क्राइम पेट्रोल

KYC अपडेट का मैसेज क्लिक करते खाते से 3 लाख पार, थाने पहुंची महिला

भिलाई। शहर के सेक्टर 10 में रहने वाली 52 साल की महिला कविता दुबे के पास एक मैसेज आया. जिसमें बैंक खाते में केवाईसी अपडेट करने के संबंध में बातें लिखी हुई थी. केवाईसी अपडेट न होने की स्थिति में बैंक खाता बंद होने की बात भी लिखी थी. खाता बंद होने के डर से शिकायतकर्ता ने मैसेज के लिंक पर क्लिक किया इसके कुछ ही देर बाद महिला के होश उड़ गए.
मोबाइल पर आए लिंक को महिला ने जैसे ही क्लिक किया. एसबीआई के जैसे ही एक वेबसाइट खुली. उसमें आधार नंबर और बैंक खाता के साथ ही नेट बैंकिंग की आइडी और पासवर्ड मांगा गया. महिला ने वो जानकारी दर्ज की. उसके बाद महिला के मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करने के बाद कुछ ही देर में उसके खाते से पहली बार 49 हजार 999 रुपये कटे, इसके बाद ढाई लाख निकाला गया. इस तरह से खाते से कुल दो लाख 99 हजार 999 रुपये निकाल लिए गए. महिला ने इसकी जानकारी बैंक में दी. बैंक से फ्रॉड के बारे में जानकारी मिली.
इसके बाद महिला ने भिलाई नगर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की है. साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है.
और भी

कबाड़ी व्यापारी गिरफ्तार, छापेमारी में 32 लाख के सामान जब्त

महासमुंद। जिले के धनानी कबाड़ी दुकान रायपुर रोड बसना में पुलिस ने छापेमारी की है. जहां पुलिस ने वाहन की कटाई करते हुए दुकान संचालक को पकड़ा है. वहीं मौके से वाहन और भारी मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स जब्त किया है. जब्त अवैध कबाड़ी सामान की कीमत 32 लाख से अधिक है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धनानी कबाड़ी दुकान रायपुर रोड बसना का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ी सामान रखा है. जिसपर पुलिस टीम ने छापामारा. जहां कबाड़ी दुकान संचालक मो. फयाज धनानी पिता मो. इकबाल धनानी उम्र 37 साल साकिन वार्ड न. 07 बसना पुराने वाहनों को गैस कटर से काटते मिला. वहीं मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ और पीकअप वाहन में कबाड़ भरा मिला है.
और भी

पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मामला मस्तूरी के हर्री थाना क्षेत्र का है। उमेंद्र केवट मजदूरी करता है। सोमवार को उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद वह कमरे में गया और वहां सो रही एक बेटी और दो बेटों की भी गले दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उमेंद्र खुद थाने पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक चारों मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस घटना की मूल वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।
और भी

डोमिनोज का फ्रेंचायजी दिलाने ठगी, 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। डोमिनोज का फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने वाले बिहार के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सुदिप्ता धारा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 9.10.2023 को उसके मोबाईल नंबर में मोबाईल नंबर 8981136219 के धारक ने फोन कर स्वयं का नाम अभिषेक मण्डल बताने के साथ ही नोएडा से बोलना बताया गया तथा उसने प्रार्थी से कहा कि आपने डोमिनोज फें्रचाईजी के लिए अप्लाई किया था, जिस पर प्रार्थी ने कहा हां मैंने अप्लाई किया था तो उक्त मोबाईल नंबर के धारक ने प्रार्थी को अपनी बातों में लेकर डोमिनोज फें्रचाईजी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग बहाने से पैसों की मांग करते हुए अपने द्वारा दिये गये बैंक खातों में अलग – अलग किश्तों में कुल 25,77,500 रूपये जमा कराकर प्राप्त कर प्रार्थी को डोमेनोज का फें्रचाईजी नहीं दिलाकर ठगी किया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 693/23 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, रेंज सायबर थाना रायपुर तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी द्वारा जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उन बैंक खातों की भी जानकारी एकत्र कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों कोे बिहार के जिला नालंदा में लोकेट करने में सफलता प्राप्त हुई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, रेंज सायबर थाना तथा थाना टिकरापारा पुलिस की 06 सदस्यीय टीम को उपनिरीक्षक मुकेश सोरी के नेतृत्व में बिहार रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा बिहार के जिला नालंदा पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान नालंदा में कैम्प कर रही टीम को आरोपियों के बिहार शरीफ स्थित मकान में उपस्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर मकान में रेड कार्यवाही कर सिकंदर कुमार एवं सूरज कुमार को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। सिकंदर कुमार 12वीं पास है तथा वेब डिजाईनिंग का कोर्स किया है। वह गिरोह में योजना के मुताबिक किसी बड़ी नेशनल/इंटरनेशनल कंपनी का फर्जी वेब-साईट/वेब पेज बनाता है तथा गुगल के ऐड (विज्ञापन) प्लेटफार्म का उपयोग कर ऑनलाईन अपने शिकार तक पहुंच बनाता है। इस प्रकार प्रकरण में डोमिनोज के फर्जी वेबसाईट के झांसे में आकर प्रार्थी के द्वारा फ्रेंचायजी प्राप्त करने के लिये आरोपियों से संपर्क करने पर आरोपियों द्वारा उन्हें धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खाते नंबर उपलब्ध कराये गये जिस पर प्रार्थी द्वारा कुल 25,77,500 रूपये जमा किया गया था। आरोपी सिकंदर कुमार ने पूछताछ में बताया तथा विवेचना में यह स्पष्ट है कि गुगल ऑनलाईन प्लेटफार्म में बहुत अधिक ऐसे फर्जी वेबसाईट है, जो देखने पर असली वेबसाईट की तरह प्रतीत होते है, परंतु वह वेरीफाईड नहीं होते है जिसके लॉगिन करते ही कस्टमर का पूरा विवरण आरोपियों के हाथ लग जाता है, और गिरोह के सदस्य किसी को भी इस प्रकार की बड़ी धोखाधड़ी का शिकार बना लेते है। अतः ऑनलाईन प्लेटफार्म में फ्रेंचायजी/लोन/किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करते समय अत्यधिक सतर्कता की आवश्यकता है तथा आवश्यकतानुसार किसी भी कंपनी के वेरीफाईड वेबसाईट का ही उपयोग किया जाना चाहिये।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी सिकंदर कुमार एवं सूरज कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 08 नग मोबाईल फोन, 09 नग ए.टी.एम. कार्ड, फिंगर प्रिंट स्केनर, आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड एवं पासपोर्ट जप्त करने के साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में जप्त 6,00,000 रूपये को होल्ड कराया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सिकंदर कुमार पिता किरण कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी चरुखिया थाना खुदागंज जिला नालंदा बिहार।
02. सूरज कुमार पिता रामपरवेश उम्र 23 साल निवासी भराव पार दुर्गा स्थान थाना लहेरी जिला नालंदा बिहार।
और भी

बर्खास्त आरक्षक और डॉक्टर ठगी केस में अरेस्ट

  • बेरोजगारों की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
बिलासपुर। सिविल पुलिस ने पांच माह से फरार नौकरी से बर्खास्त आरक्षक को गिरफ्तार किया है, जिसने नौकरी लगाने के नाम पर 21 लोगों से एक करोड़ 13 लाख की ठगी की है। इसी तरह चकरभाठा पुलिस ने भी ठगी के आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लोगों से 54 लाख 70 हजार की ठगी की है।
आरोपी बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला ने 21 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की। सिविल लाइन थाने में पिछले 10 अगस्त को इसे लेकर अपराध दर्ज किया गया था। थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इस बीच आरोपी ने जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने कोर्ट से सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इधर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा के रहने वाले डॉ. चंद्र प्रकाश प्रधान ने 13 लोगों से 54 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की। इन बेरोजगारों को उसने नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। वह शुक्रवार को चकरभाठा  के बाजार में घूमते देखा गया। पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
और भी

प्रसूता की मौत मामले में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

  • बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा अस्पताल
लोरमी। लोरमी में आपरेशन में लापरवाही बरतने वाले डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद फरार हो गया था, जिसको लेकर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी दुर्गेश कुमार राजपूत पिता हीरालाल (23) निवासी सलाया चौकी जूनापारा तखतपुर जिला मुंगेली ने 27 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 एवं 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को अपनी पत्नी शारदा राजपूत (22) को पचास बिस्तर लोरमी अस्पताल डिलीवरी के लिए लाया था किसी कारणवश 50 बिस्तर अस्पताल के डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल ले जाने कहा गया था। रेफर के दौरान एंबुलेंस चालक ने आनय हास्पिटल ले जाने की सलाह दी। एंबुलेंस चालक की सलाह मानकर देर रात तीन बजे स्थानीय हास्पिटल लेकर आ गए। डिलीवरी के दौरान लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने से उसकी पत्नी शारदा राजपूत की मौत हो गई थी।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृत्यु होने की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई थी। जांच के दौरान आन्या अस्पताल के संचालक महेंद्र साहू , मैनेजर जितेंद्र साहू को तलब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि, आरोपी फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन कर रहे थे और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक शारदा राजपूत की डिलीवरी के दौरान तैयार की गई डाक्टर द्वारा फाइल दस्तावेज को जब्त कर दिया। आरोपी महेंद्र साहू और जितेंद्र साहू के द्वारा अपने अस्पताल से बाहर से डाक्टर बुलाकर बिना लाइसेंस के अस्पताल संचालित कर और बिना डिग्री प्राप्त किए सर्जन नागेश्वरमनी पटेल को बुलाया गया। अस्पताल में फर्जी डाक्टर नागेश्वरमनी पटेल के द्वारा आपरेशन किया गया था।
और भी

शराब दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए 10 लाख रुपए

कांकेर। जिला मुख्यालय के शासकीय शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर करीब 11 लाख रुपए नगदी रकम चोरी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी।
घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दुकान के पास नजर आ रहे हैं जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध बाते भी सामने आई है, जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी।
वहीं रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है, लेकिन कल ये रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी। जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात लोग शासकीय शराब दुकान का सटर तोड़कर अंदर घुस गए और लॉकर में रखी रकम 10 लाख 59 हजार रुपए लगभग समेत देसी और विदेसी दोनों दुकानों के काउंटर में रखी रकम भी लेकर फरार हो गए।
और भी

9 माह की बच्ची का शव झोले में भरकर फेंका, नाली से बरामद

रायपुर/दुर्ग। राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक 9 माह की नवजात बच्ची का शव मिला है। किसी ने शव को झोले में भरकर नाली में फेंक दिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमलेश्वर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमलेश्वर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि महुदा और कापसी गांव के बीच नाली में 8-9 माह की बच्ची का शव पड़ा हुआ है। तुरंत पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने देखा कि खिलेश क्लाथ स्टोर झीट पाटन दुकान के एक झोले में बच्ची का शव भरकर नाली में फेंका गया था।
पुलिस ने तुरंत शव को अपनी सुपुर्दगी में लिया। जांच करने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए पाटन सीएचसी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई। उसके बाद मामले अहम सबूत मिलेंगे।
और भी

फरार आरोपी दीपक नेपाली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपी पर थाने में 13 अलग-अलग मामले हैं दर्ज
रायपुर। दुर्ग पुलिस को कल रात एक बड़ी सफलता मिली। 13 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपी दीपक नेपाली को क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया। अपहरण, लूट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व महादेव ऐप मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी सहित भिलाई 3 थाने में मामले दर्ज हैं। इन मामलों में इसकी लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी।
एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि पुलिस को दो महीने से इसकी तलाश थी और कल इसकी लोकेशन वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मिली जिसके बाद क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर की टीम ने मिलकर यह पूरी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद कई और बड़े खुलासे भी होंगे।
उन्होंने बताया कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से दीपक नेपाली के संबंध थे और पूछताछ के दौरान कई और नाम भी सामने आ सकते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा सबसे बड़ा मुद्दा था और भाजपा की सरकार आने के बाद लगातार इस पर कार्यवाही हो रही है।
और भी

वॉट्सएप ग्रुप से मोबाइल नंबर चोरी और फिर ठगी

  • युवक के खिलाफ 2 थाने में FIR
सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खरसिया क्षेत्र के ठाकुरदिया गांव के निवासी साइबर ठग नंदू महंत उर्फ शिव नंदन महंत के मोबाइल नंबर के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 0667/23 और सरसीवा थाना में 0500/23 अपराध दर्ज है। इस ठग का मोबाइल नंबर 8224868583,7898262500 है और जिसमें पैसे की डिमांड करता है वो मोबाइल नंबर 7803830450 और  9770341259 है। पीड़ित व्यक्ति सभी दिन 24 घंटे चालू साइबर क्राइम पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930, 155260 या वाट्सअप नंबर 94792 81934 में पुलिस को शिकायत दर्ज करें।
इस ठग नंदू महंत के साथी अपराधियों में राठौर उर्फ प्रह्लाद सिंह महलवार, कन्हैया उर्फ कमल कुमार शर्मा, रामसिंग यादव, शरद शर्मा और विकास बेलचंदन, संतोष सिंधी शामिल है। ठग वॉट्सएप ग्रुप में शामिल होकर लोगों के मोबाइल नंबर चुराता था। कोई भी अनजान व्यक्ति को वॉट्सएप ग्रुप में शामिल नही करें। यदि किसी ग्रुप में जुड़ा हो तो चेक कर लें। इनसे पैसा वापसी के लिए थाना बैंक कोर्ट कचहरी के संबंध में अधिकारी के मोबाइल नंबर 9993769490 से जानकारी ले सकते हैं।
 
और भी

उसलापुर रेलवे स्टेशन में RPF टीम ने की बैगों की चेकिंग

  • 8 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बैग में 8 किलो गांजा मिला, जिसे तस्कर ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। दरअसल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम इन दिनों ट्रेन के साथ रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार निगरानी कर रही है। ट्रेनों में पॉकेटमारी और चोरी करने वाले संदेहियों की धरपकड़ की जा रही है। नशे का सामान परिवहन कर अवैध कारोबार करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
इसी बीच 25 दिसंबर को उसलापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि दो युवक प्लेटफार्म नंबर एक में मेनगेट के पास बैठे हैं। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है और उनके बैग में गांजा होने का संदेह है। जब आरपीएफ की टीम मेनगेट के पास पहुंची, तो उन्हें देखकर गेट के पास बैठे युवक अपना बैग समेट कर भागने लगे।
जिन्हें घेराबंदी कर आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया। दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद टीम ने उनसे पूछताछ की, तब पता चला कि मनीष सिंह मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना के पिथौराबाद का रहने वाला है। दूसरा युवक शुभकरण भी सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के कुंदरीखुर्द में रहता है।
और भी

भतीजे की हत्या करने वाला नक्सली चाचा गिरफ्तार

बीजापुर। भतीजे की हत्या करने वाले नक्सली चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अब भी फरार है. चार लोगों ने मिलकर सरेंडर नक्सली की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. मुख्य हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का चाचा था जिसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या की थी.
मृतक छोटू कुरसम अपने परिचित का एक्सीडेंट होने पर एंबुलेंस लेकर मनकेली गांव जा रहा था.इसी दौरान गोरना गांव के पास छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम और चार लोगों ने एंबुलेंस रोकी और छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए. आरोपियों ने छोटू की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को गोरना मार्ग पर फेंक दिया. घटना के बाद से ही बीजापुर पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
बता दें कि मृतक छोटू कुरसम नक्सल संगठन में सक्रिय था और कुछ महीने पहले ही उसने नक्सल संगठन को छोड़ दिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. सरेंडर करने के बाद वह गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था.
और भी

DJ साउंड देर रात तक बजाने पर पुलिस ने की जब्ती की कार्रवाई

जांजगीर। जांजगीर होटल ड्रीम पाईंट के सामने चांपा रोड में देर रात्रि तक सीमा से ज्यादा तीव्र आवाज में डीजे साउंड बजाने वाले संचालक के खिलाफ कार्यवाही की गई. डीजे साउंड सिस्टम को जप्त किया गया. जांजगीर पुलिस ने कार्यवाही के बारे में बताया कि संचालक का नाम दीपक सिंह चंदेल उम्र 24 साल है. जो कोडाभाट थाना पामगढ़ का निवासी है.
उच्च न्यायालय के निर्देशो के बाद भी देर रात्रि तक डीजे बजाना पायें जाने से कार्यवाही किया जा रहा है. डीजे में ध्वनि नापने यंत्र नही लगा हुआ था जो प्रत्येक डीजे संचालकों के लिए अनिवार्य है. इन कारणों से उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डीजे को जप्त किया गया और कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जावेगा. डीजे संचालक का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है यदि पूर्व में कोलाहल अधिनियम का अपराध पाया जाता है तो डीजे साउण्ड की राजसात कार्यवाही के लिए भी विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जावेगा.
और भी

ग्राम चंगोरी में जुआ खेलने वालों पर हुई कार्रवाई

  • सायबर टीम की छापेमारी, सटोरिए गिरफ्तार
जांजगीर। थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी में जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सायबर टीम और थाना अकलतरा पुलिस ने यह कार्यवाही की है. 
वही मुसाफिर चेकिंग का अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 135 मुसाफिरों को चेक कर उनका डिटेल प्राप्त किया गया उनके फिंगरप्रिंट आधार कार्ड मोबाइल नंबर भी प्राप्त किए गए स्थानीय जमानत दारो के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई बाहर से जितने भी लोग आए थे उन सभी का SS रोल भी जारी किया जा रहा है यह अभियान पूरी जिले में प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलाया गया.
और भी

ऑनलाइन हथियार मंगवाने वालों पर एक्शन, 64 के खिलाफ हुई कार्रवाई

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी के.के.वाजपेयी डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चाकू बाजों एवं ऑन लाई बटंची चाकू एवं धार दार हथियार थाना कोतवाली सहित सभी थाना क्षेत्रातंर्गत आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना सिटी कोतवाली- 25 व्यक्ति, थाना अर्जुनी-11 व्यक्ति, थाना कुरूद- 12 व्यक्ति, थाना रुद्री-02 व्यक्ति, थाना भखारा-04 व्यक्ति, थाना सिहावा- 02 व्यक्ति, थाना बोराई- 01 व्यक्ति, थाना केरेगांव 01 व्यक्ति, थाना नगरी-01 व्यक्ति, थाना दुगली-01 व्यक्ति, चौकी बिरेझर-04 व्यक्ति।
64 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही कि गई है। इसके पूर्व भी इन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट एवं चाकू बाजी के और भी मामले दर्ज हैं। ऑनलाईन चाकू मंगवाने वालों कि शिकायत मिल रही थी जिसमें अंकुश लगाने के लिए अब शख्त कार्यवाही कि जा जायेगी। सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू, धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। शहर में शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए धमतरी पुलिस द्वारा आम नागरिकों से भी अपील कि जा रही है कि कोई व्यक्ति चाकू दिखा कर डराने वाले लोगों कि सूचना तत्काल पुलिस थाने में ताकि उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। पुलिस द्वारा ऐसे चाकूबाजी,बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही कि जायेगी।
जिस के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए थे हैं। पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।
और भी

हिस्ट्रीशीटर रवि साहू गिरफ्तार, ढाबे के पीछे बेच रहा था शराब

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर रवि साहू की गिरफ्तारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार माना पुलिस की टीम द्वारा आर. सी. ढ़ाबा के पीछे अवैध शराब के साथ थाना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर आरोपी रवि साहू को पकड़ा गया। आरोपी रवि साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 150 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 960 रूपये जुमला कीमती 18,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 386/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी रवि साहू थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी- रवि साहू पिता स्व. राजू साहू उम्र 37 साल पता कालीबाडी चौक गांधीनगर थाना कोतवाली रायपुर।
और भी

लाभांडी गोलीकांड के मास्टर माइंड सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

  • पुलिस अधिकारियों ने मामले का किया खुलासा
रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्र में पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला के मामले में मास्टर माइंड सहित 3 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने खुलासा करते बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभांडी मोड के आगे एक व्यक्ति ने किसी व्यक्ति पर पिस्टल से फायर कर गोली चलाया है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली, एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम सहित थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर रवाना होकर घटना का मुआयना करते हुए घायल संदीप जैन सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रत्येक पहलुओ को ध्यान में रखते हुए विवेचना प्रारंभ कर मौके से आरोपी अमन शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी उज्जवलपुर तह. तागरपाली थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल, 01 नग देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्व थाना तेलीबांधा रायपुर में अपराध क्रमांक 788/23 धारा 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी अमन शर्मा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा संतोष सिंह एवं सुनील केडिया के कहने से संदीप जैन पर गोली चलाना बताया गया, जिस पर दोनों आरोपियों को भी थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपियों ने घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया। घटना का संपूर्ण इस प्रकार है-
सुनील केडिया की दिल्ली निवासी एक युवती से दोस्ती थी जिसे सुनील केडिया द्वारा दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट क्रय कर दिया गया था। इसी दौरान सुनील केडिया को पता चला कि युवती की दोस्ती पहले से रायपुर निवासी संदीप जैन नामक व्यक्ति से है जिसको लेकर सुनील केडिया नाराज रहता था एवं युवती से उसका आये दिन झगड़ा विवाद होता था। एक बार सुनील केडिया का युवती से बहुत अधिक झगड़ा होने पर सुनील केडिया ने युवती को फ्लैट से निकाल दिया एवं फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति के पास बिक्री कर दिया था। युवती द्वारा सुनील केडिया के मोबाईल नंबर को ब्लॉक कर दिया गया था जिससे वह काफी परेशान रहता था एवं अन्य मोबाईल नंबरों से कॉल कर युवती से बात करने का प्रयास करता था। इसी दौरान संदीप जैन से युवती की लगातार बात होती थी यह बात सुनील केडिया को नागवार गुजरा एवं वह बहुत नाराज था, जिससे क्षुब्ध होकर सुनील केडिया ने संदीप जैन की हत्या करने की साजिश रच डाली तथा अपनी साजिश में अपने साथ काम करने वाले संतोष सिंह को शामिल करते हुए उसे संदीप जैन की हत्या करने कर मोटी रकम देने कहा, कि आरोपी सुनील केडिया के बोलने पर संतोष सिंह ने अमन शर्मा निवासी सुंदरगढ़ उडीसा को रायपुर निवासी संदीप जैन की हत्या करने कहा था, जिस पर आरोपी अमन शर्मा ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी सुनील केडिया एवं संतोष सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं समस्त पहलुओं पर विवेचना की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी-
- सुनील कुमार केडिया पिता गिरधारी लाल केडिया उम्र 50 वर्ष साकिन नियर इनकमटैक्स ऑफिस के पास सरवाहल रोड थाना व जिला झारसुगुड़ा उडीसा।
- संतोष सिंह पिता स्व. केदारनाथ सिंह उम्र 42 साल निवासी सांकरा तहसील सुंदरगढ़ थाना टाउन जिला सुंदरगढ़ उडीसा।
- अमन शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी उज्जवलपुर तह. तागरपाली थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा
और भी

कार से 50 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

महासमुंद। गांजा तस्करी के मामले में सिघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वाहन चेकिंग के दौरान NH 53 पर रेहटीखोल में एक कार से 50 लाख का 100 किलो गांजा जब्त किया गया है. कार में सवार एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक फरार है.
आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे. जो कि सतना मध्यप्रदेश की तरफ जा रहे थे. आरोपी विनोद सिंह सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh