क्राइम पेट्रोल

पेट्रोल पंप में मचाया उत्पात, जल्द होगी 5 युवकों की गिरफ्तारी

दुर्ग। सोमवार देर रात कुम्हारी इलाके में मौजूद एचपी पेट्रोल पंप में जमकर हंगामा हुआ. जहां अज्ञात युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसके आधार पर पंप संचालक ने कुम्हारी थाने में मामला दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 3 बजे कुम्हारी के एचपी पेट्रोल पंप में पांच अज्ञात शख्स एक कार से पहुंचे और पंप बंद होने के बावजूद कर्मचारियों को उठाकर पेट्रोल डालने की जिद करने लगे. इस दौरान पहले पेमेंट करने की बात कहने पर कर्मचारियों से मारपीट की. इस घटना को लेकर अब पेट्रोल पंप संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पांचों युवकों ने पहले कर्मचारियों से बात की और फिर पेट्रोल न मिलने पर गुंडागर्दी में उतर आए. फुटेज में आरोपियों का गाड़ी नंबर भी नजर आ रहा है. मामले की शिकायत के बाद अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि दुर्ग जिले में मारपीट, हत्या, ठगी जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इन मामलो ज्यादातर आरोपी आदतन अपराधी पाए जाते हैं. अपराधी बेखौफ होकर जिलेभर में मर्डर, हत्या, लूट , ठगी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार ऐसी वारदातें सामने आ रही है जिससे लोगों में डर का माहौल है.
और भी

अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • 6 लाख रूपये की हेरोइन जब्त
रायपुर। अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सूचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।।
उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका स्टाफ उपनिरीक्षक‍ लाल बहादुर सिंह, सउनि प्राणेश्वर वर्मा, प्रधान आर 2591 संजय सिंह ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , आर.क्र. 1261 शेख आदिल एवं ए.सी.सी.यू. स्टाफ प्रधान आर. मार्तण्ड सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, धनंजय गोस्वामी का कार्य सराहनीय रहा।
आरोपी के नाम- कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग उम्र 39 साल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना वैरोवाल जिला तरनतारन (पंजाब)। निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल निवासी बंगाली होटल के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
जप्तीमाल का विवरण- मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम, एक मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी एम-3 कुल, मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट अल्‍फाजोरम कुल 15 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 10 गोली कुल 150 नग गोली, लोमोटिल कुल 07 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 60 नग गोली कुल 420 नग, एक मोबाईल वीवो कम्पनी वाय-2, एक मोबाईल नारजो कम्पनी, कुल किमती करीबन 6,30,900/- रूपये।
और भी

5 लाख कैश के साथ 3 युवक गिरफ्तार

  • जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी पुलिस
रायपुर/अनूपपुर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस से लेकर सभी अधिकारियों की टीम मुस्तैद हो गई है। हर जिलों के पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भारी संख्या में कैश लेकर जाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीँ इसी सिलसिले में अनूपपुर जिले में कार्यपालन मजिस्ट्रेट (FST) की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान टीम ने तीन बाइक सवारों के पास से 5 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
तीनों युवक छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से बाइक में कैश लेकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे। आरोपियों से पैसों के संबंध में पूछताछ की गई तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद सभी को थाना ले जाया गया जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला बिजुरी थाना क्षेत्र का है।
युवकों से पैसों के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। बिजुरी पुलिस युवकों इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पैसों को कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। जांच के बाद इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।
और भी

एयरपोर्ट पर 1.77 करोड़ का सोना पकड़ाया, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.77 करोड़ रुपये मूल्य का 3 किलोग्राम सोना बरामद किया। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि सभी चार आरोपी 29 सितंबर को दुबई से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।
अधिकारी ने कहा, "उनके पास से 1.77 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 3 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जो मलाशय और नी कैप (घुटने के ढक्कन) में छिपाया गया था।" अधिकारियों ने कहा, "बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और यात्रियों को बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।" मामले की आगे की जांच जारी है।
और भी

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बैंक से 50 हजार लेकर हो गया था फरार

जांजगीर। पुलिस कर्मी बनकर मदद करने के बहाने भरोसा देकर बैंक से 50 हजार रुपए लेकर भागने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बेल्हा निवासी भरत लाल कश्यप (75 साल) पिता जय गोपाल कश्यप अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवरीनारायण गया था।
यहां उसे विथड्रॉवल फॉर्म भर के पैसा निकालना था। उसकी मदद करने के लिए एक अनजान युवक आया और उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इस बहाने उसने पैसा निकालने के लिए फॉर्म में बुजुर्ग का हस्ताक्षर करा लिया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट भरत लाल ने थाना में लिखाई थी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। इसके आधार पर सोठी थाना सक्ती निवासी हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

5 किलो गांजा के साथ मध्यप्रदेश के 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 5 किलो गांजा के साथ मध्यप्रदेश के 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर स्थित चांदनी चौक पास 02 व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहेे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विनीत दुबे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम भोले विश्वकर्मा एवं पप्पू विश्वकर्मा निवासी शहडोल मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनेके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियोें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 394/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- भोले विश्वकर्मा पिता सुंदर विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी बरतरा थाना खैरता जिला शहडोल मध्यप्रदेश। पप्पू विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी बरतरा थाना खैरता जिला शहडोल मध्यप्रदेश।
और भी

सूने मकान में दरवाजा तोड़कर चोरी

  • सीएसईबी कर्मी यहां चोरों ने बोला धावा
कोरबा। सीविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित सीएसईबी पूर्व काॅलोनी में सप्ताह भर के भीतर चोरी की दूसरी वारदात सामने आई है. जहां थाना से कुछ ही दूर मौजूद सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने नगद और जेवर पार कर दिया है. मकान मालकिन परिवार समेत बलौदाबाजार गई हुई है. पड़ोसियों के माध्यम से उसे जानकारी मिली.
कोरबा में चोर एक के बाद एक वारदतों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़ा फिर अपने मंसूबों को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पिता की मौत होने पर महिला सीएसईबी कर्मी परिवार समेत बलौदाबाजार स्थित अपने मायके गई हुई थी. पड़ोसियों ने फोन कर उसे घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वो कोरबा के लिए रवाना हो गई है.
और भी

पुलिस ने कार से 26 किलो का गांजा किया जब्त

  • नाकेबंदी के दौरान मिली सफलता
जशपुर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे एक आपोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 26 किलो का गांजा जब्त किया है। जब्त किए गांजे की कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार बताई जा रही है।
बता दें कि गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह पता लगा कि उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे थे। जिनकी कार से करीब 26 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी बाजार में कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार बताई जा रही है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
और भी

रायपुर-खरोरा रोड में 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 15 किलोग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सारागांव स्थित निलजा मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार डहरिया निवासी पलारी बलौदाबाजार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अजय कुमार डहरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 970 ग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 653/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा स्थित बगुलामुखी मंदिर के पास गांजा के साथ आरोपी आरोपी ईश्वर जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 125 ग्राम गांजा कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 654/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
अजय कुमार डहरिया पिता बकशुराम डहरिया उम्र 30 साल निवासी कुसमी थाना पलारी बलौदाबाजार।
ईश्वर जागडे पिता जोहन जागडे उम्र 28 साल निवासी पलीद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
और भी

पुलिस की कार्रवाई में 40 हथियार जब्त, रखने वालों को दी गई अंतिम समझाइश

धमतरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में चाकूबाजी और दूसरे किस्म के अपराध पर निगरानी रखे हुए है. इसी कड़ी में एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार मंगवाने वालों पर साइबर टीम की मदद से नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.एएसपी मधुलिका सिंह के मुताबिक अवैध रूप से धारदार हथियार, बटन वाले चाकू रखने वालों पर पुलिस की नजर है.
धारदार हथियारों को पास रखने वालों के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से हथियार मंगवाए जाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी हासिल की गई. जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं. इसके बाद हथियार मंगाने वालों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद कर लिए गए. ऐसे सभी से हथियार मंगाने का कारण पूछा गया.
साइबर सेल की कार्रवाई में 40 हथियार जब्त किए गए हैं. जिसमें 21 बटन वाले चाकू, 12 धारदार चाकू, 1 पेन चाकू, 1 लाइटर पिस्टल और 2 एयर पिस्टल बरामद हुए हैं. इन हथियारों को मंगवाने वाले ज्यादातर युवा हैं.जिनकी उम्र 17 से 25 साल के बीच है. पुलिस ने इन युवकों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को इस तरह के हथियारों को ना रखने की समझाइश दें. भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइट्स से संपर्क कर पुलिस जानकारी मांगेगी. साथ ही लोकल विक्रेताओं को भी फैंसी चाकू छुरी नहीं बेचने को कहा जाएगा.
और भी

महिन्द्रा थार के साथ चोर गिरफ्तार, 10 दुकानों में किया था चोरी

बिलासपुर। 10 दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने यह कार्रवाई की है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1 नग सोने का कड़ा, 2 नग सोने का चैन, 2 नग सोने की अंगुठी, 1 नग चांदी का बिस्किट 100 ग्राम एवम नगदी 21000 रुपए, 1 नग कान की बाली और महिन्द्र कम्पनी का थार वाहन बरामद किया गया है। जिसकी कुल जुमला कीमती नगद एवं मशरूका लगभग 23,00,000 लाख रुपए है।
आरोपी का नाम- शिवा चन्द्रवंशी पिता बेनी माधव चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा।
और भी

दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी

  • छत्तीसगढ़ से आरोपी दबोचा गया
नई दिल्ली। दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश शातिर चोर बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इनके पास रिकवरी भी की है.
दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग से 7 चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उसके पास से दिल्ली शोरूम से चोरी किया गया 18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी समेत 28 लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है.
शोरूम मालिक ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी. शोरूम खाली देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें थीं, इसमें शोरूम के बगल से सीढ़ियां हैं, जहां से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत काटी थी. कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोर छोटी-सी जगह काटकर दुकान में घुसे थे. चोरों ने सोने और हीरे की ज्वेलरी तो पूरी साफ कर दी, लेकिन चांदी की ज्वेलरी छोड़ दी थी.
और भी

ट्रैक्टर-ट्राली सहित चोरों की हुई गिरफ्तारी

  • शिकायत के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़ा
महासमुंद। ट्रैक्टर-ट्राली सहित चोरों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक नीलांबर पटेल ने 26 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका आईसर ट्रैक्टर क्रमांक CG 13 UG 8914 एवं ट्राली क्रमांक CG 13 UG 8946 कुल कीमत 12 लाख रुपए जिसे वह अपने समधी के घर बस्तीपारा सरायपाली में खड़ा किया था को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 247/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं संपूर्ण हालात से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा टीम गठित कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से जाने वाले रास्ते सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही थी जिस पर संदेही सुनील सिद्धार्थ पिता कारण सिधार उम्र 25 वर्ष प्रदीप भाई पिता मिनिकेतन भाई उम्र 30 वर्ष दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू वैष्णव पिता पौलस्य वैष्णो उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बस्ती सरायपाली से पूछताछ किया गया. जो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किए कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया आरोपियों की मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
और भी

ओडिशा के बालासोर में बुजुर्ग महिला पर हमला, 8 लाख की लूट

बालासोर। बुधवार को विश्वसनीय रिपोर्टों के अनुसार, एक चौंकाने वाली घटना में, ओडिशा के बालासोर जिले में एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और लूटपाट की गई।
बुजुर्ग महिला से रुपये लूटे गए। हथियारबंद डकैतों ने 8 लाख और लगभग 100 ग्राम सोना लूट लिया। डकैती बालासोर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई।
विश्वसनीय रिपोर्ट के अनुसार महिला गंभीर रूप से बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, राजकिशोर गुप्ता जूनिया बाजार राम मंदिर के पास थोक किराना दुकान चलाते हैं और वहीं रहते हैं। कल रात राजकिशोर स्टेशन गया था जबकि राजकिशोर की मां घर पर अकेली थी।
देर रात हथियारबंद लुटेरे घर में घुस आए और शांतिलता पर धारदार हथियारों से हमला कर सोना और पैसे लूटकर चले गए। राजकिशोर घर पहुंचा और खून से लथपथ पड़ी अपनी मां को बचाया।
गंभीर हालत में उन्हें पहले गोपालपुर और फिर बालासोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि गोपालपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
और भी

नेशनल हाईवे में पुलिस ने की चेकिंग, जुपिटर सवार गांजा के साथ पकड़ाए

बालोद। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु एसपी ने अहम निर्देश दिए है। इसी कड़ी में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
मुखबीर से सूचना मिला कि एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG-17 KR-7089 में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे है, की सूचना पर ग्राम पुरूर रानी दुर्गावती चौक तिराहा एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी कमांक CG-17-KR-7089 आया। जिसे ईसारा कर रूकवाया गया। जिसे नाम पता पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहा व्यक्ति अपना नाम मो. साकिब खान पिता मो. शब्बीर खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी जानकीपुरम, आकांशा परिसर, लखनउ थाना जानकीपुरम जिला लखनउ ( उप्र) तथा स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम मो. दिलशाद पिता साबित अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सोनबरसा, कोहदौर, प्रतापगढ थाना कौहदौर जिला प्रतापगढ (उप्र) का रहने वाला बताये तथा उनके कब्जे में रखे एक काला लाल रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा होना जिसे उमरकोट उडीसा से लेकर बिक्री हेतु लखनउ उत्तर प्रदेश लेकर जाना बताये जिसकी विधिवत् कार्यवाही कर तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ, 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 08 किलोग्राम कीमती 80,000/ रूपया मिला। आरोपियों के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। तथा आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
नाम आरोपी- मो. साकिब खान पिता मो शब्बीर खान जाति मुसलमान उम्र 21 साल। मो. दिलशाद पिता साबित अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल
और भी

दुर्ग पुलिस ने 53 से अधिक अपराधियों का निकाला जुलूस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दुर्ग शहर में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 53 से अधिक बदमाशो को पकड़ा और सरे बाजार इनका जुलूस भी निकाला। इनमें अधिकांश वे आरोपी थे जो पहले से ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुके थे और कई फरार थे इनमें कुछ जेल से वापस आकर छुपते फिर रहे थे। इन बदमाश चाकूबाजो को पुलिस ने सुबह 4 बजे घेराबंदी कर पकड़ा।
और भी

तहसीलदार से मारपीट का फरार आरोपी लिपिक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर तहसील में तहसील आफिस में घुसकर तहसीलदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू के ऑफिस में मारपीट करने वाले आरोपी लिपिक आशीष मालू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी लिपिक फरार हो गया था। एफआईआर के बाद जांजगीर एसडीएम ने आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। तहसीलदार बजरंग साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 332, 353, 294, 506 के तहत दर्ज FIR दर्ज किया था।
दरअसल, तहसीलदार ऑफिस जांजगीर में तहसीलदार बजरंग साहू ने लिपिक आशीष मालू को काम दिया था, जिसके बाद लिपिक तैश में आ गया और तहसीलदार पर पहले बोतल फेंक कर हमला किया। इस हमले से तहसीलदार बच गया, फिर लिपिक आशीष मालू ने तहसीलदार बजरंग साहू की हाथ-मुक्के से पिटाई शुरू कर दी थी। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज किया और फरार आरोपी लिपिक आशीष मालू को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

आरडीए बिल्डिंग के पास गांजा बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत दुर्गानगर स्थित आर.डी.ए. बिल्डिंग पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक अर्चना धुरंधर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम किशन झारिया निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी किशन झारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 51,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 325/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी किशन झारिया थाना न्यू राजेन्द्र नगर का निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- किशन झारिया पिता बुद्धु राम झारिया उम्र 27 साल साकिन दुर्गा नगर बोरिंग के पास वार्ड क्रमांक 56 न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh