क्राइम पेट्रोल

महिला को कमरे में सफाई के नाम बुलाकर किया गैंगरेप

 झूठा सच @ रायपुर :-   राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा के एक होटल में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने पैसे की बात कहकर महिला को सफाई के नाम कमरे में बुलाया. फिर वहां पहले से मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे शराब पिलाई और बाद में उसके साथ 6 लोगों ने गैंग रेप किया. आरोपियों में होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पीली शर्ट पहने एक आदमी उसे सफाई के लिए होटल के कमरे में ले गया. इस काम की एवज में उसे एक हजार रुपये देने की बात भी कही. महिला उसके साथ जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन आदमी पहले से बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी वहां जाकर बैठ गई. फिर वे चारों लोग शराब पीने लगे और महिला को भी शराब पिला दी. फिर वे महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे.

चारों ने जबरदस्ती करने के बाद होटल वाले को बुलाकर कहा कि यह होटल का मालिक है और उस आदमी ने भी उसके साथ जबरदस्ती की. एक दूसरा शख्स उसे खींच कर ले गया और आमने-सामने के कमरों में उसके साथ जबरदस्ती करते रहे और बाहर से ताला लगा दिया. वहां से निकलने के बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है भीलवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक (सदर) रामचंद्र ने बताया कि एक 28 वर्षीय महिला बाबा धाम के पास मजदूरी करती है. उसका आरोप है कि कल शाम को उसके पास एक व्यक्ति आता है और होटल अमित पैलेस में कमरे की सफाई करने के लिए उसे मजदूरी पर ले जाता है. महिला का आरोप है कि जब वो रूम में जाती है तो वहां ड्रिंक करने वाले उसके साथ जबरदस्ती करते हैं. जिसमें 5 से 6 लड़के हैं. उनमें होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है. वो उसका नाम बता रही है. बाकी के नाम नहीं जानती है

डीएसपी के अनुसार महिला के बयान के आधार पर सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है. अब पूरी घटना की तस्दीक की जा रही है. तस्दीक होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंग रेप का मामला ही दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें बरामद की है. होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. अभी तक किसी आरोपी को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है | 

और भी

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर लगभग 10 लाख रुपए के गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर/ जगदलपुर:-  बस्तर पुलिस ने एक बार फिर गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर लगभग 10 लाख रुपए के गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों तस्कर ओडिशा से ट्रक में 200 किलो गांजा लेकर छतीसगढ़ पहुंच थे। जिन्हें नगरनार में पुलिस ने दबोच लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि, दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस्तर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से लाखों रुपए का गांजा ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा ले जाया जाएगा। 

मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर बस्तर पुलिस अलर्ट हुई। जिसके बाद नगरनार थाना के जवानों की एक टीम बनाई गई। जिन्हें छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर धनपुंजी के पास भेजा गया। जवानों ने यहां चेक पोस्ट लगाया। यहां से गुजरने वाली हर वाहनों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान ओडिशा से जगदलपुर की तरफ एक ट्रक आ रही थी। जिसे रुकवा कर जवानों ने तलाशी ली। ट्रक में 4 बड़े प्लास्टिक की बोरी में 200 किलो गांजा भरा हुआ था। जिसे जवानों ने बरामद किया। इसके बाद ट्रक चालक व हेल्पर को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए तस्कर तौफीक खान (22) और उस्मान खान (22) यह दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।

चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखकर विधानसभा की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी विधानसभा को गांजा तस्करों को गांजा के साथ पकडऩे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को पकडऩे हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। 

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी स्थित नहर पुलिया के पास आता देख चिन्हांकित कर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया, परंतु वाहन के चालक द्वारा वाहन न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से आरोपियों के वाहन का पीछा व घेराबंदी करते हुये अंतत: वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकडऩे में सफलता मिली। वाहन के अंदर कुल 04 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश राठौर, संजय वर्मा, कृष्णा साहू एवं धनंजय वर्मा होना बताये। 

टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग - अलग पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की अलग - अलग 19 पैकेटों में रखें कुल 91 किलो 590 ग्राम गांजा कीमती 7,32,720/- रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल ई/0585 कीमती 5,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 12,32,720/- रूपये जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर बिलासपुर ले जाना बताया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 369/21 धारा 20(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

देवेंद्र नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी, कि स्थित बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा रहा है जो कहीं जाने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी कानपुर (उ.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग के अंदर प्लास्टिक की अलग - अलग 10 पैकेटों में रखें कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपए एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को नुवापाड़ा (उड़ीसा) से लेकर कानपुर (उ.प्र.) ले जाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 145/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक राजेश देवदास थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, उपनिरीक्षक ईश्वर दास साकार, प्र.आर. शिवशंकर सिंह, आर. लीलेश्वर डहरिया एवं मोतीराम साहू थाना देवेन्द्र नगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

सरगुजा में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सरगुजा पुलिस ने एक करोड़ दस लाख क़ीमत के ब्राउन शूगर और हेरोइन के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए झारखंड के सासाराम निवासी मृत्युंजय गुप्ता और गीता सोनी को ब्राउन शुगर लाने और अंबिकापुर के रसेल एक्का को खऱीदने के मामले में गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से 625 ग्राम ब्राउन शूगर और 110 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। इसकी क़ीमत एक करोड़ दस लाख आंकी गई है। वही तस्करो से पूछताछ जारी है |
और भी

पुलिस ने चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 4 युवकों को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:- चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखकर विधानसभा की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी विधानसभा को गांजा तस्करों को गांजा के साथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।


इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी स्थित नहर पुलिया के पास आता देख चिन्हांकित कर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया, परंतु वाहन के चालक द्वारा वाहन न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से आरोपियों के वाहन का पीछा व घेराबंदी करते हुये अंततः वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली। वाहन के अंदर कुल 04 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश राठौर, संजय वर्मा, कृष्णा साहू एवं धनंजय वर्मा होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग - अलग पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की अलग - अलग 19 पैकेटों में रखें कुल 91 किलो 590 ग्राम गांजा कीमती 7,32,720/- रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल ई/0585 कीमती 5,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 12,32,720/- रूपये जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर बिलासपुर ले जाना बताया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 369/21 धारा 20(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी -

01. राकेश राठौर पिता सुंदर लाल राठौर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिरवर गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।

02. संजय वर्मा पिता स्व0 बालमुकुंद वर्मा उम्र 29 साल निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर।

03. कृष्णा साहू पिता थानूराम साहू उम्र 27 साल निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर।

04. धनंजय वर्मा पिता बालेश्वर वर्मा उम्र 22 साल निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर।
और भी

पति के दोस्त ने किया महिला के साथ दुष्कर्म

झूठा सच @रायपुर / धौलपुर:-  राजस्थान में धौलपुर जिले की रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता ने न्यायालय के माध्यम बंधक बना कर दुष्कर्म का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 ए, 343, 379 और 420 में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडीकल बोर्ड से मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू कर दी है.पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट में इस्तगासा के माध्यम से दर्ज कराए गए मामले में बताया है कि आरोपी 40 वर्षीय दशरथ के पास एक ट्रैक्टर है और उसके पति के पास भी एक ट्रैक्टर था. विवाहिता का पति और आरोपी दशरथ दोनों दोस्त थे.

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने आरोपी दशरथ के यहां ट्रैक्टर पर ड्राइवरी भी की थी. इस कारण आरोपी का घर आना-जाना हो गया था. आरोपी दशरथ ने पीड़िता से बात करने के लिए एक मोबाइल भी खरीद कर दिया था. आरोपी दशरथ ने करीब पौने दो वर्ष पूर्व पीड़िता और उसके पति को धौलपुर बुलाया. आरोपी ने बहाने से उसके पत‍ि को कहीं भेज द‍िया और उसके बाद आरोपी दशरथ, पीड़िता को बोलरो में बिठाकर वन व‍िहार के जंगल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो तेरे पति को मरवा दूंगा. इसके बाद आरोपी ने पीड़‍िता को धौलपुर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई

पीड़‍िता ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका देवर कुंवारा है जिसकी सगाई कराने की बात आरोपी ने पीड़िता से कही. उसके बाद दशरथ ने दवाई दिलाने के बहाने पीड़िता को बाड़ी बुलाया. बाड़ी में आरोपी दशरथ ने एक गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी दशरथ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बैगनपुर से लल्ला गुर्जर को साथ लेकर घर आया जिसने पीड़िता के देवर की सगाई पक्की करा दी.रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी दशरथ और लल्ला दो बार घर आए और सगाई पक्की कर दी. आरोपी दशरथ ने सगाई के खर्चे के लिए पीड़िता को ठग कर ढाई लाख रुपये और तीस हजार रुपये खाने खर्चे के बता कर ले लिए. आरोपी दशरथ ने देवर की सगाई की झूठी बात कह कर लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. धौलपुर के एक होटल में भी दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी दशरथ पीड़िता को सगाई होने वाले लड़की के भतीजे की बर्थडे की कह कर लड़की दिखाने को लेकर आरोपी 3 मार्च 2021 को बैगनपुर को ले गया लेकिन आरोपी कार में बैठाकर आगरा और आगरा से भरतपुर लेकर गया.भरतपुर में आरोपी ने पीड़िता को साथ करीब आठ दिन होटल में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया हैं कि आरोपी दशरथ ने पीड़िता के सभी जेवर और रुपये ले लिए और जान से मारने के इरादे से सलाद में जहर मिला दिया जिससे पीड़िता बीमार हो गई. उसके बाद आरोपी दशरथ बोलोरो से पीड़िता को धौलपुर में आगरा बस स्टैंड छोड़ कर चला गया जहां पीड़िता के पति ने उसे पहचान लिया और उसका उपचार कराया.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने परिजनों को साथ लेकर बसई डांग पुलिस थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई किये बिना वापिस लौटा दिया. ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय पहुंचकर आरोपी दशरथ के खिलाफ दुष्कर्म की इस्तगासा दायर की. न्यायालय के आदेश के बाद बसई डांग थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराकर मामले में अनुसन्धान शुरू कर दिया है | 
 
और भी

51 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / बस्तर:-  अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है| जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी, कि कार से गांजा तस्करी की जा रही है. जिस पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 3 तस्करो को 51 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गांजा की अनुमानित कीमत 2,50,000/- रूपये है. वही तीनो आरोपी मूलतः बिहार,पटना के निवासी है |

 

 

और भी

मारपीट का विडियो वायरल होते ही पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

झूठा सच @ रायपुर :-  मारपीट के वायरल विडियो पर रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त 04 अपचारी को गिरफ्तार किया गया. दरअसल कल 6 लड़को द्वारा 01 लड़के को हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट करने का एक विडियो वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रायपुर पुलिस को मारपीट की वायरल विडियो को तस्दीक कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विडियो में दिख रहे सभी लड़के अज्ञात थे तथा घटना किस थाने क्षेत्र में घटित हुई है उसकी भी जानकारी नहीं थी और ना ही पीड़ित द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज करायी गयी थी। जिस पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रों में उक्त मारपीट की विडियो का तस्दीक करना प्रारंभ किया गया। तस्दीकी उपरांत घटना थाना गंज क्षेत्र के सांई मंदिर के आसपास का होना पाया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा विडियो में दिख रहे पीड़ित के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए पीड़ित की पहचान युगल किशोर साहू निवासी जय जवान चैक तेलीबांधा रायपुर के रूप में की गई। जिस पर थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा पीड़ित से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह नलघर चैक स्थित एक स्कुल में कक्षा 12 वीं का छात्र है। दिनांक 06.10.2021 को वह त्रैमासिक परीक्षा का पेपर दिलाने गया था तथा पेपर देकर अपने घर जाने के लिए स्कुल से बाहर निकला तो उसके कुछ साथी मिले फिर उसे बोले चलो सांई मंदिर देवेन्द्र नगर की ओर चलते है

पुराना लड़ाई झगड़ा को आपस में बात कर खत्म करना है बोलने पर पीड़ित उनके साथ सांई मंदिर देवेन्द्र नगर के पास गया तभी उनमें से एक लड़का पीड़ित को गणेश विसर्जन में अकेला देखकर मेरे साथ मारपीट किये हो कहते हुए पीड़ित के साथ हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा तथा उसके अन्य 05 साथियों द्वारा भी पीड़ित को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं बेल्ट से मारपीट किये जिससे पीड़ित के दाहिने आंख के बगल एवं पीठ व बांये हाथ में चोट लगा है, कि पीड़ित की रिपोर्ट पर लड़कों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 203/21 धारा 147, 149, 294, 323, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त लड़कों की पतासाजी करते हुए 04 अपचारी बालक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा घटना में संलिप्त शेष 02 लड़कों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
 
 
और भी

सोशल मीडिया पर प्यार में फांसी लड़की हुई दुराचार का शिकार

 झूठा सच @ रायपुर /मध्य प्रदेशः- सोशल मीडिया पर प्यार करना जबलपुर की एक युवती को भारी पड़ गया। वह प्रेमी से मिलने कानपुर चली गई। यहां बॉयफ्रेंड उसे शादी का झांसा देकर होटल ले गया और तीन दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लड़की को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।इस घटना के बाद वह आरोपी के घर गई और पिता से भी मिली। आरोपी के पिता ने भी लड़की के साथ बद्तमीजी की और धक्के मारकर भगा दिया। उसने लड़की से कहा कि दोबारा कानपुर में दिखी तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। बॉयफ्रेंड ने लड़की को उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी लड़के और पिता के खिलाफ रेप, अप्राकृतिक कृत्य, धमकी देने व आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर की रहने वाली 26 साल की युतवी MBA कर रही है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती गुमती नंबर पांच श्री दुर्गा फ्रुट्स कंपनी कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी अर्चित सलूजा से हुई थी। दोनों के बीच सोशल साइट पर दोस्ती हुई। उनके बीच बातें होने लगीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़के ने शादी की बात कहकर कानपुर बुला लिया। वह एक होटल में तीन दिन तक रेप और अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा।पुलिस को लड़की ने बताया कि उसके कानपुर पहुंचते ही लड़के उसे पूरी तरह विश्वास में लिया। उसके साथ उसने जो भी किया उसका वीडियो बना लिया। तीन दिनों तक वह रोज शारीरिक संबंध बनाने लगा और फिर शादी से इनकार कर दिया। लड़की ने कहा कि इससे उसके विश्वास को ठेस लगी और वह उसके पिता हरदीप सलूजा के पास गुहार लगाने पहुंची। लेकिन, हरदीप ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने मामले की पुलिस में शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
और भी

महिला टीचर के खाते से ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद:-  जिले में एक शिक्षिका ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और झारखंड से 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियो में एक महिला भी शामिल है। 8 वीं पास ठग दिलकश अंसारी ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताते हुए शिक्षिका ममता ठाकुर को एटीएम बनवाने के लिए फोन किया। 

फिर बैंक से जुड़ी आवश्यक जानकारी हासिल कर अपने मोबाइल में मोबीक्विक हाउसिंग डॉटकॉम वॉलेट आईडी के जरिए शिक्षिका के खाते से 72600 रुपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। शिक्षिका की शिकायत पर राजिम पुलिस ने झारखंड निवासी दिलकश अंसारी और उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मामले में जिन चार आरोपियों समरुद्दीन अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, दिलकश अंसारी और समीना अंसारी को गिरफ्तार किया है | 
और भी

युवक पर हमला करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, दादा फरार…

झूठा सच @  रायपुर :- टिकरापारा इलाके में बाप-बेटा और दादा ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. टिकरापारा थाना क्षेत्र में घटित घटना पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दादा की तलाश की जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौदहापारा निवासी युवक सैयद दस्तगीर का पूर्व से शरीफ से विवाद था. बुधवार देर रात करीबन 1.30 बजे संजय नगर चौक पर दोनों के बीच इसी पर फिर विवाद पैदा हो गया. इस दौरान आरोपी शरीफ के साथ उसका पिता शहीदउद्दीन और दादा ताजुद्दीन मौजूद थे. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शरीफ ने अपने पास रखे चाकू से घायल दस्तगीर के पसली पर वार दिए, जिससे उसके सीने, पेट और चेहरे पर गंभीर चोट आई है |

और भी

DRI की टीम को चकमा देकर फरार हुआ गांजा तस्करी का आरोपी

झूठा सच @ रायपुर /गरियाबंद:-  गरियाबंद में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. डीआरआई की टीम ने 833 किलो गांजा पकड़ा है. गाँजा की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बंडारी चंद्रशेखर और भूपेंद्र सिंह को रायपुर ऑफिस लाया गया है. रायपुर ऑफिस में अधिकारियों को चकमा देकर आरोपी बंडारी चन्द्रशेखर फरार हो गया है. डीआरआई ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की है | 

 
और भी

रेलवे पुलिस ने 15 अवैध टिकट दलालों को किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर में रेलवे के अवैध टिकट दलालों पर आरपीएफ ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस मामले में 15 दलालों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आज ये कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 2 लाख रुपए की 338 ई-टिकट बरामद किया है। इन सभी आरोपियों पर कुल 11 प्रकरण दर्ज किए है।

और भी

नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म , FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर /रायगढ़ : -  जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र 4 वर्षीय मासूम से रेप का मामला सामने आया। बालिका की मां की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने नाबालिग के विरुद्ध धारा 363, 376, 4,8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की शाम 4 बजे थाना क्षेत्र निवासी एक बालिका वीडियो गेम खेलने के लिए अपने पड़ोसी के घर गई थी। इसी बीच नाबालिग ने बच्ची को घर के बाड़ी की ओर ले गया और रेप किया। 

बच्ची जब देर शाम 7 बजे तक घर नहीं आई, तब परिजन पड़ोसी के घर बालिका को ढूंढने के लिए गए तब बालिका बाड़ी की ओर से आ रही थी जिसके पीछे नाबालिग लडक़ा भी था। घर लौटने पर बच्ची की मां को बालिका की हरकत पर संदेह हुआ और पूछताछ करने पर बच्ची ने आपबीती बताई, उसे सुनकर मां के होश उड़ गए। जिसके बाद मासूम को लेकर मां थाने पहुंची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
और भी

फरार गांजा तस्कर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया

झूठा सच @ रायपुर/ गरियाबंद :- फरार गांजा तस्कर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 03.10.2021 को थाना छुरा प्रभारी को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु वर्तमान छुरा प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल ग्राम कोसमी नवापारा के तिराहा पर पहुंचकर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सेंट्रों कार कं ० सीजी 04 एनजी 4134 से एक व्यक्ति उड़ीसा प्रांत से गांजा भरकर ग्राम कोसमी की तरफ आ रहा हैं कि जिले के घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम चुरकीदादर की तरफ से आती हुई एक सफेद रंग के सेन्ट्रो कार कमाकं सीजी 04 एनजी 4134 के चालक द्वारा पुलिस पार्टी को सामने देखकर वाहन को रोड पर ही छोड़कर वाहन की चाबी लेकर फरार हो गया था जहां मौके पर छुरा पुलिस टीम द्वारा वाहन का तलाशी कर वाहन के अंदर से पांच प्लास्टिक बोरी में 44 पैकेट में कुल 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 व गाड़ी के ड्राईवर सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक काला रंग के बैंग के अंदर एक देशी पिस्टल , एक नग मैगजीन व चार नग जिंदा कारतूस कीमती 15,000 रूपये को बरामद कर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 रूपये को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरा में मामला पंजीबद्ध कर पता तलाश की जा रही थी।

मामले की गंभीरता के अनुरूप आज दिनांक 04.10.2021 को जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन , संतोष महतो एवं संजय ध्रुव के थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की जप्त वाहन से मिले सुराग से पतासाजी करते हुए करते हुए अलग अलग स्थान पर छापामार कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 20 ख ( ii ) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 ,आर्म्स एक्ट के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के 0 श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप , आरक्षक माधव साहू , हरिहर साहू , शिवदयाल नागेश , दयानंद गौर , राजेन्द्र गायकवाड , नरेन्द्र साहू , पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

जप्त हुआ
01 . एक सफेद रंग का सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 / रूपयें 02. 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 रूपयें । 03. एक नग देशी पिस्टल , 01 मैगजीन जिसमें चार नग जिंदा कारतूस भरा हुआ कीमती 15,000 किमत 11,48,700 रूपया। गिरफ्तार आरोपी :: मुकेश साहू पिता शंकर साहू 32 वर्ष एमजी नग वार्ड क्रमांक 16 कांकेर थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छग।
 
और भी

लूटपाट के जेवरात के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- रायगढ़ पुलिस ने लूटपाट के तीनों आरोपी को लूट के जेवरात समेत गिरफ्तार किया है. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हटरी चौक सक्ती निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी की सक्ती में ज्वेलर्स की दुकान है, वे आसपास के गांव में लगने वाले हाट बजार में भी दुकान लगाया करते थे । दिनांक 01/10/2021 को पूर्व की भांति राजेन्द्र सोनी ग्राम बेहरचुंआ बाजार दुकान लगाने सोने चांदी के जेवरात करीब 4.5– 5Kg कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार तथा अन्य सामान फैंसी पायल घुंघरू, पीतल के सामान करीब 04 लाख 50 हजार रूपये का लेकर अपने मोटर सायकल में गये थे । बाजार के बाद शाम करीब 06-06:30 बजे के आसपास घर लौटते समय ग्राम साजापाली रोड़ पुल के आगे अज्ञात आरोपियों द्वारा राजेन्द्र सोनी से मारपीट कर सोने, चांदी के जेवरात, बहीखाता व अन्य फैंसी जेवरात को लूटकर भाग गये । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया, चौकी प्रभारी खरसिया मौके पर पहुंचे । 

आहत राजेन्द्र सोनी को खरसिया सिविल अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया । रात में ही एडिशनल एसपी लखन पटले के साथ पुलिस टीम मेट्रो हॉस्पीटल पहुंचकर आहत के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आहत के परिजनों से पूछताछ घटना की विस्तृत जानकारी लिया गया । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेकर एसडीओपी खरसिया को घटना में स्थानीय लोगों के हाथ होने की आशंका व्यक्त कर क्षेत्र के संदिग्धों की बारीकी से जांच करने सहित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया । एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में जांच जुटी पुलिस टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में पूछताछ प्रारंभ किया गया, पुलिस टीम के साथ डॉग हैंडलर तथा पुलिस डॉग रूबी भी साथ थी ।

घटनास्थल के समीप ग्राम साजापाली के संदिग्धों का तलब कर पूछताछ किया जा रहा था कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा ग्राम साजापाली के नागेश्वर गबेल को वारदात में शामिल होने का संदेह जताते हुए बेहरचुंआ बाजार आसपास देखना बताया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही नागेश्वर गबेल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी भरत श्रीवास निवासी कसाईपाली एवं प्रकाश बरेठ निवासी साजापाली के साथ मिलकर लूटपाट करना बताया गया । पुलिस डॉग रूबी भी नागेश्वर गबेल तक पहुंची थी । पुलिस की टीम अन्य दो आरोपियों की धरपकड़ के लिये उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे करीब एक माह से लूट की योजना बनाकर व्यापारी राजेन्द्र सोनी पर निगाह रखे हुये थे । आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे जानते थे कि प्रत्येक शुक्रवार को राजेन्द्र सोनी बेहरचुंआ बाजार में दुकान लगाने आते हैं । ये दिनांक 29/09/2021 (शुक्रवार) को भी लूटपाट की ताक में थे पर सफल नहीं हुये जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 01/10/2021 को मोटर सायकल में भरत श्रीवास बाजार से लेकर उनके घर जाने के रास्ते पर राजेन्द्र सोनी का अपने मोटर सायकल में पीछा कर रहा था और अपने साथियों को मोबाइल पर उनकी गतिविधियों को बता रहा है । 

उसके दोनों साथी प्रकाश बरेठ और नागेश्वर गबेल दोनों सक्ती जाने वाले रास्ते साजापाली के पास कुल्हाडी लेकर व्यापारी के आने का इंतजार कर रहे थे । दोनों आरोपी वहीं जंगल से पेड़ के कच्चे डंडा मारपीट के लिये तोड़े, शाम करीब 06:00 बजे व्यापारी साजापाली पुल के पास पहुंचा तो उसके पीछे मोटर सायकल में भरत श्रीवास भी आ गया फिर तीनों व्यापारी पर डंडा से गंभीर रूप से मारपीट कर जेवरात वाले बैग को लूटपाट कर भाग गये । आरोपियों की निंशादेही पर तीनों आरोपियों से लूट के सारे जेवरातों की बरामदगी की गई है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, दो डंडा व कुल्हाड़ी की जप्ती की गई है । घटना के संबंध में आहत के छोटे भाई मनोज कुमार सोनी के रिपोर्ट पर आज दिनांक 03/10/2021 को थाना खरसिया में अप.क्र. 606/2021 धारा 397 IPC दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी (1) नागेश्वर गबेल पिता धरमदयाल गबेल उम्र 24 वर्ष साकिन साजापाली (2) भरत श्रीवास पिता भगत श्रीवास उम्र 30 वर्ष साकिन कसाईपाली चौकी जोबी थाना खरसिया (3) प्रकाश कुमार बरेठ पिता रूप साय बरेठ उम्र 22 वर्ष साकिन साजापाली चौकी जोबी थाना खरसिया

 

और भी

मोबाइल का लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर:-  जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल लूट पाट करने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से नकदी और मोबाईल बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी श्याम कुमार सोरेन निवासी कुनकुरी का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 व्यक्तियो के द्वारा डुगडुगीया के पास प्रार्थी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोबाइल और नगदी रकम लूट लिए थे जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 73/21 धारा 294,323,506,341,394,394 ,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवम आरोपियों का लगातार पतासाजी किया गया जिस पर साइबर से जशपुर की मदद से आरोपी विनय पटेल 25 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना पटना जिला कोरिया एवम पृथ्वी ताम्रकार उर्फ करिया 25 वर्ष निवासी डिपाटोली कुनकुरी को अभिरक्षा में लिया गया एवम आरोपीयो के पास से लुटे गए रकम व मोबाइल को जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।

और भी

सौतेले पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म , FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर:-  खमारडीह थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें सौतेले पिता ने अपनी बालिग बेटी को घर में अकेला पाकर मौके का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने खमारडीह थाना पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। खमारडीह पुलिस ने शनिवार को सौतेले पिता को दुष्कर्म की धारा 376 और 506 के तहत गिरफ्तार किया है।

खमारडीह थाना प्रभारी मंजू लता राठौर ने बताया कि, सौतेले बाप ने अपनी बेटी को घर में अकेला पाकर 29 और 30 सितंबर को दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद बेटी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बताया जा रहा है कि, 5 साल पहले पति की मौत हो जाने के बाद पीड़िता की मां ने आरोपी से शादी रचाई थी. पीड़िता और उसकी मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सौतेले पिता अपनी बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया। फिर उसने उसे धमकी दी की वह यह बात किसी और को नहीं बताए।

पुलिस के मुताबिक सौतेला पिता राजधानी के एक दुकान में काम किया करता था। पीड़िता की मां शहर के कुछ घरों में झाड़ू, पोछा, बर्तन सफाई और कपड़ा धोने का काम करती थी। पीड़िता की मां अपने काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थी तभी सौतेले पिता ने घर में अपनी बेटी को अकेला पाकर दो बार दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने सौतेले पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
और भी

नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर / भोपाल : - मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक 11 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया। इनमें चार आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक नाबालिग बच्ची बोल और सुन पाने में असमर्थ है। शहडोल के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि केस दर्ज करने में इसलिए देरी हुई क्योंकि लड़की अपनी मां से यह नहीं बता पा रही थी कि उसके साथ हुआ क्या है।

बहुत ज्यादा डर गई थी बच्ची

पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपियों की उम्र 15 से 17 साल की है। वहीं दो अन्य आरोपियों को रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सोनाली गुप्ता ने कहा कि लड़की एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। आरोपी उसे एक बेहद सुनसान जगह पर उठाकर ले गए और उसके साथ गलत काम किया। इससे बच्ची काफी ज्यादा डर गई थी। उसने घटना की जानकारी अपनी मां को देने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां समझ नहीं सकी। बाद में जब लड़की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं तो उसकी मां ने उससे समस्या बताने को कहा।

इशारों में मां से बताई पूरी बात

पुलिस ने बताया कि अपनी मां से इमोशनल सपोर्ट मिलने के बाद उसने बुधवार रात अपनी मां से पूरा वाकया बताया। उसने इशारों में अपने साथ हुई घटना को बताया। इसके बाद उसकी मां को पूरी बात समझ में आई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में लड़की के दो पड़ोसी भी शामिल थे। लड़की की मां ने जब फोटो दिखाई तो उसने पड़ोसियों को पहचान लिया। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

और भी

3 किलो गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में गांजा तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विधानसभा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छपोरा नगर पार पास एक व्यक्ति दो पहिया वाहन में गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है। जिसे पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनोज साहू निवासी ग्राम सेमरिया विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में पाॅलिथीन के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये एवं गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/06/सी/7083 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी से इस काले व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
और भी