झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के हिकमीपारा स्थित एक मकान से मोबाइल व जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने संजय बाजार क्षेत्र से आरोपित योगेन्द्र ठाकुर निवासी आकाश नगर, तिलक बघेल निवासी आकाश नगर तथा रवि बघेल निवासी आकाश नगर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान सोने का लटकन, चांदी की पायल व एक स्कूटी बरामद किया गया है। तीनों आरोपित को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 10 सितंबर की तड़के हिकमीपारा के एक घर में अज्ञात चोर द्वारा भीतर घुसकर तीन नग मोबाइल फोन, सोने की लटकन और चांदी की पायल समेत पौन लाख पर हाथ साफ कर दिया था। प्रार्थी अक्षत करण की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में टीआइ एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान विवेचना में ज्ञात हुआ कि चोरी में शामिल संदेही संजय बाजार क्षेत्र में देखे गये हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी टीम द्वारा मौके से तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे हिरासत में लिया गया। उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम योगेन्द्र ठाकुर, तिलक बघेल और रवि बघेल तीनों निवासी आकाश नगर होना बताया। पूछताछ में उजागर हुआ कि आरोपित योगेन्द्र ठाकुर न्यूज हाकर बनकर सुबह-सुबह घरों पर जाता था और सूने मकान में मौका देखकर मोबाइल आदि सामान पार कर देता था।
योगेंद्र के द्वारा हिकमीपारा से तीन मोबाइल, सोने का लटकन, चांदी का पायल चोरी करना बताया गया। उसके एक मोबाइल, चांदी का पायल और सोने का एक जोड़ी लटकन व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया। इसके अलावा तीनों आरोपियों के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करना स्वीाकारा गया। इनमें से आरोपी तिलक बघेल और रवि बघेल के कब्जे से चोरी का तीन-तीन मोबाइल जब्त किया गया है।