क्राइम पेट्रोल

आबकारी विभाग ने जब्त किया महुआ लाहन

महासमुन्द। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा ग्राम पलसापाली, थाना बलौदा में जंगल के किनारे दबिश देकर मौके पर आसपास तलाशी ली।
यहां 02 ठिकानां में 24 प्लास्टिक पॉलीथिन और बोरी में भरी लगभग 360 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा 54 प्लास्टिक बोरी में लगभग 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज प्रभारी आबकारी वृत्त सरायपाली, आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडे तथा नगर सैनिक लक्ष्मी चंद और शिरिष भोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
और भी

रायपुर कलेक्टर ने दो बदमाशों को किया जिलाबदर

  • रायपुर के सरहदी ज़िलों में रहने, आने-जाने की होगी मनाही
रायपुर। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कुछ आदतन अपराधियों के ज़िलाबदर प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किए गए थे। प्रस्तुत प्रकरणों में से 2 आरोपियों के प्रकरणों की प्रक्रिया पूरी होने पर ज़िला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा इनके ज़िलाबदर हेतु आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन्हें रायपुर और रायपुर के सरहदी ज़िलों में रहने, आने-जाने की मनाही होगी।
विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर एवं मोहम्मद जुबेर पिता असफाक उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी,महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।
विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला के विरुद्ध थाना उरला में वर्ष 2018 से 2023 के बीच लोगों को डराना धमकाना, गुण्डागर्दी, अवैध रूप से चाकू रखकर लहराते हुये लोगों को डराना धमकाना, नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना, जुआ खेलना जैसे संगीन 6 अपराध थाना उरला रायपुर में पंजीबद्ध हुए हैं। मोह जुबेर पिता असफाक उम्र 20 साल साकिन गाजीनगर थाना उरला जिला रायपुर द्वारा भी थाना उरला के साथ-साथ रायपुर जिला के थाना खमतराई अंतर्गत विगत कुछ वर्षो 2018 से 2023 तक अनावेदक अपराध में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध गुण्डागर्दी करना, मारपीट करना, चाकूबाजी करना, गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देना, कैची से वार कर चोट पहुंचाया, लूटपाट जैसे संगीन अपराधों के कुल 11 अपराध थाना उरला एवं थाना खमतराई में पजीबद्ध रहे है।
और भी

कवर्धा में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म

  • पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को किया गिरफ्तार
कवर्धा। जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के गांव में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों की शिकायत पर बोड़ला थाना में मामला दर्ज किया गया हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने हरकत में आते ही हो दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं और अभी आगे की कार्रवाई जारी हैं।
बता दें कि 15 दिन के भीतर जिले में मासूमों के साथ ये दूसरी घटना है. 15 दिन पहले भी 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं। जिले के एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने मामले की पुष्टि की हैं।
और भी

जगदलपुर में 38 लाख कैश के साथ दो सटोरिए गिरफ्तार

  • एटीएम कार्ड और पासबुक भी मिले 
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में आचार संहिता प्रभावी है, जिसके चलते पूरे प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राज्य में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बस्तर पुलिस ने सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 38 लाख 63 हजार 200 रुपये नगद भी बरामद किया है.
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जगदलपुर में व्हाट्सएप मैसेज के जरिए ऑनलाइन अंकों पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे है. जिसके बाद कोतवाली से विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए चिन्हित जगह के लिए टीम को रवाना हुई. टीम ने शहर के संजय इतवारी बाजार में दो संदिग्धों को घेराबंदी कर धर दबोचा. इस दौरान उनके पास मोबाइल और लैपटॉप से मिला जिसमे ऑनलाइन सट्टा खिलाने के साक्ष्य पाए गए. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती और रितेश कुमार त्रिवेदी है, दोनों जगदलपुर शहर के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 38 लाख 63 हजार 200 नगद बरामद किया गया. इसके अलावा सट्टा पर्ची 15 नग, एटीएम कार्ड, पासबुक भी जप्त किया है. वहीं एक लैपटॉप और 10 नग मोबाइल भी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना धारा 6क 7(1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
और भी

तहसील ऑफिस के सामने स्थित हनुमान मंदिर से चांदी की मूर्ति पार

  • मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज
रायपुर। मौदहापारा थाने में चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं. जीई रोड स्थित तहसील ऑफिस के ठीक सामने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की है. इस मंदिर में सिद्ध हनुमान जी एवं मां दुर्गा विराजमान हैं. शातिर चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर से चांदी की मूर्ति और थाल को पार कर दिया है. इस पूरी घटना के पीछे बदमाशों का हाथ होने की आशंका है. इस वारदात की शिकायत मौदहापारा थाना में की गई है.
शहर के इस हनुमान मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. हनुमान मंदिर के पुजारी पुरषोत्तम महाराज रोजाना की तरह सुबह पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे थे. इसी बीच उन्हें जानकारी लगी कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के भीतर देवी-देवताओं का सामान भिखरा हुआ है. जब मंदिर के अंदर देखा गया तो मंदिर से चांदी की मूर्ति और थाल गायब थी. मौदहापारा पुलिस ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूरे घटनाक्रम की कड़ी दर कड़ी जांच की जा रही है. आस-पास के इलाको में मुखबिर को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
और भी

रायपुर पुलिस ने भिलाई में की छापेमारी, 6 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर सीसीटीवी कैमरे जैसी एजेंसी को युवाओं और व्यापारियों को झांसे में लेकर उनके खाते में महादेव सट्टा एप के लिए इस्तेमाल कर करोड़ों का लेन-देन करने वाले 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस टीम ने भिलाई से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस ने भिलाई के कोहका निवासी देवेश सिंह चौहान समेत भिलाई के ही शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी, सियोन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा और मरवाही के कौशल प्रसाद लहरे को हिरासत में लिया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि इस गोरखधंधे में देवेश सिंह चौहान नाम का आरोपी गैंग का मास्टर माइंड है।
मिली जानकारी के अनुसार देवेश ने रायपुर नगर निगम के पार्षद दीपक जयसवाल के भाई को झांसे में लेकर 24 घंटे के भीतर उसके खाते से 2 करोड़ रुपए का लेन-देन कर दिया था। जिसके बाद पार्षद ने अगस्त माह में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। देश में देवेश और उसकी गैंग द्वारा झांसे में लेने का मामला सामने आया, जिसके बाद आजाद चौक थाना में दर्ज शिकायत पर सायबर सेल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और गैंग का भंडाफोड़ किया। जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाए गए कानून छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा में 7 एवं 8 भी जोड़ा गया है।
और भी

अवैध शराब बिक्री करते शराब कोचिया गिरफ्तार

  • 30 पौवा देशी शराब जब्त
दुर्ग। अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राम बोरई में शराब बिक्री कर रहा था. कब्जे से 30 पौवा देशी शराब जब्त की गई हैं. वही कोतवाली दुर्ग ने मारपीट के आरोपी को दबोचा हैं. जो भारतीय स्टैट बैंक के सामने गंजपारा में मारपीट किया था, पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की हैं. साथ ही बांसपारा दुर्ग में मारपीट कर धारदार चाकू लहराकर डराने धमकाने वाले की गिरफ्तारी हुई हैं.
और भी

8 लाख का गांजा लेकर निकले बाइक सवार गिरफ्तार

  • तस्करी के संबंध में पूछताछ जारी
पिथौरा। महासमुंद जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 16 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई बसना थाना पुलिस ने की है.
बता दें कि बसना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. UP14FN 1560 से करीब 8 लाख रुपए का 16 किलो गांजा जब्त किया गया. इसके बाद पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
और भी

धमतरी : बस स्टैंड में ग्राहक तलाशते दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

धमतरी। बोराई पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि थाना बोराई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बोराई बस स्टैंड में एक व्यक्ति बैग में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को बैग से करीब 10 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार साहू और अखिलेश सहनी बाघसेवनिया जिला भोपाल मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वहीं दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
और भी

सुरक्षा गार्ड ने शराब दुकान में चलाई गोली, मचा हड़कंप

कोरबा। ऊर्जा नगरी की एक शराब दुकान में देर पहले फायरिंग की खबर है। पुलिस ने गोली दागने वाले को गिरफ्तार कर लिया है । उसके पास से एक दोनाली बंदूक और तो खाली कारतूस बरामद किया है। फायरिंग किस वजह से किया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।  लेकिन दुकान में उस वक्त 70 लाख रूपए होने की सूचना है। इसे देखते हुए सुरक्षा गार्ड के लूट के इरादे से जोड़कर देखा जा रहा है। यह सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में भी बताया गया है।
और भी

घने जंगल में जुआ खेलते 21 जुआरी गिरफ्तार

  • कार, मोटरसाइिकल सहित 2 लाख रुपए नगदी भी जब्त
बालोद। बालोद पुलिस ने 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं जो घने जंगल में लाइट जलाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोरिदकला के जंगल में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
जिस पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने ग्राम बोरीदकला जंगल घटना स्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों के द्वारा घने जंगल के अंदर बैटरी मय एलईडी लाईट के साथ 52 पत्ती तास से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गये एवं मौके पर 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया सभी  कब्जे से नगदी रकम 2,14,000/ रू. एवं 12 नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली 5,30,000/ रू. एवं एक वाहन कार सफेद रंग का टाटा इण्डीका किमती पुरानी इस्तेमाली किमती 3,00,000/रू एवं 22 नग एण्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती 1,06,000 /रू कुल जुमला किमती 11,50,000 रूपये को जप्त किया गया, एवं उपरोक्त आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 3( 2 ) का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
और भी

कवर्धा में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

  • पड़ोसी ने दशहरा के दिन वारदात को दिया अंजाम
कवर्धा। जिले में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। बता दे कि पड़ोसी ने दशहरा की रात घटना को अंजाम दिया था, जिससे मासूम की तबियत बिगड़ गई. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं. वहीं 25 पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. पूरा मामला सिटी कोतवाली का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव में विजयादशमी के दिन गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम देखने 3 वर्षीय मासूम बच्ची अपने दादा के साथ दशहरा का कार्यक्रम देखने गई थी। इस दौरान बच्ची के दादा को प्यास लगी वह पोती को लेकर अपने बड़े भाई के घर चले गए. उसके बाद वह बच्ची को आंगन में सुलाकर शौच के लिए गए. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक वहां आया और बच्ची को उठाकर दूसरे कमरे में ले गया. तभी उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब बच्ची रोने लगी तो परिजन वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. बाद में परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
और भी

होटल में जुआ खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित होटल सेंट्रल पॉइंट फड़ में खुलेआम जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस होटल में रईस कारोबारियों की जुए की महफिल जमती थी। यह पूरा मामला तारबाहर क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड में स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट का है।
बता दें, सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने रेड मारी, जिसके बाद कुल 63,100 रूपये ताशपत्ती जप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
और भी

क्रिकेट वर्ल्डकप का सट्टा घर में खिलाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

मथुरा। वर्ल्डकप मैचों के दौरान घर में सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को महावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घर से आतिशबाजी का जखीरा भी जब्त किया है। उसकी अनुमानित कीमत करीब 8-9 लाख रुपये बतायी जा रही है।
मंगलवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थानाध्यक्ष महावन आशा चौधरी और स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे द्वारा अपने घर को जुआघर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। आरोपित अपने घर के अन्दर वर्ल्डकप मैच में सट्टा खेलने व खिलाने का काम कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जिसमें अफरोज रिजवी उर्फ बामे पुत्र अमीर हसन और उसके पुत्र सोहेल को पुलिस ने पकड़ लिया। घर के अन्दर जुआ एवं वर्ल्डकप मैच में सट्टा खेल रहे दो लोग सीढियों से चढ़कर भाग गये। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान घर के अन्दर भारी संख्या में कार्टून में पटाखे बरामद किए हैं। 31 कार्टून में भिन्न-भिन प्रकार के पटाखे हैं। इसे विधिक अनुमति भी नहीं है।
सीओ महावन ने बताया कि इनका वजन लगभग 10 कुन्टल है और कीमत करीब 08 से 09 लाख रुपये है। पुलिस ने इनके कब्जे से वर्ल्डकप मैच में सट्टा 2, 20, 460 रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आशा चौधरी व.उ.नि. ललित कुमार शर्मा एवं स्वाट टीम प्रभारीअभय कुमार सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार आदि शामिल रहे।
और भी

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

  • खाने के बिल को लेकर हुआ बवाल
नई दिल्ली। पंजाब के बरनाला में शराब के नशे में धुत कबड्डी के 4 खिलाड़ियों ने पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये चारों खिलाड़ी नशे में धुत थे और वे रविवार की रात को शहर के 25 एकड़ इलाके में स्थित एक रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे थे। इन खिलाड़ियों ने खाना खाया, लेकिन बिल चुकाने के मौके पर भिड़ंत हो गई। खाने के बिल को लेकर खिलाड़ियों और रेस्तरां संचालक के बीच विवाद बढ़ा तो पुलिस को बुला लिया गया।
रेस्तरां संचालक के बुलाने पर हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन खिलाड़ी उनसे भी भिड़ गए। बरनाला के एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन लोगों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस अटैक में हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह बुरी तरह घायल हो गए और बाद में खून ज्यादा बहने की वजह से उनकी मौत हो गई। हमने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
और भी

सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

  • 180 लकड़ी से बना नुकीला स्पाइक्स भी बरामद
जगदलपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों के पास 180 लकड़ी से बना नुकीला स्पाइक्स भी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जवानों को रोकने के लिए ये नुकीले स्पाइक्स लगाए जाते हैं। मामले में सुकमा पुलिस ने जगन्दा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।
और भी

शादी डॉट कॉम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

  • दो महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले में शादी डॉट कॉम पर झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दो महिला समेत अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने शादी करने और बिलासपुर में अस्पताल खोलने के नाम पर एक महिला से 20 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपियों के खातों से 30 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं. रेंज सायबर थाना और सायबर सेल बिलासपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को पकड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी निवासी कविता विश्वकर्मा ठगी की शिकार हुई थी. कविता विश्वकर्मा ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने विवाह डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना फोन नंबर दे रखा था. उसके मोबाइल फोन नंबर पर पहले एक मैसेज आया. फिर मैसेज करने वाले ने बातचीत कर जान पहचान बढ़ाई. उसने बिलासपुर में अस्पताल खोलने का झांसा देकर 9 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 20 लाख 18 हजार 555 रुपए अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिया. इस बीच फोन करने वाले एक व्यक्ति ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताकर भी धमकाया. धोखाधड़ी की आशंका होने पर वह पुलिस के पास पहुंची थी. शिकायत की जांच शुरू करते हुए साइबर पुलिस ने संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई. आरोपियों का पता दिल्ली पाया गया. इसके बाद पुलिस की टीम तैयार कर दिल्ली रवाना की गई. यहां पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. इनमें रवि सिंह गौतम, हरप्रीत कौर और सिमरन राय शामिल थे.
और भी

रायपुर ब्रेकिंग, रास गरबा में फिल्मी गाना बजाने पर हंगामा

रायपुर। बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कल रात मारूति मंगलम भवन में जमकर हंगामा किया। गुढ़ियारी स्थित भवन में रास गरबा के दौरान फिल्मी गाने बजाए जाने के विरोध में यह हंगामा किया। वे लोग आयोजकों पर आधार कार्ड से एंट्री देने दबाव बना रहे थे। इसे लेकर सोसाइटी के लोगों ने नाराजगी जताई है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh