिन एन वक्त पर चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सामने आया. सुनील जाखड़ के ट्वीट को लेकर पंजाब कांग्रेस में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना केंद्रीय आलाकमान का फैसला है, ऐसे में उन्होंने (सुनील जाखड़) ने जो कहा, उसपर वही सफाई देंगे |
झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का कांग्रेस पर जोरदार हमला जारी है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने की तैयारी में लगीं मायावती ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के कांग्रेस के निर्णय को चुनावी हथकंडा बताया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया से वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय पंजाब में मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अभी भी दलितों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस को तो सिर्फ मुसीबत में ही दलित याद आते हैं। पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में फंसी को दलित को मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसी कारण पंजाब के दलितों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। इससे पहले मायावती ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री को चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई भी दी |
झूठा सच @ रायपुर /दिल्ली:- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की |
झूठा सच @ रायपुर :- सुप्रीम कोर्ट ने एक स्कूल छात्र की याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. इस तरह की याचिका दाखिल ना करें. स्कूली छात्रों और बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है. दरअसल, 12 साल के छात्र ने इस याचिका के जरिए स्कूल खोले जाने की मांग की थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि क्या जो हालात केरल और महाराष्ट्र में है उसमें स्कूल खोले जा सकते हैं? जहां भी हालात सामान्य हो रहे हैं सरकारें स्कूल खोल रही हैं. दिल्ली में भी स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए सरकारें समय पर उचित फैसले लेंगी
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में जनता शीघ्र ही नफरत और बंटवारे की राजनीति करने वालों को उनके घर बिठायेगी. खुर्शीद ने यह भी कहा कि वाराणसी में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मार्ट बनारस कहीं नहीं मिला, क्योंकि यहां की समस्या जस की तस बनी हुयी है और जिस भावना से यहां के लोगों ने उन्हें चुन कर प्रधानमंत्री बनाया उन्होंने उसी भावना को ठेस पहुंचायी है
चंडीगढ़/नई दिल्ली:- पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और तमाम रस्साकशी के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया और चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/y9Bnn6OfCT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021
झूठा सच @ रायपुर :- कोरोना महामारी की वजह से जिस सेक्टर में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है, वह बैंकिंग सेक्टर। बैंक और उससे जुड़े ढेर सारे काम अब घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। बैंक भी इस बात का ध्यान दे रहे हैं कि ग्राहकों को कम से कम ब्रांच आना पड़े। लेकिन इस सुविधा ने एक समस्या भी खड़ी कर दी है। पहले की अपेक्षा अब डिजिटल फ्राड काफी बढ़ गया है। यानी आपकी एक चूक और पूरा अकाउंट खाली। इसी की देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को फेक कस्टमर केयर नंबर को लेकर सतर्क किया गया है।
झूठा सच @ रायपुर :- उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाने में कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कीं. सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत 'हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए' देने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम का पद ठुकराने के बाद अंबिका सोनी अब दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है. यहां पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी में कोई खींचतान नहीं है और आज नए सीएम पद के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे 50 साल से ये मानती आई हैं कि पंजाब का सीएम सिख ही होना चाहिए.
इस बीच अंबिका सोनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों नेही अंबिका सोनी से पिछली रात को बात की थी. अंबिका ने कहा कि उन्होंने अपनी अतंरात्मा की आवाज पर इस पद को ठुकरा दिया. अंबिका ने कहा कि उनका पंजाब से गहरा लगाव है, लेकिन पंजाब में एक सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अंबिका सोनी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी कोई भी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती हैं जिसके बारे में वो स्वयं अभी आश्वस्त नहीं हैं.
झूठा सच @ रायपुर / पंजाब:- कांग्रेस विधायकों की पसंद से नया सीएम बनेगा। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने सभी विधायकों के नाम मांगे है. इस बीच कांग्रेस एमएलए कुलदीप सिंह वैद्य ने सीएम पद के दावेदार सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमें सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है. उसके बाद विधायक दल की मीटिंग में एक फैसला लिया लिया जाएगा. कैप्टन के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बीच कोई वजह और पुरानी कहानी है. वहीं कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 2-3 घंटे के अंदर पंजाब के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा.
चंडीगढ़/नई दिल्ली:- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पांच बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके खेमे के पार्टी विधायकों की चंडीगढ़ में उनके आधिकारिक आवास पर बैठक की.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh reaches Raj Bhavan, Chandigarh pic.twitter.com/idDChyk4qo
— ANI (@ANI) September 18, 2021
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हो गए है। कुछ दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ा था। लोकसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है लेकिन विपक्ष अभी से मोदी सरकार के विकल्प की कवायद में जुटा है और इसके लिए अक्सर इन दलों में एकता की बातें सामने आती रहती हैं, ऐसे ही एक दावे की उस वक्त हवा निकलती दिखी जब तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा मानने से इन्कार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेहरा हैं। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं, इसलिए ममता को ही विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को ज्यादा महत्व देने से इनकार करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा।
Today, in the presence of National General Secretary @abhishekaitc and RS MP @derekobrienmp, former Union Minister and sitting MP @SuPriyoBabul joined the Trinamool family.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 18, 2021
We take this opportunity to extend a very warm welcome to him! pic.twitter.com/6OEeEz5OGj
झूठा सच @ रायपुर / लातेहार:- झारखंड के लातेहार जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू ग्राम के मननडीह टोले में शनिवार को करम डाली के विसर्जन के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
झूठा सच @ रायपुर :- देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का आज 71 वां जन्मदिन है.पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर को 71 हजार दीपों से सजाया गया. बीजेपी नेता अशोक चौरसिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को पूरा काशी एक उत्सव की तरह मना रहा है. शहर भर में 71 बड़े आयोजन किए गए हैं. इसी कड़ी में भारत माता मंदिर में दीपदान कर पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की गई है |
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.