हिंदुस्तान

कांग्रेस ने रजनी पाटिल को बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

झूठा सच @ रायपुर /नई-दिल्ली:-  कांग्रेस ने रजनी पाटिल को महाराष्ट्र से राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है | 

 
और भी

पिता ने बेटी के स्कूल वाले व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिए अश्लील वीडियो , फिर जानिए क्या हुआ ...

झूठा सच @ रायपुर:-  राजस्थान के जयपुर में शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है, जिसमें पिता ने अपनी बेटी के स्कूल ग्रुप में धड़ाधर 10 अश्लील वीडियो भेज दिया। इससे शिक्षक समेत ऑनलाईन क्लास कर रहे बच्चे देखकर हतप्रभ रह गए। एक पिता ने कथित रूप से गलती से बेटी के स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में एक नहीं पूरे 10 अश्लील वीडियो डाल दिए। ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रुप में आए ये अश्लील वीडियो देखकर हर कोई चौंक गया। स्कूल प्रशासन भी वीडियोज देख हैरान रह गया। ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची के पिता ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर कई अश्लील वीडियो भेज दिए। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। ग्रुप एडमिन ने पहले सभी वीडियोज को डिलीट किया और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जयपुर के मुहाना इलाके में कल्याणपुर के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूल के व्हाटएप ग्रुप में बच्चों के मोबाइल पर एक साथ 10 अश्लील वीडियो आ गए। यह देख सभी हैरान हो गए। जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल राम प्रसाद चावला ने मुहाना थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी पिता साबिर अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।वहीं, आरोपी का कहना है कि उसके मोबाइल में इस तरह के वीडियो या फोटो नहीं रहते हैं, किसी ने जानबुझकर उन्हें भेजा और वह देखे बगैर उस वीडियो को अन्य ग्रुपों में डालना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेटी की ऑनलाइन क्लास वाले ग्रुप में भी वीडियो सेंड हो गया। आरोपी गलती से वीडियो सेंड होने की बात कह रहा है। वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
और भी

पंजाब कांग्रेस का बवाल जारी, जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर जताई नाराजगी

झूठा सच @ रायपुर :- पंजाब में जारी कांग्रेस का दंगल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि ऐसे बयान से मुख्यमंत्री की ताकत कमजोर होती है कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताई. सुनील जाखड़ ने लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ वाले दिन हरीश रावत द्वारा दिया गया बयान हैरान करने वाला है. ये मुख्यमंत्री की ताकत को कमजोर करता है और साथ ही ये किसी के चयन पर सवाल खड़ा करता है. 

सुनील जाखड़ के भतीजे का इस्तीफा 

आपको बता दें कि सुनील झाखड़ ने हरीश रावत के जिस बयान पर आपत्ति जताई है, वो उन्होंने सोमवार को ही दिया था. इस बयान पर मचे बवाल के बीच सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है.कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पार्टी ने पहले से ही मन बनाया हुआ था. आने वाले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, ये कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी. अगर मौजूदा हालात को देखें तो इस बार चुनाव पंजाब सरकार की कैबिनेट और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा. 

सीएम बनने की रेस में थे जाखड़

दरअसल, बीते दिन तक मुख्यमंत्री बनने की रेस में सुनील जाखड़ का नाम भी चल रहा था और माना जा रहा था कि हिन्दू चेहरा होने के नाते पार्टी उन्हें कमान दे सकती है. लेकिन एन वक्त पर चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सामने आया. सुनील जाखड़ के ट्वीट को लेकर पंजाब कांग्रेस में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना केंद्रीय आलाकमान का फैसला है, ऐसे में उन्होंने (सुनील जाखड़) ने जो कहा, उसपर वही सफाई देंगे | 

और भी

BSP मुखिया मायावती का कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ :-  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का कांग्रेस पर जोरदार हमला जारी है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने की तैयारी में लगीं मायावती ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के कांग्रेस के निर्णय को चुनावी हथकंडा बताया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया से वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय पंजाब में मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अभी भी दलितों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस को तो सिर्फ मुसीबत में ही दलित याद आते हैं। पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में फंसी को दलित को मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसी कारण पंजाब के दलितों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। इससे पहले मायावती ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री को चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई भी दी | 

और भी

सीएम भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर /दिल्ली:-  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की | 

और भी

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल छात्र की याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर फोकस करें...

झूठा सच @ रायपुर :- सुप्रीम कोर्ट ने एक स्कूल छात्र की याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. इस तरह की याचिका दाखिल ना करें. स्कूली छात्रों और बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है. दरअसल, 12 साल के छात्र ने इस याचिका के जरिए स्कूल खोले जाने की मांग की थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि क्या जो हालात केरल और महाराष्ट्र में है उसमें स्कूल खोले जा सकते हैं? जहां भी हालात सामान्य हो रहे हैं सरकारें स्कूल खोल रही हैं. दिल्ली में भी स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए सरकारें समय पर उचित फैसले लेंगी 

याचिका में बताया गया ये कारण

याचिका में दलील दी गई थी कि कोरोना की वजह से पिछले साल मार्च अप्रैल से ही स्कूल बंद हैं जिसका छात्रों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ रहा है. कितने ही छात्र हैं जो तनाव का शिकार हो रहे हैं. इसलिए तत्काल स्कूल खुलने चाहिए. याचिकाकर्ता अमर के मुताबिक, भले ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई हो रही हो लेकिन छात्रों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. इस माध्यम से हो रही पढ़ाई से छात्रों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है. छात्र अमर ने राज्यों को अपने यहां कोरोना सक्रमण के हालत को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लेने की मांग अपनी याचिका में रखी थी.

अमर प्रेम प्रकाश ने याचिका में ये भी कहा था कि स्कूलों को ना खोलने से छात्रों पर मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों तरह के दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं. स्कूल खुलने से बच्चों को मिलने वाली पूर्ण शिक्षा और समानता के अधिकार को आधार बनाते हुए दाखिल की गई याचिका में कहा गया है, कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही हैं. इसलिए आर्थिक रूप से वंचित छात्र ऐसी कक्षाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. छात्रों को नियमित स्कूली शिक्षा के अभाव में अपने परिवार के दबाव में मैनुअल पारिश्रमिक कार्य का सहारा लेना पड़ रहा है |
 
और भी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का हमला, कहा- सत्ता के तानाशाही अंदाज से जनता चाहती है आजादी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में जनता शीघ्र ही नफरत और बंटवारे की राजनीति करने वालों को उनके घर बिठायेगी. खुर्शीद ने यह भी कहा कि वाराणसी में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मार्ट बनारस कहीं नहीं मिला, क्योंकि यहां की समस्या जस की तस बनी हुयी है और जिस भावना से यहां के लोगों ने उन्हें चुन कर प्रधानमंत्री बनाया उन्होंने उसी भावना को ठेस पहुंचायी है 

केंद्रीय मंत्री रह चुके खुर्शीद ने कहा कि जनता बंटवारे और नफरत की राजनीति करने वाले ताकतों से ऊब चुकी है. खुर्शीद ने कहा कि सत्ता के तानाशाही अंदाज से, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और गुंडाराज से लोग अब मुक्ति चाहते हैं. कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष खुर्शीद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र संवाद कार्यक्रम के लिए वाराणासी आये थे.कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की एक बड़ी आबादी और बड़े भू-भाग का प्रतिनिधित्व करता है और प्रदेश में उद्योग व कल कारखाने का अभाव है. उन्होंने कहा कि हम अपने घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश को उन्नत और विकसित प्रदेश बनाने पूरा प्रयास करेंगे और इसी सिलसिले में यह कमेटी राज्य के विभिन्न जिलों जा कर लोगों से मिल रही है.

खुर्शीद ने कहा, ''कांग्रेस ने हमेशा से समावेशी राजनीति करती आयी है और समाज के हर वर्ग और हर तबके की नुमाइंदगी को लेकर हम संजीदा रहे हैं. हमारा चुनावी घोषणापत्र हमारा आदर्श वक्तव्य होता है. हमारा घोषणा पत्र हमारा वचनपत्र है. जब भी हमें जनता ने अवसर दिया हमने विश्वस्तर की योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम किया है. हम अपने चुनावी घोषणापत्र पर जनताकी राय लेकर उसपर शीर्ष स्तर के विशेषज्ञों से उसे पूरा कराने की कार्ययोजना बनाते हैं.''

खुर्शीद ने कहा, '' मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी के स्मार्ट बनारस को अभी खोज ही नही पाया हूं. मैं मोदी जी के स्मार्ट बनारस को देखने की लालसा लिए आया था, पर दुर्भाग्यवश मुझे वह स्मार्ट बनारस कहीं मिला ही नही.'' कांग्रेस नेता ने कहा, ''बनारस की मूलभूत समस्यायें आज भी जस की तस हैं. मुझे दुःख हो रहा है कि बनारस के लोगों ने जिस भावना से मोदी जी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने जनता की उसी भावना को ठेस पहुंचायी है | 
और भी

चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

 चंडीगढ़/नई दिल्ली:- पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और तमाम रस्साकशी के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया और चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

आइए जानते हैं कौन हैं चरणजीत सिंह चन्‍नी

चरणजीत सिंह चन्नी भारत के पंजाब राज्य की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के चरनजीत सिंह को करीब 12000 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले 2012 के चुनावों में उन्होंने करीब 3600 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. चरणजीत सिंह चन्नी युवा कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं और इस दौरान वे राहुल गांधी के करीब आए थे.

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस में दलित नेताओं में से एक हैं. उन्हें गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे अधिक दलित सिख पंजाब में हैं. इनकी संख्या लगभग 32% है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, दलित सिख चेहरा होना उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में रहा है 2 अप्रैल 1972 को चमकौर साहिब के पास मकरोना कलां गांव में जन्मे चरणजीत ने प्राथमिक शिक्षा सरकारी प्राथमिक स्कूल से प्राप्त की. उनके पिता का नाम एस. हरसा सिंह और माता अजमेर कौर है. उनके पिता ने अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया, जिसके लिए वे मलेशिया भी चले गए। उन्होंने कड़ी मेहनत की और अंततः अपने उपक्रमों में सफल हुए. मलेशिया से लौटने के बाद चन्नी के पिता ने खरड़ शहर में एक टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू किया और वहीं बस गए.

कॉलेज समय में चन्नी अपने पिता के टेंट हाउस में उनकी मदद करते थे. इसके बाद जब स्नातक किया तो इन्होंने एक पेट्रोल पंप घनौली में खोला. खरड़ नगर परिषद ने चन्नी ने पार्षद का चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी और बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. तत्कालीन मंत्री हरनेक सिंह घंडूआ ने किसी अन्य को नगर परिषद प्रधान बन दिया लेकिन पांच साल बाद चन्नी प्रधान बने. वह दो बार नगर परिषद के अध्यक्ष रहे. इसके बाद चन्नी ने चमकौर साहिब विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया और कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं मिली.निर्दलीय चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब सीट से विधासनभा चुनाव जीत दर्जकर अपने आपको साबित किया. इसके बाद अकाली दल में शामिल हुए फिर पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेसी हो गए. वह इस सीट से तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

पंजाब कांग्रेस का बवाल जारी

इस बीच कांग्रेस (Congress) के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है. हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि ऐसे बयान से मुख्यमंत्री की ताकत कमजोर होती है. कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताई. सुनील जाखड़ ने लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ वाले दिन हरीश रावत द्वारा दिया गया बयान हैरान करने वाला है. ये मुख्यमंत्री की ताकत को कमजोर करता है और साथ ही ये किसी के चयन पर सवाल खड़ा करता है.

आपको बता दें कि सुनील झाखड़ ने हरीश रावत के जिस बयान पर आपत्ति जताई है, वो उन्होंने सोमवार को ही दिया था. इस बयान पर मचे बवाल के बीच सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है.कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पार्टी ने पहले से ही मन बनाया हुआ था. आने वाले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, ये कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी. अगर मौजूदा हालात को देखें तो इस बार चुनाव पंजाब सरकार की कैबिनेट और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा.

दरअसल, बीते दिन तक मुख्यमंत्री बनने की रेस में सुनील जाखड़ का नाम भी चल रहा था और माना जा रहा था कि हिन्दू चेहरा होने के नाते पार्टी उन्हें कमान दे सकती है. लेकिन एन वक्त पर चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सामने आया. सुनील जाखड़ के ट्वीट को लेकर पंजाब कांग्रेस में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना केंद्रीय आलाकमान का फैसला है, ऐसे में उन्होंने (सुनील जाखड़) ने जो कहा, उसपर वही सफाई देंगे | 

 
 
और भी

SBI ने अपने ग्राहकों को दी ये चेतावनी...

झूठा सच @ रायपुर :- कोरोना महामारी की वजह से जिस सेक्टर में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है, वह बैंकिंग सेक्टर। बैंक और उससे जुड़े ढेर सारे काम अब घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। बैंक भी इस बात का ध्यान दे रहे हैं कि ग्राहकों को कम से कम ब्रांच आना पड़े। लेकिन इस सुविधा ने एक समस्या भी खड़ी कर दी है। पहले की अपेक्षा अब डिजिटल फ्राड काफी बढ़ गया है। यानी आपकी एक चूक और पूरा अकाउंट खाली। इसी की देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को फेक कस्टमर केयर नंबर को लेकर सतर्क किया गया है। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैंक ने ग्राहकों फेक कस्टमर नंबर को लेकर सावधान किया है। वीडियो में एक व्यक्ति फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर फोन पर गलती से फोन कर देता है। जिसमें वह कार लोन के विषय में जानकारी मांगता है। दूसरी तरफ से अकाउंट डिटेल्स पूछे जाते हैं। जब कस्टमर अकाउंट डिटेल्स बता देता है तब जवाब आता है कि आपका अकाउंट बंद है। अपना डेबिट कार्ड नंबर साझा करिए और इसी तरह धोखे में सारी जानकारी लेकर अकाउंट में सेंध लगाई जाती है। बैंक की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऐसी जानकारी किसी से साझा ना करें साथ ही बैंक ने अपने कस्टमर केयर का नंबर भी जारी किया है।

सबसे बेस्ट है कि अगर आपको कस्टमर केयर का नंबर चाहिए तो जरूरी है कि आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबर का ही यूज करें। इसके अलावा अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो आप तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर काॅल करें। और अपनी शिकायत दर्ज कराएं। बैंक ने ट्विटर पर अपनी जानकारी देते हुए कस्टमर केयर का नंबर साझा किया है। कोई भी 1800112211, 18004253800, 08026599990 पर काॅल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है।
और भी

सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर किए ये बड़े ऐलान...

झूठा सच @ रायपुर :- उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाने में कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कीं. सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत 'हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए' देने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया गया है. दिल्ली के मुख्यिा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक नया सीएम मिलेगा लेकिन अगर आप हमें वोट देंगे तो हम पांच साल के लिए एक स्थिर सीएम देंगे.उन्होंने कहा कि हमें वोट देने से उत्तराखंड में पलायन रुकेगा.

1. उत्तराखंड में AAP की सरकार बनी तो हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे.

2. जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक परिवार के एक युवा को 5 हजार रुपए दिया जाएगा.

3. सरकार और प्राइवेट में 80% नौकरी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व होंगी.

4. सरकार बनने पर 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे.

5. उत्तराखंड के युवाओं के लिए नौकरी देने वाला जॉब पोर्टल लॉन्च होगा.

6. रोजगार और पलायन मामलों का नया मंत्रालय बनाया जाएगा ( इसका मकसद युवाओं को पलायन करने से रोकने के लिए कदम उठाना, पलायन कर चुके लोगों को वापिस बुलाने के लिए प्लान बनाना)
और भी

सीएम का पद ठुकराने के बाद अंबिका सोनी राहुल गांधी के घर पहुंची

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम का पद ठुकराने के बाद अंबिका सोनी अब दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है. यहां पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी में कोई खींचतान नहीं है और आज नए सीएम पद के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे 50 साल से ये मानती आई हैं कि पंजाब का सीएम सिख ही होना चाहिए.  

इस बीच अंबिका सोनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों नेही अंबिका सोनी से पिछली रात को बात की थी. अंबिका ने कहा कि उन्होंने अपनी अतंरात्मा की आवाज पर इस पद को ठुकरा दिया. अंबिका ने कहा कि उनका पंजाब से गहरा लगाव है, लेकिन पंजाब में एक सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अंबिका सोनी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी कोई भी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती हैं जिसके बारे में वो स्वयं अभी आश्वस्त नहीं हैं.

पंजाब में नए सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान की खोज जारी है. इस बीच कांग्रेस एमएलए कुलदीप सिंह वैद्य ने सीएम पद के दावेदार सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमें सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है.उसके बाद विधायक दल की मीटिंग में एक फैसला लिया लिया जाएगा. कैप्टन के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बीच कोई वजह और पुरानी कहानी है. वहीं कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 2-3 घंटे के अंदर पंजाब के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा | 

 

और भी

पूर्व विधायक की 80 साल की बुजुर्ग पत्नी लड़ेंगी चुनाव

झूठा सच @ रायपुर :- बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव  में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहा है. कोई प्रत्याशी अपनी शिक्षा तो कोई काबिलियत के दम पर लोगों का वोट लेने की कोशिश कर रहा है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है. यहां पूर्व विधायक की 80 साल की बुजुर्ग बीवी महज इसलिए चुनावी मैदान में हैं, ताकि उनके पति का सपना पूरा हो सके. गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के पगरा पंचायत की इस महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिन्हें देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे. उम्र के इस पड़ाव में 80 साल की बुजुर्ग पानमती देवी पगरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव मैदान में हैं.

पंचायत चुनाव में उतरीं ये बुजुर्ग महिला प्रत्याशी न तो ढंग से देख सकती हैं और न ही सुन सकती हैं. वो अपने पैरों पर भी बिना सहारे के खड़ी नहीं हो सकती हैं, लेकिन जज्बा ऐसा कि वो अपने वार्ड का विकास करना चाहती है. पानमती देवी भोरे सुरक्षित विधानसभा के पूर्व विधायक बद्री राम की पत्नी हैं. बद्री राम भोरे विधानसभा से वर्ष 1962 और वर्ष 1967 में दो बार विधायक चुने गए थे. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से वो विधायक रहे थे और उनका इस इलाके में रसूख भी था. बद्री राम आज दुनिया में नहीं रहे, लेकिन एक बार फिर उनका परिवार सुर्खियों में है.

विजयपुर प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव है. इसी दिन पानमती देवी के भी भाग्य का फैसला हो जाएगा. बुजुर्ग पानमती देवी के पोते राकेश कुमार के मुताबिक उनके दादाजी बद्री राम का एक सपना था. वो अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते थे और उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि एक बार जरूर उनकी पत्नी या घर के सदस्य किसी भी चुनाव में खड़े हों और वो जीत दर्ज कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करें. राकेश कुमार ने बताया कि पानमती देवी इसी उद्देश्य वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उम्र के इस पड़ाव में जब आमतौर पर लोग राजनीति से रियाटर हो जाते हैं अपनी किस्मत आजमा रही इस बुजुर्ग महिला उम्मीदवार को जनता का कितना समर्थन मिलता है | 
और भी

भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

झूठा सच @ रायपुर :-  दिल्ली भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे अपने तीन निगम पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। भाजपा के इस कदम को अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले पार्टी में सफाई अभियान के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से रविवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार, तीन निगम पार्षदों संजय ठाकुर, रजनी पांडेय और पूजा मदान को उनके खिलाफ बढ़ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से 6 साल के लिए भाजपा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।  संजय ठाकुर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सहदुलजाब वार्ड से पार्षद हैं। रजनी बब्लू पांडेय न्यू अशोक नगर वार्ड से पार्षद हैं, जो कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आता है। 

पूजा मदान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुखर्जी नगर वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं। आदेश गुप्ता की ओर से तीनों निगम पार्षदों को भेजे गए पत्र में गया है कि आपको यह सूचित किया जाता है कि आपके खिलाफ जनता की अत्याधिक आर्थिक भ्रष्टाचार की शिकायतों के कारण आपको 6 साल के लिए भारतीय जनता पार्टी की साधारण सदस्यता से निलंबित किया जाता है। आपको अनेक बार इस बारे में अवगत करा कर अपने भ्रष्टाचारी व्यवहार को ठीक करने के लिए कहा गया, लेकिन आपके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। अत: आपको तुरंत प्रभाव से 6 साल के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। गौरतलब है कि 272 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब बस कुछ माह शेष बचे हैं। ऐसे में अपनी छवि सुधारने के लिए भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर भाजपा अपने सभी पार्षदों को कड़ा संदेश देना चाहती है। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अंतर्गत 104-104 सीटें आती हैं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के तहत 64 सीटें हैं।
और भी

पंजाब में विधायकों की पसंद से बनेगा नया सीएम, आलाकमान ने मांगे नाम

 झूठा सच @ रायपुर / पंजाब:-  कांग्रेस  विधायकों की पसंद से नया सीएम बनेगा। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने सभी विधायकों के नाम मांगे है. इस बीच कांग्रेस एमएलए कुलदीप सिंह वैद्य ने सीएम पद के दावेदार सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमें सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है. उसके बाद विधायक दल की मीटिंग में एक फैसला लिया लिया जाएगा. कैप्टन के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बीच कोई वजह और पुरानी कहानी है. वहीं कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 2-3 घंटे के अंदर पंजाब के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा.  

सीएम का पद ठुकराने पर अंबिका सोनी ने कहा की मुझे सीएम पद का ऑफर मिला था लेकिन मैंने अदब के साथ मना किया और कहा कि मेरा कहना है कि पंजाब का सीएम कोई सिख होना चाहिए. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां सिख हैं, वहां का सीएम सिख होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अभी पंजाब नहीं जा रही हूं. अंबिका सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ में नये सीएम को चुनने की प्रक्रिया चल रही है, वहां पर पार्टी के महासचिव और पर्यवेक्षक मौजूद हैं | 
और भी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़/नई दिल्ली:-  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पांच बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके खेमे के पार्टी विधायकों की चंडीगढ़ में उनके आधिकारिक आवास पर बैठक की. 

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh reaches Raj Bhavan, Chandigarh pic.twitter.com/idDChyk4qo

— ANI (@ANI) September 18, 2021

 

वहीं, पंजाब में जारी सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जहाज जब डूबने वाला होता है तो हिचकोले खाने लगता है. उन्होंने अंबाला में कहा कि पंजाब कांग्रेस उसी प्रकार ने हिचकोले खा रही है. इसी वजह से इनका आपसी टकराव हो रहा है | 
 

 

और भी

बाबुल की दुवाये अब ममता क साथ

 झूठा सच  @ रायपुर /नई दिल्ली: - बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हो गए है। कुछ दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ा था। लोकसभा चुनाव  होने में अभी काफी वक्त है लेकिन विपक्ष अभी से मोदी सरकार के विकल्प की कवायद में जुटा है और इसके लिए अक्सर इन दलों में एकता की बातें सामने आती रहती हैं, ऐसे ही एक दावे की उस वक्त हवा निकलती दिखी जब तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  को विपक्ष का चेहरा मानने से इन्कार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेहरा हैं। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं, इसलिए ममता को ही विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को ज्यादा महत्व देने से इनकार करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा।

 

 

 

और भी

मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत

झूठा सच @ रायपुर / लातेहार:-  झारखंड के लातेहार जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू ग्राम के मननडीह टोले में शनिवार को करम डाली के विसर्जन के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

और भी

पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर काशी में दीपोत्सव, 71 हजार दीपों से भारत माता मंदिर को सजाया

झूठा सच @ रायपुर :- देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का आज 71 वां जन्मदिन है.पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी  में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर को 71 हजार दीपों से सजाया गया. बीजेपी नेता अशोक चौरसिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को पूरा काशी एक उत्सव की तरह मना रहा है. शहर भर में 71 बड़े आयोजन किए गए हैं. इसी कड़ी में भारत माता मंदिर में दीपदान कर पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की गई है | 

और भी