हिंदुस्तान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी उपलब्ध

झूठा सच @ रायपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है – 

  •  गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2021 को तथा ऊधमपुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को तथा कानपुर से 15 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 04 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी |
  •  गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितम्बर 2021 को तथा कोचुवेली से दिनांक 20 व 23 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  •  गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को दी जा रही हैं।
और भी

नाव पलटने से 11 लोगों की मौत ,देखें विडियो

झूठा सच @ रायपुर :-  महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से भयंकर हादसा हुआ है. इसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 8 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं है. इनकी तलाश जारी है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है बता दें कि पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था. वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई थी. वहीं कुछ लापता हो गए थे | 


 
और भी

तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए किया नामित

 नई दिल्ली: - तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामित किया। सुष्मिता देव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कांग्रेस छोड़ी है। असम के सिलचर से 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार उनकी चिंता का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि 2014 में मोदी की प्रचंड लहर में वह यहां से जीती थी।उनके पिता संतोष मोहन देव सिलचर से ही पांच बार सांसद रहे। वह असम की स्थानीय राजनीति में सीएए और एनआरसी को लेकर खुद को घिरा महसूस कर रही थीं। शायद यही कारण है कि उन्हें पिता के नक्शेकदम पर चलकर आगे का रास्ता दिख रहा है। 

 

Trinamool Congress nominates Sushmita Dev to Rajya Sabha.

"Mamata Banerjee's vision to empower women and ensure their maximum participation in politics shall help our society to achieve much more!" tweets TMC.

(File pic) pic.twitter.com/UwrdZHZXIH

— ANI (@ANI) September 14, 2021

 

असम में जिस तरह एनआरसी के बाद राजनीतिक ध्रुवीकरण हुआ है और विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतकर आई है, उनकी राजनीतिक विरासत भी प्रभावित हुई है। हालांकि सीएए और एनआरसी को लेकर टीएमसी का रुख भी कांग्रेस की तरह ही है। सुष्मिता के पिता संतोष मोहन ऐसे सांसद रहे हैं जो नार्थ ईस्ट के असम और त्रिपुरा दोनों जगहों पर सक्रिय रहे। वह सात बार में से पांच बार सिलचर से और दो बार त्रिपुरा पश्चिम से भी 1989 और 1991 में सांसद रहे। टीएमसी ने बंगाल की तरह त्रिपुरा में भी कांग्रेस का विकल्प बनने का फैसला किया है। अगर सुष्मिता त्रिपुरा की राजनीति में सक्रिय होती हैं तो कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ेगी। कांग्रेस को करीब दो साल पहले प्रद्योत माणिक्य ने झटका दिया था।
 
और भी

VIDEO : बीजेपी सांसद के घर पर फेंका गया बम

झूठा सच @ रायपुर : - पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास बम विस्फोट हुआ है. सांसद के उत्तरी 24 परगना स्थित आवास पर आठ सितंबर को भी हमला किया गया था. इस मामले की जांच सोमवार को ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ली है.बम विस्फोट के बाद अर्जुन सिंह ने वीडियो के साथ ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे. अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको टीएमसी और पश्चिम बंगाल पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.'' 

उन्होंने कहा कि अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की 'दलदास' बनी है. ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूँगा. अर्जुन सिंह ने ट्वीट में गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है.पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 9.10 बजे अर्जुन सिंह के भाटपाड़ा आवास से करीब 200 मीटर की दूरी पर खाली पड़ी जमीन पर बम विस्फोट हुए. उन्होंने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमारे अधिकारी वहां हैं.''

बीजेपी नेता सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य उनकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि इस हमले की योजना तृणमूल कांग्रेस द्वारा उन्हें, उनके परिवार के सदस्यों और उनके करीबी लोगों को मारने के लिए बनाई गई थी. अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल सरकार एनआईए को चुनौती दे रही है. डर का वातावरण बनाया जा रहा है. एनआईए को जांच करनी चाहिए कि ऐसे विस्फोटक कहां से लाए जा रहे हैं. मैंने एक प्राथमिकी दर्ज की है. टीएमसी के उत्तर 24 परगना के अध्यक्ष पार्थ भौमिक ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी सांसद अपने घर के बाहर विस्फोटों के लिए किसी न किसी तरह से जिम्मेदार हैं |

 8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे।
 
और भी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का हमला, फोर्स ने इलाके को कराया खाली

झूठा सच @ रायपुर / श्रीनगर :-  जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हमला किया गया है, जिसमें तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हमले का निशाना पुलिस पार्टी को बनाया गया था, लेकिन हैंड ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया जिससे तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. ये हमला पुलवामा के राजपोरा चौक के पास हुआ है. फिलहाल इलाके को खाली करा लिया गया है. वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात है | 

 

और भी

देश में कोरोना के 25,404 नए केस, पिछले 24 घंटे में इतने मरीजों की हुई मौत

 India Coronavirus Updates: भारत में 9 सितंबर से कोरोना मामले घट रहे हैं. नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए.


कोरोना के छह दिनों का आंकड़ा
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404

केरल में कम हुआ कोरोना संक्रमण
केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579  
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 62 हजार 207
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 213
कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई
75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है| 
और भी

गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ

झूठा सच @ रायपुर /गुजरात:-  भूपेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.वह प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री होंगे। अगले साल राज्य में होने वाले चुनावों से पहले उन्हें लाकर पार्टी लीडरशिप ने सत्ता विरोधी माहौल और पटेल समुदाय की नाराजगी तो साधने का प्रयास किया है। हालांकि इस कोशिश में दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम नितिन पटेल को नजरअंदाज किए जाने से फूट का डर भी बना हुआ था। शायद यही वजह थी कि सुबह ही भूपेंद्र पटेल पहले नितिन पटेल के घर पहुंचे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह पूर्व सीएम विजय रूपाणी से भी मुलाकात के लिए पहुंचे।   

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है. भूपेंद्र पटेल का नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के दौरान अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, प्रमोद सावंत समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है. पटेल समुदाय के भूपेंद्र पटेल को मौका दिया गया है. एक बार फिर नितिन पटेल का मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया. इनके अलावा भी कई नाम रेस में चल रहे थे, लेकिन भूपेंद्र पटेल बाज़ी मार गए. 

वही रविवार को गुजरात बीजेपी के विधायक दल की बैठक में जब भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई तो वहां बैठ हर एक शख्‍स हैरान रह गया. बीजेपी नेताओं के साथ ही भूपेंद्र पटेल के परिवार के सदस्‍य भी इस खबर को टीवी पर देखकर हैरान रह गए. भूपेंद्र पटेल की पत्नी की मानें तो उन्हें टीवी से ही इसकी जानकारी मिली. इसके बाद घर पर ही उन्‍होंने हलवा बनाया और सभी ने मुंह मीठा किया |
और भी

चप्पल पर गणेश ...

 झूठा सच @ रायपुर :-  एक चप्पल बनाने वाली कम्पनी ने चप्पल पर गणेश भगवान का चित्र छापकर बिक्री हेतु बाजार में लांच किया है जो हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुॅचाने तथा हिन्दूओं के देवी, देवताओं को अपमानित करने की नियत से किया गया कूटरचित्र षडय़ंत्र है। इस पर भारत सरकार सहित राज्य सरकार को संज्ञान लेते हुये उचित दण्डात्मक कार्रवाही करना चाहिये ताकि भविष्य में कोई भी कम्पनी देवी, देवताओं के चित्रों का प्रयोग अपने उत्पादन पर न कर सके। संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति, संस्था, कम्पनी एवं अन्य किसी को भी किसी के धर्म पर आपत्ति जनक कृत्य करने का अधिकार नहीं है जिसकी वजह से किसी धर्म को मानने वाले की भावना आहत हो यह दण्डनीय अपराध है। सरकार को इस रोक लगाते हुये दण्डात्मक कार्रवाही करना चाहिए।

और भी

सरकारी कर्मचारियों को 15 सितंबर तक लगवाना होगा टीका,नहीं तो जबरन भेज दिया जायेगा छुट्टी पर

झूठा सच @ रायपुर :-  पंजाब सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को 15 सितंबर तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेने को कह दिया है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी 15 सितंबर तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं लेता है तो फिर उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन सरकार की तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं 30 सितंबर तक राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि ऐसे सरकारी कर्मचारियों को इससे राहत रहेगी, जिन्हें हाल ही में कोरोना हुआ हो और उन्हें टीका लगवाने से मना किया गया हो। इसके अलावा अन्य मेडिकल कारणों से टीका न लगवा पाने वाले लोगों को भी राहत दी गई है। लेकिन किसी भी स्वस्थ कर्मचारी को 15 सितंबर तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेनी होगी। 

ऐसा न होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को भी 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पंजाब के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पाबंदियों की अवधि को बढ़ाया गया है। इस दौरान किसी भी आयोजन में 300 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक होगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना और मास्क पहनना पहले की तरह ही अनिवार्य रहेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की कि स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर यदि 15 सितंबर तक राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक भी नहीं ली होगी, तो ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यह कड़ा फैसला इसलिए लिया है ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीका लगवा चुके लोग टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की वजह से संक्रमित न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारी जो अभी भी टीका लगवाने से बच रहे हैं, उनको तब तक छ्ट्टी पर भेज दिया जाएगा, जब तक कि वे टीके की पहली खुराक नहीं लगवा लेते।
 
और भी

बनवारीलाल पुरोहित होंगे पंजाब के स्थाई राज्यपाल

नई दिल्ली:-  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लेफ्ट हैंडेड जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है.पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे तमिल नाडु राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अब पंजाब के स्थाई राज्यपाल होंगे .नागालैंड के राज्यपाल एन.वी रवि तमिलनाडु राज्यपाल होंगे । असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

और भी

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा

झूठा सच @ रायपुर /अहमदाबाद: - गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पद के इस्तीफा देने की वजह निभाया. विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात की विकास यात्रा में योगदान का मौका मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं . 

 

 

 

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने लिखित बयान पढ़ते हुए कहा, 'बीजेपी ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी. मैंने इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ आगे बढ़ते हुए नए आयमों को छुआ है | 

 

 

 

और भी

लखनऊ में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी

 लखनऊ: - यूपी की राजधानी लखनऊ में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी विंग के साथ तकरीबन 2 घंटे सिर्फ फ़ोटो खिंचवाईं. शुक्रवार देर रात चले इस फोटो सेशन में 1 हजार से ऊपर महिला विंग यूथ विंग और सेवा दल सहित हजारों लोग साथ रहे.दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचने के बाद लगातार कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रही हैं. इस दौरान कई महिला फ्रंटल यूथ, फ्रंटल सेवा दल और कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो खिंचवाना था जिस पर प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यालय आए सभी कार्यकर्ताओं के साथ फ़ोटो खिंचवाकर उन्हें खुश किया.


बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस प्रोफेशनल तरीके से कैंडिडेट उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें कैंडिडेट को को उनकी क्षमता और जनता में लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारने के लिए कांग्रेस A, B, C और D कैटेगरी की लिस्ट बनाएगी. कहा जा रहा है कि ये रणनीति प्रियंका गांधी की बनाई हुई है.बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. अब इस चुनाव में कांग्रेस दमदार वापसी की तैयारी कर रही है |
 
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले को दी सवा तीन करोड़ की सौगात

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर राजनांदगांव जिले को सवा तीन करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से माँ बम्लेश्वरी की पावन नगरी डोंगरगढ़ में ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजनांदगांव जिले के ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। ये दोनों भवन 36-36 लाख रूपए की लागत से बनाए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा उपस्थित थे। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत अम्बिकापुर से वर्चुअल रूप से जुड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। मेडिकल कॉलेज पेंड्री के 520 बेड सहित विभिन्न अस्पतालों में कुल 970 बिस्तरों पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई है। चिन्हित शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है। राजनांदगांव जिले में सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान काफी सफल रहा है। अब तक जिले में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगवा लिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव और खाद्य मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्रीअमरजीत भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि मानपुर और खैरागढ़ विकासखंड स्थिति मुढ़ीपार राजनांदगांव जिले के सुदूर अंचल के गांव है। किसानों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 जुलाई 2021 को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव नियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त दोनों ग्रामों में सहकारी बैंक की शाखा के भवन निर्माण की घोषणा की थी। जिसके तहत आज इन भवनों का शिलान्यास भी किया गया।
और भी

समय पर सरकारी सेवाएं न देने वालों पर सख्ती, 250 अफसरों को नोटिस जारी

झूठा सच @ रायपुर :- हरियाणा के राइट-टू-सर्विस कमीशन के मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने कहा कि राइट-टू-सर्विस एक्ट के तहत नोटिफाइड सर्विसेज तय समय में नहीं देने वाले लगभग 250 अधिकारियों व कर्मचारियों को आयोग ने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि बैठकें आयोजित करने से लोगों में धीरे-धीरे राइट-टू-सर्विस एक्ट के प्रति जागरूकता आ रही है और जब सेवाएं प्रदान करने में देरी करने वाले व्यक्तियों को दंडित किया जाएगा तो इसका सेवाओं पर प्रभाव भी दिखाई देगा। साथ ही आम जनता को राहत मिलेगी।  

राइट-टू-सर्विस कमीशन के मुख्य आयुक्त टी.सी. गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि आम जनता के रोजमर्रा के काम समयबद्ध तरीके से लोगों की संतुष्टि के साथ हों, यही आयोग का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के 31 विभागों की 546 सेवाएं राइट-टू-सर्विस एक्ट में नोटिफाइड हैं। इसमें हर सेवा प्रदान करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। सरकारी विभागों के अधिकारियों को उस समय अवधि में ही वे सेवाएं आम जनता को देनी हैं। इस दौरान सभी अधिकारी यह ध्यान रखें कि आवेदनों को रद्द करने की दर कम हो और उनके मिलने पर जनता की संतुष्टि दर में सुधार हो।

 

और भी

आजम खान को आज मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल वापस लाया गया

झूठा सच @ रायपुर /लखनऊ: - आजम खान को आज मेदांता से सीतापुर जेल वापस लाया गया। पुलिस और कारागार अधिकारी लखनऊ पहुंचे थे। जेलर ने बताया कि अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। आपको बता दें कि धोखाधड़ी तथा कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला इस साल मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित होने पर और सांस लेने में तकलीफ के चलते नौ मई को मेदान्ता में भर्ती किया गया था। इसके बाद, 13 जुलाई को आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने सीतापुर जेल भेजा गया था। 19 मई को दोबारा दिक्कत होने पर जेल प्रशासन ने मेदान्ता में भर्ती कराया गया।

 
और भी

पूर्व मुख्यमंत्री की करीबी रिश्तेदार फुटपाथ पर ,जानिए क्या हैं वजह

कोलकाता:- फर्राटेदार अंग्रेजी, वायरोलॉजी में पीएचडी, लेकिन जिंदगी गुजर रही है फुटपाथ पर. यह कहानी है पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की साली इरा बसु की. इरा बसु, पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भट्टाचार्य की बहन हैं. इरा बसु इन दिनों गंदे कपड़े पहने कभी इस फुटपाथ पर रात गुजारती हैं, कभी उस फुटपाथ पर.पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के प्रियनाथ गर्ल्स हाई स्कूल में जीवन विज्ञान की पूर्व शिक्षिका इरा बसु डनलप इलाके में फुटपाथ पर रहती हैं. कई लोगों ने उन्हें इलाके में घूमते देखा. हालांकि उनकी वीआईपी पहचान बाद में सामने आई. उनके कई स्कूल सहयोगी राज्य के पूर्व सीएम के साथ संबंधों को जानते थे.

इरा 1976 में प्रियनाथ गर्ल्स हाई स्कूल में जीवन विज्ञान की शिक्षिका के रूप में शामिल हुईं. 28 जून 2009 को उन्होंने रिटायरमेंट ले ली. एक समय वह जिले के बारानगर में रहती थीं. बाद में वह खरदाह के लिचु बागान इलाके में चली गईं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वह इस पते से गायब हो जाती है.इसके बाद से वह जिले के डनलप में नजर आ रही हैं. प्रियनाथ स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णाकली चंदा कहती हैं, 'इरा बसु इस स्कूल में पढ़ाती थीं और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद हमने उन्हें पेंशन लेने के लिए सभी कागजात जमा करने को कहा, लेकिन इरा ने ऐसा नहीं किया और इसीलिए उन्हें कोई पेंशन नहीं मिलती.'

5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर इरा बसु को डनलप मोरे की संस्था "आर्टीजोन" के सदस्यों ने सम्मानित किया. उन्हें मिठाई खिलाई गई. बाद में वह कहती हैं, 'मैं प्रियनाथ गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षिका थी, मैंने 1976 में जीवन विज्ञान शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था, उस समय स्कूल माध्यमिक स्तर का था, बाद में यह उच्च माध्यमिक विद्यालय में बदल गया.' इरा बसु ने कहा, 'सभी शिक्षक अभी भी मुझसे प्यार करते हैं और कई छात्र मुझे याद करते हैं. वे मुझे गले लगाकर रोते हैं. मैंने वायरोलॉजी में पीएचडी की है. जब मैंने इस स्कूल में प्रवेश लिया तो नलिनी देवी हमारी प्रधान शिक्षिका थीं.' 

इरा को दूसरे स्कूलों में भी मौके मिले, लेकिन वह शामिल नहीं हुई और उन्होंने इस स्कूल में एक शिक्षक के रूप में 34 साल बिताए, लेकिन वह केवल शिक्षिका नहीं है, वह विविध खेलों में सक्षम थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ का खिताब जीता. इसके अलावा उसने टेबल टेनिस, क्रिकेट भी खेला. बुद्धदेव भट्टाचार्य के परिवार के साथ संबंधों पर इरा कहती हैं, 'इससे उन्हें बहुत परेशानी होती है, मुझे उनसे कोई फायदा नहीं हुआ, मैं वीआईपी के साथ नहीं बैठना चाहती, कई लोगों को हमारे पारिवारिक रिश्ते के बारे में पता है.'

एक पूर्व शिक्षक के रूप में इरा ने कोविड-19 महामारी की स्थिति के बीच ऑनलाइन कक्षाओं का कड़ा विरोध किया था. वह कहती हैं, 'मैं ऑनलाइन कक्षाओं का समर्थन नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कुछ भी नहीं सीख सकते हैं. इस बीच इरा बसु मारी-मारी फिर रही हैं. उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. सोशल मीडिया के जरिए उनकी खबर वायरल होने के बाद प्रशासन ने उन्हें एम्बुलेंस को डनलप क्षेत्र से पहुंचाया गया, फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया |
और भी

सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट

झूठा सच @ रायपुर :- भारत में सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर सोने की कीमत में 0.02 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. अभी भारत में सोने के दाम में गिरावट के बाद इसकी कीमत 47,110 रुपये प्रति दस ग्राम है. यह दाम पिछले हफ्ते के तुलना में 0.43 प्रतिशत कम है. पिछले हफ्ते भारतीय बाजारों में सोने की कीमत 47,311 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. हालांकि अगर वैश्विक बाजार में सोने की कीमत को देखें तो इसके कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, और यह 0.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1816.7 डॉलर है.

क्या है आज सोने, चांदी और अन्य धातुओं की कीमत
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है. अभी सोने की कीमत 1816.7 डॉलर प्रति ओन्स है. वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में यह उछाल पिछले महीने से 4.24 प्रतिशत अधिक है. वहीं सोने के अलावा और कीमती धातुओं के दाम की बात करें तो चांदी के दाम में भी 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, और इसकी कीमत 25.2 डॉलर प्रति ट्रॉय ओन्स है. चांदी के अलावा प्लेटिनम की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है, और इसमें 0.05 प्रतिशत का उछाल देखा गया. इस उछाल के साथ प्लेटिनम की कीमत 1078.0 डॉलर ट्रॉय ओन्स हो गई है.

वहीं एमसीएक्स के अनुसार भारत में सोने के दाम में 98.6 रुपये का बदलाव हुआ और इसकी कीमत 46964 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं भारतीय बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 47110 रुपये दर्ज की गई.वहीं एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव तकरीबन 0.37 प्रतिशत के साथ 237.5 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसका भारतीय बाजार में मौजूदा कीमत 64180 रुपये प्रति किली दर्ज की गई. डॉलर से रुपये में रूपांतरण कल से स्थिर है और आज सोने की कीमत में कोई भी उतार-चढ़ाव डॉलर के मूल्य के साथ कोई संबंध नहीं दर्शाता है।
 
और भी

छाछ के टेट्रा पैक में चूहे का टुकड़ा मिलने का दावा, हाई कोर्ट तक पहुंचा मामला

झूठा सच @ रायपुर :-  दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें एक डेयरी कंपनी के छाछ के टेट्रा पैक में चूहे या चिकन का टुकड़ा मिलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते कहा कि मामले को उचित फोरम यानी कंज्यूमर कोर्ट में उठाया जाए। हालांकि, जस्टिस रेखा पल्ली ने फूड सेफ्टी डिपार्ट को निर्देश दिया कि वह याचिका पर सीमित समय में जवाब दे। हाईकोर्ट ने कहा, 'मुआवजे के लिए उपभोक्ता अदालत जाइए। इसके लिए अलग से अदालत है। आप प्रथम दृष्टया मुझे कुछ भी साक्ष्य नहीं दिखा सके। मैं कुछ भी विवादित तय नहीं कर सकती। मेरी नजर में प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ भी नहीं जिससे प्रोडक्ट में कमी साबित हो। यह पहलू एक रिट याचिका के जरिए तय नहीं हो सकता, जिसे खारिज किया जाता है।'


कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका खारिज किए जाने का मतलब यह नहीं कि आप उपभोक्ता अदालत नहीं जा सकते।

वहीं, याचिकाकर्ता के वकील शादाब खान ने इसे अपने मुवक्किल के मौलिक अधिकार, खासतौर पर संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले अधिकारों का उल्लंघन बताया। वकील ने दावा किया कि उनकी मुवक्किल शाकाहारी है और बीते साल छाछ पीने के बाद से उन्हें कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता को शारीरिक (पेट संबंधी बीमारियां/ एसिडिटी) और मानसिक असर (डिप्रेशन) झेलना पड़ रहा है।' याचिका में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI और डेयरी कंपनी से 20 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की गई थी।
और भी