Love You ! जिंदगी
मुख्यमंत्री ने कटकोना में की कई बड़ी घोषणाएं
कोकोनट सूप नूडल्स बनाने की विधि जानिए
जानिए कॉन्टिनेंटल कुज़िन: रविओली विद अलफ्रेडो सॉस बनाने की रेसिपी
- 1 कप मैदा
- 1-1 टेबलस्पून बेसिल लीव्स और लहसुन (दोनों कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- आवश्यकतानुसार पानी
- 1 टमाटर (ब्लांच करके छिलका निकाल लें.
- बीज निकालकर बारीक़ काट लें.
- स्वादानुसार नमक मिलाएं.
- रविओली बनाने के लिए सबसे पहले बताई गई सारी सामग्री मिक्स करके गूंध लें.
- इसे 15 मिनट तक कपड़े से ढंककर रखें.
- गुंधे हुए मैदे की 2 लोइयां लेकर रोटी की तरह बेल लें.
- एक रोटी पर थोड़ा-सा ठंडा पानी लगाकर कटे हुए टमाटर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फैलाएं.
- ऊपर से दूसरी रोटी से ढंक दें.
- पानी लगाकर किनारों को चिपका लें.
- चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- एक पैन में पानी, नमक और थोड़ा-सा तेल डालकर रविओली डालकर 5 मिनट तक उबाल लें.
- पानी निथारकर रविओली को ठंडे पानी के बाउल में डालें.
- अलफ्रेडो सॉस के साथ रविओली सर्व करें
तनाव ही नहीं झड़ते बालों की समस्या से भी छुटकारा देगा कैक्टस ऑयल
क्या आपकी आंख के नीचे गड्ढा है, जानिए इसके कारण
अदरक के पानी के फायदे जानिए
आज की आलसी लाइफस्टाइल में सबसे बड़ी समस्या है अगर कोई चल रहा है तो वह है वजन बढ़ना। शरीर में चर्बी का जमा होना आम बात है। पेट पर यह अतिरिक्त चर्बी न केवल पेट में बल्कि शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी जमा होने लगी है लेकिन अगर आप इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो आपको हर दिन एक आदत अपनानी होगी। और वह यह कि आपको रोजाना अदरक का पानी पीना है। अदरक के पानी के रोजाना इस्तेमाल से मोटापा दूर होगा। अदरक का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा। इससे बैड फैट तेजी से बर्न होगा और वजन भी कम होगा।
- कैंसर जैसी बीमारियों से बचाता है। साथ ही फेफड़े, प्रोस्टेट, ओवेरियन, कोलन, ब्रेस्ट, स्किन और पैंक्रियाटिक जैसी बीमारियों से भी बचाता है।
- खाने के 20 मिनट बाद एक कप अदरक का पानी पीने से शरीर में एसिड की मात्रा कंट्रोल में रहती है. इससे हार्ट बर्न की समस्या दूर होती है।
- अदरक का पानी शरीर में पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है। जिससे पाचन क्रिया बढ़ती है।
- रोजाना अदरक का पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. यह मधुमेह के खतरे को कम करता है
- मांसपेशियों में दर्द की समस्या होने पर भी अदरक का पानी पीने से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.
- अदरक या इसके पानी का नियमित सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
- अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए अदरक का पानी पीने से खांसी की समस्या भी दूर हो जाती है.
आज हैं विश्व स्वास्थ्य दिवस
पिछले कुछ सालों में हम सभी का झुकाव स्वस्थ जीवन की तरफ हुआ है। खासतौर पर कोरोना वायरस महामारी ने हमारा फोकस स्वास्थ्य की तरफ कर दिया है। अब हम सभी इस बात पर ज़्यादा ध्यान देते हैं कि क्या खा रहे हैं ताकि बीमारियों से बचे रहें। अब लोग अपनी डाइट में सेहतमंद फूड आइट्स को ज़रूर शामिल करते हैं और बाहर का खाना कम से कम खाने लगे हैं। साथ ही एक्सरसाइज़ की एहमियत को भी समझा है।
7 प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा पाने का घरेलु उपचार
घरेलु उपचार से पाए चमकती त्वचा
1. हल्दी
मलाई कोफ्ता दम रेसिपी
सामग्री ;~ 2 कप कीमा बनाया हुआ मांस , 1/2 टी स्पून लहसुन का पेस्ट ,1/2 टी स्पून अदरक का पेस्ट ,स्वादानुसार नमक ,1/4 टी स्पून पिसी हुई काली मिर्च , 1/4 टी स्पून गरम मसाला , तलने के लिए तेल , क्रीम सॉस के लिए ,1 कप मलाई ,1 कप प्याज , कद्दूकस ,1/2 टी स्पून गरम मसाला ,2 टी स्पून धनिया पाउडरस्वादानुसार ,1/2 मिर्च पाउडर , 2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा ,1 टी स्पून हरी मिर्च ,बारीक कटा हुआ ,हरा धनिया गार्निश के लिए |
विधि;~
वेज पिज्जा रेसिपी
वेज पिज्जा ~ यह पिज्जा रेसिपी बनाने में काफी आसान है इसे आप मिनटों में घर पर बनाकर एक स्वादिष्ट पिज्जा का मजा ले सकते हैं.
सामग्री ~ 1/2 कप मैदा ,1/4 कप पिज्जा सॉस , 1/4 कप मशरूम , 1/4 कप शिमला मिर्च , 1/2 कप चीज , कद्दूकस , 1/4 कप प्याज , 3 टेबल स्पून दही ,1/2 टी स्पून चीनी , 1/2 टी स्पून नमक, 1/2 टी स्पून ओरिगैनो , 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर , 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा , 1/2 टी स्पून तेल |
इन पांच सब्जियां को करे डाइट में शामिल पाये चमकदार त्वचा
फल और सब्जियों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल कर शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं.ग्लोइंग और बेदाग स्किन भला किसे पसंद नहीं, हर कोई चमकदार स्किन पाना चाहता है. लेकिन स्किन को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट और पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स का सेवन बहुत जरूरी है. असल में पोषक तत्वों की कमी की वजह से स्किन में पिंपल, रूखापन झुर्रियां जैसी समस्याएं समय से पहले नजर आने लगती हैं. तो अगर आप भी इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो डाइट में इन सब्जियों को शामिल कर सकते हैं |
टैन स्किन के लिए लगाएं ये फेस मास्क
फैमिली फंक्शन में होना है शामिल तो अपनाये ये मेकअप टिप्स
शादी के बाद किसी फैमिली फंक्शन में जाना हो या पार्टी में, नई नवेली बहू को देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक रहते हैं. ऐसे में खुद को इस तरह तैयार करना पड़ता है, कि चेहरे पर ज्यादा मेकअप भी नजर न आए और आप बेहद खूबसूरत भी लगें. ताकि आपकी तारीफ ससुराल वालों का भी दिल खुश हो जाए. अगर आपकी भी अभी नई नई शादी हुई है, या होने वाली है, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मेकअप के कुछ आसान और पॉपुलर ट्रिक्स जो आपको गॉर्जियस बनाने में मददगार होंगे.
कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हैं चंदन का तेल
घने बालों के लिए फायदेमंद है प्याज का तेल
गुड़हल फूल के फायदे जानिए
गुड़हल का फूल भी इनमें से एक है। आजकल मार्केट में गुड़हल की पत्तियों के कई प्रोडक्ट मिलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। गुड़हल के फूल में बीपी कंट्रोल करने की क्षमता होती है साथ ही इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इसके साथ इसके अनेक फायदे हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में-