फटा-फट खबरें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :-  एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की 14 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 7 मार्च 2022 को शाम 05 बजे तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू, जिला रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है। कापू परियोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गेढ़ीखुर्द-अ, रायमेर, टोकरोडांड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद तथा पत्थलगांवखुर्द, कुमरता, सकालो, दाहीडांड, सोनपुर, चुल्हाखोल, इंचपारा, डगभौना, रामपुर,चाल्हा एवं जुनापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के 1-1 पद रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर कार्यालय महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ अथवा कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू में संपर्क किया जा सकता है।

 

 
और भी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल करेगी ‘‘हेल्पलाईन 2022’’ प्रारंभ

झूठा सच @ रायपुर / जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के संबंध में 22 फरवरी से ‘‘हेल्पलाईन 2022’’ प्रारंभ की जा रही है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10ः30 से सायं 5ः00 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्प लाईन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा व सावधानी, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।
 

 

और भी

इंजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा कल

झूठा सच @ रायपुर :-  संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी।

 
इस परीक्षा के सचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा निधि साहू, को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा के.एस.पटले, डी.पी.सी., राजीव गांधी शिक्षा मिशन को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।
 
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविङ-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा। 
और भी

छत्तीसगढ़ में लाइन मेन की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित

झूठा सच @ रायपुर :- पॉवर कंपनी में लाइन मेन की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा को दूसरी आर स्थगित किया गया है, अब इसके लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में परिचारक (लाइन) की भर्ती के लिये 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी। इसके लिये रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों को केंद्र बनाया गया था। पहले यह परीक्षा जनवरी में ही होनी थी, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब एक बार फिर से परीक्षा स्थगित की गई है ।
 

 
और भी

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन

  • विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने वाली संस्था है आइएचएम
  • रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो वर्ष पहले किया गया है स्थापित
झूठा सच @  रायपुर  :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट,  केटरिंग टेक्नोलाजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन , रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ शासन के सचिव पी. अन्बलगन और संस्था की प्राचार्य रेखा शुक्ला इस संस्थान के मुख्य प्राधिकारी हैं।

संस्थान में तीन वर्षीय कोर्स बी.एससी. इन हास्पिटेलिटी होटल एडमिनिस्ट्रेशन, 18 माह के कोर्स डिप्लोमा इन फुड प्रोडक्शन, 18 माह के कोर्स डिप्लोमा इन फुड एंड बेवरेज सर्विसेज तथा 18 माह के कोर्स डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम अर्हता 10+2 प्रणाली में सीनियर सेकेंडरी या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना है जिसमें एक विषय अंग्रेजी का होना अनिवार्य है। आयु सीमा के लिए अर्हता अधिकतम 25 वर्ष की है, किंतु अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट की पात्रता होगी।
 
गौरतलब है कि आइएचएम रायपुर के द्वारा शत-प्रतिशत प्लेसमेंट और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। आइएचएम रायपुर द्वारा छात्रों को देश के बड़े होटलों में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। यहां पर कम्पूयटर लैब, क्लास रूम, फ्रंट आफिस लैब, मॉक रूम, लाउण्ड्री लैब, हाउस कीपिंग लैब, माडर्न लाइब्रेरी की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है तथा सभी छात्रों के लिए शत-प्रतिशत छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है।

आइएचएम रायपुर में प्रवेश हेतु आवेदन 12 फरवरी 2022 से शुरू है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2022 है। प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन 18 जुलाई 2022 को होगा। पहले दौर की रिपोर्टिंग 19 से 25 जुलाई 2022 तक होगी तथा कक्षाएं 1 अगस्त 2022 से शुरू होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी https:@@nchmjee-nta-nic-in पर क्लिक करके अपना आनलाइन पंजीयन कर सकते हैं और आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। 

 

और भी

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 तक

झूठा सच @ रायपुर :-  कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 केलिए आवेदन मंगाए जा रहें हैं. इच्छुक अभयर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं 5 फरवरी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ktujm.ac.in/ पर पी - एचडी प्रवेश परीक्षा का विवरण  अपलोड कर दिए गया हैं प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी निर्धारित की गई हैं सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपए हैं अधिक  जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट https://www.ktujm.ac.in/ देखी जा सकती हैं |  
और भी

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिग्रहित दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में स्टाफ नर्स के लिए भर्ती निकाली गई है. यह आदेश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए 176 स्टाफ नर्स के लिए सीधी भर्ती निकाली है और इसके लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी.

चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल में जिन 176 पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी, उनमें 47 पद सामान्य, 22 सामान्य महिला, 5 दिव्यांगजन, 36 पद एसटी, 16 पद एसटी महिला, 4 एसटी दिव्यांग, 14 पद एससी, 06 एससी महिला, 1 एससी दिव्यांग, 16 ओबीसी, 7 ओबीसी महिला और 2 पद ओबीसी दिव्यांग के लिए आरक्षित किया गया है. इस परीक्षा को देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है. अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो जल्दी आवेदन करें.
 
इच्छुक उम्मीदवार व्यापाम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा और निर्धारित मापदंडों के आधार पर अंतिम चयन होगा. अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है, तो उस समय अपने पास 5वीं से लेकर 12वीं या उच्च शिक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जीवित रोजगार पंजीयन, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित अनुभव प्रमाण पत्र और नर्सिंग से संबंधित डिग्री आदि की जरूरत पड़ेगी |
और भी

CGPSC : स्टेट सर्विस एग्जाम की आंसर-की जारी

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन  की ओर से स्टेट सर्विस एग्जाम की आंसर-की जारी हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम  का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया जाएगा. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आंसर-की में आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2022 है.छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 01 दिसंबर को जारी किया गया था. इसके अलावा आंसर की  डाउनलोड करने के स्टेप और डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की जा रही है | 
 

 CGPSC SSE Answer Key ऐसे चेक करें

आंसर-की के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Whats New पर क्लिक करें.
अब MODEL ANSWER OF STATE SERVICE (PRELIMS) EXAM-2021-(14-02-2022)’ के लिंक पर जाएं.
 
यहां CGPSC SSE Prelims Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

 

और भी

10वीं-12वीं की कक्षाएं अब रविवार को भी

 झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी में रविवार को भी स्कूल लगाने के निर्णय लिए गए हैं। इस सम्बंध में डीईओ एएन बंजारा ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत हर संडे को स्कूलों में स्पेशल क्लास लगाई जाएगी। इससे पहले कोरोना का प्रकोप कम होने पर स्कूलों को खोलने के निर्णय लिए गए थे।

 बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणीं के दौरान 2 मार्च से 12 व 3 मार्च से 10 वी की परीक्षाएं शुरू होनी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे और ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही थी। कोरोना कम होने के पश्चात सोमवार से स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों के काफी दिनों तक बंद रहने से सिलेबस काफी पिछड़ गया है। व कठिन विषय मे छात्रो की समस्या दूर करने के लिये रायपुर में संडे को भी स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 
और भी

छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल का टाइम टेबल जारी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई तक चलेगी। वही दसवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी।

राज्य ओपन स्कूल की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल की तरह असाइनमेंट जारी किए गए थे, जिन्हें परीक्षा अध्ययन केंद्रों में जमा करना अनिवार्य है। टाइम टेबल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया है।
 
और भी

27 फरवरी को राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की परीक्षा

 झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद:-  केन्द्र द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की परीक्षा (एन.एन.एम.एस.ई.) रविवार 27 फरवरी 2022 को आयोजित है। वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा आठवी में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, वे इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं दोपहर 01ः00 बजे से 03ः00 तक आयोजित है। परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द को बनाया गया है।

 

और भी

राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 22 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इनमें परीक्षा केन्द्र-1401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, 1402-किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1404-गुरूदोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर छोटे अतरमुडा रायगढ़, 1405-शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़, 1406-स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ-कालेज श्याम टाकीज के पास रायगढ़, 1407-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड रायगढ़, 1408-शासकीय हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाऊस के पास रायगढ़, 1409-सेंंट टेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1410-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल नियर कबीर चौक रायगढ़, 1411-केएमटी शासकीय गल्र्स कालेज रायगढ़, 1412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़, 1413-सेंट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम बोईरदादर रायगढ़, 1414-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1415-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1416-कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1417-ओपी जिंदल खरसिया रोड, जेएसपीएल रायगढ़, 1418-लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1419 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक ओडिसा रोड रायगढ़, 1420-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना बिल्डिंग किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1421-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल नया बिल्डिंग रायगढ़ एवं 1422-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
और भी

छत्तीसगढ़ में10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा गुरुवार, 03 मार्च से बुधवार, 23 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएससी द्वारा जारी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा सुबह 09:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे तक अपनी सीट पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है। हालांकि, बोर्ड कोरोना वायरस  की स्थिति के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल  में बदलाव भी कर सकता है।

सीजीबीएसई 10वीं टाइम टेबल 
 
03 मार्च 2022 - प्रथम भाषा के पेपर( हिंदी, हिंदी विशिष्ट और हिंदी सामान्य)
05 मार्च 2022- माध्यमिक भाषा के पेपर (अंग्रेजी, अंग्रेजी विशिष्ट और अंग्रेजी सामान्य)
08 मार्च 2022 - सामाजिक विज्ञान
10 मार्च - विज्ञान
12 मार्च 2022 - प्रोफेशनल कोर्सेज के पेपर
15 मार्च 2022 - गणित
21 मार्च 2022 - तीसरी भाषा के पेपर
23 मार्च 2022 - विशेष रूप से विकलांग छात्र की परीक्षाएं

12वीं क्लास का टाइम टेबल 
सीजीबीएसई 12वीं समय सारिणी
02 मार्च 2022 - थम भाषा के प्रश्नपत्र(हिंदी, हिंदी विशिष्ट और हिंदी सामान्य)
04 मार्च 2022 - द्वितीय भाषा के प्रश्नपत्र
07 मार्च 2022 - गणित (नया पाठ्यक्रम), नए पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र - इतिहास, विज्ञान और गणित के तत्व कृषि, ड्राइंग और पेंटिंग, भौतिकी, खाद्य और पोषण, व्यवसाय अध्ययन,
11 मार्च 2022 - पुराने पाठ्यक्रम के पेपर (इतिहास, नए पाठ्यक्रम के पेपर - जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, औद्योगिक संगठन, पशुपालन के तत्व और पोल्ट्री फार्मिंग, भारतीय कला का इतिहास,
11 मार्च 2022 - विज्ञान के तत्व
14 मार्च 2022 - कॉमर्शियल गणित,
16 मार्च 2022 - भूगोल (नया और पुराना पाठ्यक्रम)
22 मार्च, 2022 - वैकल्पिक विषय
24 मार्च 2022 - नए सिलेबस पेपर- पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, अकाउंटिंग, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड, और पॉलिटिकल साइंस (पुराना सिलेबस) के लिए नए सिलेबस पेपर्स - इंडियन म्यूजिक, सोशियोलॉजी के लिए उपस्थित होंगे।
25 मार्च 2022 - साइकोलॉजी, ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग, स्टेनो टाइपिंग, डांस, एग्रीकल्चर और होम साइंस,
26 मार्च 2022 - संस्कृत,
29 मार्च 2022 - कंप्यूटर एप्लीकेशन
30 मार्च 2022 - थर्ड लैंग्वेज के पेपर (मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया)
 

 

और भी

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 27 फरवरी को

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :-  राज्य स्तरीय राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा आगामी 27 फरवरी, रविवार को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन ने बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर एक से तीन बजे तक होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। धमतरी विकासखण्ड के 95 परीक्षार्थी डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होंगे। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के 221 परीक्षार्थी मेहतरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी तथा मगरलोड और नगरी विकासखण्ड के कुल 195 परीक्षार्थी नत्थूजी जगताप नगरनिगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र में शामिल होंगे।

और भी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक अनुसंधान अधिकारी पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 3 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल सहायक अनुसंधान अधिकारी के कुल 6 रिक्त पदों पर भर्तियां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता पाप्त विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान, अर्थ शास्त्र, वाणिज्य, सांख्यिकी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
और भी

छात्रवृत्ति से छूटे हुए विद्यार्थियों कर सकते है 15 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीयन

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी: - शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्ययनरत प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकण्डरी स्कूलों में पात्र विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से पूर्व में ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत नहीं कर पाए थे। उनके लिए पुनः राज्य छात्रवृत्ति की वेबसाइट का पोर्टल ओपन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेबसाइट http://schoolscholarship.cg.nic.in में पंजीयन (नवीन अथवा नवीनीकरण) का कार्य स्कूल स्तर पर पूर्ण कर भुगतान के लिए 15 फरवरी के पहले जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन में 'सेंड टू डीईओ' करके राज्य छात्रवृत्ति की वेबसाइट में अपलोडिंग की प्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में जमा करना होगा। 15 फरवरी के बाद पंजीयन का कार्य पोर्टल पर बंद कर दिया जाएगा। जिला शिक्ष अधिकारी ने कहा है कि संस्था में पात्र विद्यार्थी अगर छात्रवृत्ति से वंचित होता है उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी छात्रवृत्ति प्रभारी एवं संस्था प्रमुख की होगी।


और भी

महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का पेपर लीक, परीक्षा हुई निरस्त

झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर:-  जगदलपुर के महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का पेपर लीक हो गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा निरस्त कर दी है। बताया जा रहा है कि एंथ्रोपोलॉजी विषय सहित 3 विषयों का पेपर लीक हुआ है। कुलपति ने परीक्षा निरस्त करने के बाद जांच कमेटी के जरिए जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस पेपर लीक मामले से विश्वविद्यालय में एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है।

 
और भी

13 फरवरी को लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर / उत्तर बस्तर कांकेर:-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी दिन रविवार को किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक होगा। उक्त भर्ती परीक्षा में जिले के 4779 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सी.एल. ओंटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 94081-74949 है तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय में 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में 629 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में 400, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 200, सेंट माइकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 550, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 400, महिला आईटीआई कांकेर में 200, शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) कांकेर में 200, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा कांकेर में 300, शासकीय हाई स्कूल मांझापारा कांकेर में 200, जेपी इन्टरनेशनल स्कूल सरंगपाल में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली में 200, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर में 500, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 300, शासकीय कन्या हाई स्कूल सिंगारभाट में 200 और सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी में 300 परीक्षार्थी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।
 
और भी