क्राइम पेट्रोल

कंप्यूटर शॉप में शटर काटकर 27 लैपटॉप चोरी

रायगढ़। जिले के किरोड़ीमल नगर इलाके के यूनिवर्सल कम्प्यूटर शॉप में चोरों ने दुकान का शटर काटकर 27 लैपटॉप की चोरी कर ली। बुधवार सुबह जब इलाके के लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा, तो फोन करके दुकान संचालक को घटना की जानकारी दी। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
चोरी की सूचना मिलते ही तुरंत दुकान संचालक मौके पर पहुंचा। उसने तुरंत दुकान खोली, तो अंदर से 27 लैपटॉप गायब मिले। खास बात ये है कि आरोपियों ने चोरी से पहले आसपास के 3-4 घरों के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा दिया था, ताकि उन्हें चोरी करने में आसानी हो। हालांकि दुकान में चोरी करते हुए और बाहर निकलते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। दुकान मालिक ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
और भी

शेयर मार्केट से जुड़ी महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी

  • खाते से 3 लाख 20 हजार पार
बिलासपुर। बिलासपुर में एक महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। उन्हें साइबर ठग ने शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया और उनके अकाउंट संबंधित ओटीपी लेकर 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मोपका स्थित शिवम वाटिका कालोनी निवासी मनीषा विजयवर्गीय (47) डाक्टर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे एक साल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही हैं। इस दौरान शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर उन्हें नुकसान हुआ। इस बीच उनकी पहचान शेयर मार्केट से जुड़े जितेंद्र गढ़ामोडे से हुई। उसने डाक्टर को शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया। महिला डॉक्टर उसकी बातों में आ गई। फिर उसके कहने पर अपने शेयर एकाउंट का ओटीपी उसे दे दी।
और भी

महासमुंद जिले में 2 करोड़ 76 लाख का 517 किलो गांजा जब्त

  • पिथौरा पुलिस और सायबर सेल ने की बड़ी कार्रवाई 
महासमुंद। वाहन चेकिंग के दौरान महासमुंद जिले में नशे के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। पिथौरा पुलिस और सायबर सेल ने नेशनल हाईवे 53 पर भारी मात्रा में गांजे से भरे ट्रक को जब्त किया है। दरअसल ट्रक में खंडा चावल के नीचे गांजा छुपाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 2 करोड़ 76 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन सहित गांजे को जब्त कर कर लिया है। इस दौरान तस्करों को पुलिस की घेराबंदी के बारे में भनक लग गयी। जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी ट्रक हाइवे पर मौजूद एक ढाबे के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक CG 04 JC 2783 में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे 53 टप्पा सेवईया के पास घेराबंदी की थी। मामले में पिथौरा पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
तस्करी करने वालों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने के लिए नायाब तरीके अपनाए जा रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने उनकी चालाकी काम नहीं आ रही है और तस्करी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
 
और भी

चोर गिरोह के कब्जे से 15 बाइक बरामद, 4 गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह के कब्जे से 15 बाइक बरामद की गई है। आरोपियों में कटघोरा का एक मैकेनिक भी शामिल है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी एक ही कंपनी के गाड़ियों की चोरी करते थे। इन सब का सरगना एक मिस्त्री था जो चोरी हुई गाड़ी के पार्ट्स को बेचता था।
दरअसल, जिले के दीपिका पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से दोपहिया गाड़ियों की चोरी के मामले सामने आ रहे थे। ये चोर गिरोह केवल भीड़भाड़ वाले इलाके को ही निशाना बनाते थे। खासकर बाजार और सार्वजनिक स्थल पर चोरी किया करते थे। इस पर मामला दर्ज करने के साथ पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सूचना पर रमेश से तीन, ओम प्रकाश से दो और कटघोरा में मैकेनिक का काम करने वाले महेश कंवर से तीन गाड़ियां बरामद की है। इसके अलावा एक अपचारी बालक के कब्जे से भी तीन गाड़ी बरामद की गई है।
और भी

क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते 4 युवक गिरफ्तार

रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में 01 दिसंबर को आयोजित होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इस सम्बन्ध में मिल रही सूचनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो पर टिकटों की कालाबाजारी करते तुलसी बाराडेरा मंदिर हसौद निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर तथा सिविल लाईन निवासी बबलू नायक एवं आशीष मिश्रा को पकड़कर उनके कब्जे से 13 नग टिकट जप्त कर दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि रायपुर पुलिस द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रहीं है, टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
और भी

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दंपति गिरफ्तार

मुंगेली। जिले लिम्हा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के सदस्यों ने मिलकर एक शख्स पर लाठी-डंडे और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर हमला कर उसे अधमरा कर दिया, इतने में भी मन नही भरा तो उसे जान से मारने के गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि 26 नवंबर को लिम्हा गांव की रहने वाली परदेशनी बाई (उम्र 42 साल) ने थाने में अपने पति भागवत निषाद की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परदेशनी बाई ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले हीरालाल ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने बेटे सूरज निषाद, पत्नि गंगोत्री और 3 बेटियों के साथ मिलकर भागवत निषाद पर लाठी-डंडे और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया, इतने में भी जब उनका मन नही भरा तो उसे जान से मारने के गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
परदेशनी बाई ने बताया जब उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने हीरालाल और उसके परिवार को रोकने की कोशिश की तो उनपर भी हीरालाल के परिवार ने हमला कर दिया, जिसमें उनका बेटा-बेटी, बहु, देवर, घायल हो गए. पीड़िता परदेशनी बाई की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मृतक भगवत निषाद के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. मामले के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खून से लगें पत्थर, लाठी-डंडा को जब्त किया है. वहीं आरोपी हीरालाल उसकी पत्नी गंगोत्री, बेटे सूरज निषाद और 3 बेटियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
और भी

लाखों रुपये का जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार

जगदलपुर। जिले के बकावंड थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम छोटे देवड़ा के जंगल में कुछ जुआरी ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर चार जुआरी लालमन उर्फ पिंटू गोयल, राहुल सोनवानी, कपूर कश्यप व सोनधर भारती सभी निवासी छोटे देवड़ा, जिनके कब्जे से नगद 1800 रुपये, ताश के पत्ते, एक प्लास्टिक की चटाई, एवं एक चार्जिंग लैंप बरामद किया गया. उक्त आरोपितों के विरुद्व धारा 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है।
और भी

किसान के साथ बनाया अश्लील वीडियो, शातिर ने ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बैमा में रहने वाले किसान का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख 50 हजार रुपये वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकंडा के बैमा में रहने किसान ने पुलिस को बताया कि उनके इंस्टाग्राम एकाउंट में 23 नवंबर को अनजान एकाउंट से वीडियो काल आया। उन्होंने बातचीत करने के लिए काल रिसीव किया। कुछ ही देर बाद उनके एकाउंट में अश्लील वीडियो चलने लगा। उसके बाद उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो भेजा गया। अश्लील वीडियो उनका ही था। इसे एडिट कर बनाया गया था। वीडियो देखकर किसान परेशान हो गए।
दूसरे दिन उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 51 हजार रुपये मांगे। इससे डरकर उन्होंने अनजान व्यक्ति के कहने पर रुपये भेज दिए। इसके बाद उन्हें कई बार काल कर रुपये मांगे गए। जालसाजों ने डरे हुए किसान से पांच लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी उन्हें रुपयों के लिए परेशान किया जाने लगा। लगातार रुपये की मांग किए जाने से परेशान किसान ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
और भी

पुलिस ने 6 kg हेरोइन सहित 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

अमृतसर। सीमा पार ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, अमृतसर पुलिस ने अमेरिकी तस्कर जसमीत सिंह उर्फ ​​​​लकी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
शुरुआती जांच में पता चला कि लकी पर हत्या और एनडीपीएस समेत 11 मामले दर्ज हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा. पुलिस आगे और पीछे की कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के विजन के मुताबिक पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
और भी

लिंक एक्सप्रेस के AC कोच में महिला यात्री का पर्स चोरी

  • महिला की शिकायत पर जीआरपी ने शुरू की जांच
रायपुर। विशाखापट्टनम से कोरबा जा रही लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री का चोरों ने पर्स गायब कर दिया। इसमें सोने की चेन, मोबाइल, आईपैड समेत महत्वपूर्ण रिकार्ड रखे हुए थे। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायपुर स्टेशन की बताई जा रही है।
दरअसल, तोरवा स्थित साईं भूमि निवासी एस.धन. लक्ष्मी अपने परिवार के साथ विजयानगरम गई थी। शनिवार को वापस आने के लिए उन्होंने लिंक एक्सप्रेस में ही विजयानगरम से बिलासपुर तक रिजर्वेशन कराया था। वह एसी कोच के बी-6की बर्थ नंबर 49 और 50 में यात्रा कर रहीं थीं। जब ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब वह नींद में थी। ट्रेन के रवाना होने के बाद उनकी नींद खुली तो पर्स गायब मिला। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने शून्य पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला रायपुर का है तो रायपुर जीआरपी ही केस की जांच करेगी।
और भी

रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में मिली लापता युवक की लाश

  • ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने की आशंका
बिलासपुर। बिलासपुर में रविवार को रेलवे लाइन पर एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली है। आशंका है कि उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की होगी। युवक 15 दिन पहले घर से बिना बताए निकला था और अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मालगाड़ी के लोको पायलट ने 26 नंबवर की सुबह करीब 10.30 बजे स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि तिफरा ओवरब्रिज से कुछ दूर आरआरबी केबिन के पास युवक ट्रेन से कट गया है। जिस पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को जानकारी दी।
जब जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची, तब पता चला कि घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। इस पर जीआरपी ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया। तब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
सिविल लाइन पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई, तब पता चला कि युवक को जरहाभाठा के पास देखा गया था। टीम ने जरहाभाठा के कुछ युवकों से पूछताछ कर शव की पहचान कराई। तब उसकी शिनाख्त कुदुदंड निवासी सतबीर घृतलहरे (25 वर्ष) के रूप में हुई। वह नशे का आदी था, जिस कारण उसका परिवार परेशान था।
और भी

रायगढ़ जिले में साजिश के तहत महिला और बच्चे की हत्या

  • लाश फेंककर पैरावट में लगाई आग  
रायगढ़। जिले में एक महिला और बच्चे की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। जूट मिल थाना क्षेत्र के ग्राम नेतनागर में पैरावट में आग लगी थी। आग बुझाने पर ग्रामीणों को महिला और बच्चे की अधजली लाश मिली। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों की हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद कार में लाकर नेतनागर गांव की एक बाड़ी में रखे पैरावट में फेंककर आग लगा दी गई। फिलहाल, पुलिस शवों की पहचान में जुटी है।
स्थानीय निवासी सतपाल बग्गा का कहना है कि रात ढाई बजे घटना की सूचना मिली कि दो लोगों को किसी ने पैरावट में डालकर आग लगा दी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गांव से कोई भी लापता नहीं है, इसलिए किसी दूसरी जगह से यहां आया शवों को लाया गया होगा। घटना स्थल पर कार के टायर के निशान मिले हैं।
और भी

आड़ावल गांव में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म कोशिश

  • ग्रामीणों ने ट्रक वाले को पीट-पीटकर किया अधमरा 
जगदलपुर। जगदलपुर के आड़ावल गांव में एक युवक ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है। जब नाबालिग ने जोर-जोर से आवाज लगाई तो इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पहले उसकी पिटाई की फिर पुलिस को जानकारी दी गई। पूछताछ में पता चला कि युवक ट्रक लेकर आया था। ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें बोरियों में मांस रखा मिला। VHP ने इसे गौमांस बताया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
शुक्रवार को गांव में बच्ची खेल रही थी। वहीं पास में ही 2 युवक मौजूद थे। उनमें से एक ने नाबालिग को पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। तब लड़की बेहोश हो गई थी। लोगों ने दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले और उसके साथी को पकड़ लिया।
फिर दोनों की बेदम पिटाई की गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद बोधघाट थाना के स्टाफ मौके पर पहुंचे गए। जिन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम महबूब और इम्तियाज बताया।
और भी

बिलासपुर : रिटेल शॉप में चोरी, पति-पत्नी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में रिटेल शॉप में चोरी करने वाले पति-पत्नी का सीसीटीवी VIDEO सामने आने के बाद दंपती को गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने पति के साथ खरीदारी करने के बहाने रिटेल शॉप जाती थी और मौका पाकर कॉस्मेटिक सहित महंगे आइटम चोरी कर फरार हो जाती थी। दोनों से बड़ी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
शॉप के मैनेजर ने 18 सितंबर को चोरी की शिकायत की थी। मैनेजर आशीष रंजन के मुताबिक कि हिसाब मिलान के दौरान सामान कम मिल रहे थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक महिला और पुरुष दुकान से सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए। इसी तरह उनकी दुकान के एक और ब्रांच में दोनों ने चोरी की थी।
पुलिस की पूछताछ में पहले दोनों पति-पत्नी गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी वीडियो में चोरी करते हुए पकड़े जाने की जानकारी दी, तब दोनों टूट गए। घर की तलाशी लेकर पुलिस ने कॉस्मेटिक आइटम जैसे- शैंपू, फेस क्रीम, बॉडी लोशन बरामद किया है।
और भी

माओवादियों ने की ग्रामीण पटेल की हत्या

पखांजुर। चुनाव के नतीजे आने में जहां कुछ ही दिन शेष रह गए हैं तो वहीं, माओवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन वे किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कभी ग्रामीणों को वोट देने से मना करने के लिए धमकाना तो कभी किसी नेता की हत्या करने की धमकी, चुनावी साल में इनका आतंक हद से ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच माओवादियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस पटेल के रूप में काम कर रहा था। सूरजागढ़ खनन परियोजना में उस पर दलाली का आरोप है। बता दें कि माओवादियों ने छग की सीमावर्ती इलाके में घटना को अंजाम दिया है। गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील की यह पूरी घटना है।
बता दें कि कांकेर में भी आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि DRG और BSF जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। हालांकि किसी भी तरह की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। SP दिव्यांग पटेल ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।
और भी

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। नवागढ़ थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के गौतम रत्नाकर नौकरी के लिए भटक रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात पड़ोसी गांव पोड़ी राछा के राजकुमार दिवाकर और उसके साथी के साथ हुई. दोनों ने गौतम को बिलासपुर एसईसीएल में बड़े अधिकारियों से पहचान होने और विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया. साथ ही इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत बताई.
बड़े संस्थान में नौकरी पाने की लालच में गौतम ने कुछ घर की जमीन बेचकर तो कुछ कर्जा लेकर रुपये जमा किए. लगभग 20 लाख रुपये आरोपियों को दिए. रुपये देने के बाद गौतम आरोपियों से नौकरी और ज्वाइनिंग लेटर की मांग करने लगा. लेकिन आरोपी राजकुमार बहाना बनाकर उससे दूर होने लगा. धीरे-धीरे उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद गौतम को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उसने तुरंत नवागढ़ थाने में आरोपी राजकुमार और उसके साथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित युवक की शिकायत पर नवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत केस दर्ज किया. आरोपी राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गौतम रत्नाकर से 20 लाख रुपये लेना की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने अपने साथी के बारे में भी बताया. नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश सेंडे ने बताया कि राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उसका साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
और भी

गांजा पीने की लत और मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। चिखली इलाके में गांजा पीने रुपए नहीं देने पर युवक की जमकर पिटाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक को लाठी डंडे और प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी। चिखली पुलिस ने बताया कि पीड़ित करण सिन्हा 19 नवंबर को वह अपने घर में था तभी उसे आरोपी करण टाकरी, सुधांशु पात्रे और गौरव मेश्राम सहित अन्य लोगों ने रानी तालाब के पास बुलाया।
करण के पहुंचने पर उससे गांजा पीने रुपए की मांग की गई, लेकिन जब करण ने रुपए नहीं होने की जानकारी दी, तो सभी आरोपियों ने उससे जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी करण टाकरी, सुधांशु पात्रे, गौरव मेश्राम व नवल मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

1 हजार जमा करने पर ठग ने दिया 3 हजार रुपए, अब 15 लाख गंवा बैठी युवती

रायपुर। शंकर नगर इलाके में रहने वाली एक युवती से घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर 14.45 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। युवती को पहले वेबसाइट का रिव्यू करने पर 150 रुपए देने का झांसा दिया गया। युवती ने कुछ वेबसाइट का रिव्यू किया। ये पैसे दे दिए गए। उसके बाद 1000 रुपए जमा करने पर 3 हजार देने का झांसा दिया गया। ठग के बताए अनुसार युवती ने प्रक्रिया की। उसे 3 हजार मिले। फिर उसने 3 हजार जमा किया तो 7800 रुपए मिला। इतनी रकम मिलने के बाद युवती को उन पर विश्वास हो गया। उसके बाद ठग ने थोड़े थोड़े कर 19 बार में 14.45 लाख जमा कराए, लेकिन इस बार पैसे वापस नहीं मिले।
शंकर नगर निवासी सुदीप्ति राय निजी कंपनी में काम करती है। उसे मैसेज आया कि घर बैठे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। उसमें पहले वेबसाइट की ऑनलाइन रिव्यू करने पर युवती को पैसे दिए गए। उसके बाद अलग-अलग खाते में चौदह लाख से ज्यादा जमा करा लिए। ठग ने दोगुना पैसा देने का झांसा दिया था। लेकिन इतनी रकम निवेश कराने के बाद भी वे पैसे मांगते रहे। इससे युवती को शक हुआ। युवती ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठग को पैसा दिया है। अब उसे आर्थिक संकट आ गया है। पुलिस ठग के फोन नंबर और खाता के आधार पर जांच कर रही है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh