क्राइम पेट्रोल

गोधन तस्करी के दो आरोपी को गिरफ्तार, एक फरार

  • पिकअप वाहन भी जब्त
राजिम। नवापारा में गौ तस्करी करते दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पूरा मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नवापारा पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वाहन में 3 लोगों द्वारा 10 गौधन को लेकर तस्करी कर रहे थे। सूचना मिलते डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख एक तस्कर मौके से फरार हो गया। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 4, 6, 10 के तहत् कार्रवाई की गई है।
नवापारा थाना के एएसआई डोमन सिंह दीवान बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा और सोनेसिली के बीच पिकअप वाहन सीजी 05 एएन 1752 में गौ की की तस्करी कर रहे थे। श्री दीवाने ने बताया कि युवक सुमित सोनी ने तस्कर के संबंध में सूचना दी थी। जिस पर नवापारा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 तस्कर कार्तिक राम नेताम (32) और मधुशंकर लहरे (23) को गिरफ्तार किया है। वहीं एक मुख्य आरोपी मूलचंद निवासी ग्राम छाटा नवापारा फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने 10 मवेशी (6 गाय, 3 बछड़ा, 1 बछिया) को गोपाल गौशाला को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
और भी

नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की ग्रामीण की हत्या

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के कोसपड़का गाँव में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक का नाम धन्नाराम कर्मा बताया गया है। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। जनअदालत में उन्होंने कोसपड़का गाँव के निवासी धन्नाराम कर्मा की हत्या कर दी। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।
और भी

आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 9 नक्सली गिरफ्तार

  • सक्रिय थे बड़े लीडर के साथ 
दंतेवाड़ा। भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित नौ माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं. पुलिस उन खुलासों पर जल्द और ताबड़तोड कार्रवाई करेगी.
बता दें कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमाडर सोनू के साथ 20 से 25 माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी मुंडेर की जंगलों की ओर भागे थे. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं. पकड़े गए सात माओवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
और भी

मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी

  • आरोपी युवक गिरफ्तार
रायपुर। मंत्रालय में नौकरी लगाने के एवज में 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को अपना चाचा बताकर झांसे में लिया था। डीडी नगर गोल चौक निवासी शिखा जायसवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक  21 जुलाई 23 को विकास ठाकुर नाम के युवक ने डीडी नगर निवासी शिखा (26) को महिला बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसने स्वयं को पीएससी के पूर्व अध्यक्ष का भतीजा बताकर युवती को झांसा दिया।
उसने युवती का विश्वास जीतने, पूर्व अध्यक्ष से हुई चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी भेजा था।और बीते पांच महीनो में कई किश्तों में कुल सात लाख रूपए लिए। इन्हें वह मंत्रालय के अफसरों, मंत्री और उनके निज सचिव, विशेष सहायक और अन्य संबंधितों को देने की बात कहकर अलग अलग महीने ,और डेट पर लिया। लेकिन नियुक्ति कराने में विफल रहा । इधर शिखा जब रकम देती वह नियुक्ति आदेश का तगादा करती रही। कल जब उसने पुन नियुक्ति के संबंध में पूछताछ की तो विकास ने फिर टाला। शिखा ने झांसे में आने का आभास होने पर विकास के खिलाफ डीडी नगर थाने में 420 का मामला दर्ज कराया और पुलिस ने  विकास  को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

51 लाख रूपये का गांजा जब्त, अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्कर गिरफ्तार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में गौरेल पुलिस ने 160 किलो गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से बिलासपुर-रतनपुर के रास्ते होते मध्यप्रदेश के अनुपपुर जा रहे है. मुखबिर की सूचना के बाद गौरेला थाना और साइबर टीम ने खोडरी तिराहा के पास नाकेबंदी कर बिलासपुर तरफ से आ रहे वाहन CG 04 AQ 8105 रेनॉलॉट ट्राइबर और CG 13 AB 5967 ब्रेजा कार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलशी के दौरान पुलिस को एक कार में 60 किलो और दूसरी कार में 100 किलो गांजा बरामद किया है.
गौरेला पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है. आरोपियों में विश्वनाथ राठौर उम्र 30 वर्ष थाना अमगांव जैतहरी जिला अनुपपुर, सोनू राठौर उम्र 24 ग्राम पाटन पोस्ट गोरसी थाना जैतहरी अनुपपुर, प्रदीप पटेल उम्र 32 वर्ष सेंदुरी छुलहा रेल्वे स्टेशन के पीछे थाना अनुपपुर, किशन पटेल उम्र 21 वर्ष सेमरा पटेल ढाबा के पास जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 160 किलो गांजा, 2 कार, 5 मोबाईल जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 51 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है.
और भी

छावनी में दीवार से सिर ठोक कर पत्नी की हत्या

  • पुलिस को गुमराह कर रहा पति गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग जिले के छावनी में हुए मृतिका मंशा देवी के संदेहास्पद मृत्यु के मामले मे खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि शासकीय अस्पताल सुपेला में मंशा देवी पति राजेश कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी सुन्दर नगर तालाब के पास कैम्प 01 भिलाई थाना छावनी को लेकर मंशा के परिजन आये थे जो डाँक्टर द्वारा चेक कर उसकी मृत्यु होना बताये थे। उसके पति द्वारा मंशा घर में थी जो ये बच्चो को स्कूल से लेकर वापस घर आने पर पलंग पर बेहोश मिली ऐसा बताया था जिस पर सुपेला में जीरो में मर्ग कायम कर थाना छावनी में सूचना देने पर दिनांर 02/12/2023 को मर्ग क्रमांक 60/23 धारा 174 Crpc दर्ज कर जाँच में लिया गया।
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग को दिया गया जिस पर उनके द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक प्राथमिकता मे विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर के मार्ग दर्शन मे थाना छावनी पुलिस द्वारा जाँच किया गया। मृतिका के परिजनो द्वारा भी मृत्यु पर संदेह किया गया था जो उनके उत्तरप्रदेश से आने पर दिनांक 04/12/23 को विधिवत उसके शव का पंचनामा मायके पक्ष की उपस्थिति में कर घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण करते गवाहो से पूछताछ कर कथन लिया गया। डाँक्टर से शार्ट पी.एम. रिपोर्ट भी लिया गया सम्पूर्ण जाँच मे गवाहो द्वारा मृतिका मंशा को उसके पति राजेश कुमार द्वारा हमेशा शंका कर मारपीट करना तथा दिनांक 01/12/23 को भी सुबह करीब 09.30 बजे पडोस में मंशा के जाने पर नाराज होकर वही पर मारपीट करते घर ले जाने की बात सामने आई तथा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में हेड इंज्युरी के तथ्य सामने आने पर संदेही राजेश कुमार के विरूद्ध मर्ग क्रमांक 60/23 धारा 174 Crpc के जाँच पर से थाना छावनी मे अपराध क्रं. 540/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर तत्काल संदेही राजेश कुमार से पूछताछ की गई राजेश कुमार पुलिस को काफी गुमराह करता रहा कडाई से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी पत्नी मंशा देवी को चरित्र संदेह पर हमेशा समझाता था लेकिन वो उसकी बात नही मानती थी झगडा होता रहता था। उस दिन भी झगडा होने पर उसके द्वारा मारपीट कर उसे जान से मारने की नियत से घर अंदर ही गला पकड कर दीवाल से सिर ठोक कर उसकी हत्या करना स्वीकर किया जिस पर विधिवत उसका मेमोरेण्डम तैयार कर घटना स्थल से आवश्यक सामाग्री जप्त कर अपराध सबुत पाये जाने पर उसे आज दिनांक 06/12/23 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने पर उसके विरूद्ध धारा 201 भा.द.वि. भी जोडा गया है।
नाम आरोपी- राजेश कुमार उर्फ राजू पिता राम राजन उम्र 34 वर्ष सा. तालाब के पास सुन्दर नगर कैम्प 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)
और भी

तांत्रिक कहकर गांव में बदनाम किया, तो कर दिया मर्डर

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में हुई अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में आरोपी वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना किरंदुल में एसडीओपी कपिल चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 1 दिसंबर को रात्रि 3 बजे टिकनपाल गेचापारा निवासी सोमडु बारसे की अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह उसे अक्सर जादू-टोना करता है कहकर बेइज्जत करता रहता था। 29 नवंबर को आरोपी के घर में अचनाक आग लग गई जिसके बाद मृतक ने फिर से उसे जादू-टोना को लेकर तंज कसा जिसके बाद आरोपी ने सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
और भी

देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण के घर दी दस्तक

  • घर से अनाज और मुर्गा-बकरा लूटकर जंगल की ओर भागे
कवर्धा। चिल्फी थाना क्षेत्र के गांवों में हथियारबंद नक्सलियों ने एक बार फिर आमद दी है। बहनाखोदरा गांव में एक ग्रामीण के घर रात में 10-11 हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली घुस आए और बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया। मारपीट कर नक्सलियों ने कहा कि पुलिस का साथ दिया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद घर से अनाज व मुर्गा-बकरा लूटकर जंगल की ओर भाग निकले।
पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले अपने स्तर पर घटना की तस्दीक की उसके बाद नक्सली राकेश ओढ़ी, समर, जरीना समेत 10-11 अन्य हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 394, 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
एएसपी हरीश राठौर का कहना है कि हथियार की नोंक पर ग्रामीण को धमकाने वाले नक्सलियों पर नामजद अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही उस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है।
और भी

मां-बेटे की हत्या कर शव जलाने वाला कातिल भिलाई में गिरफ्तार

  • पूछताछ में किए कई खुलासे
रायगढ़। रायगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे पर नौ दिन पहले पैरावट में मिली महिला और बच्चे की अर्धजली लाश मामले को सुलझा लिया है। मां बेटे का हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि महिला का प्रेमी ही था। प्रेमिका से विवाद के बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को पैरावट के ढेर में फ़ेंक दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से दोनों शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को भिलाई से पकड़ा है। आरोपी का नाम सूरज गुप्ता है, जो धोकाधड़ी के मामले में फरार था।
दरअसल, 27 नवंबर की सुबह रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई । घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर पुलिस ने संदेह जताया कि हत्या कर पुलिस से बचने शव को पैरावट में जलाया गया।
पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया। पुलिस से छुपते हुए आरोपी मुंबई भाग चुका था। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई। वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई मिला। पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता पहचान छुपा कर नया फोन और सिम लेकर पीजी किराये पर रहने की फिराक में था। टीम ने आरोपी को भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया।
आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर का रहने वाला है। हाल ही में शांति नगर बिलासपुर में रहता था और पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहता था। सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।
और भी

युवक ने कॉलेज की छात्रा पर किया चाकू से जानलेवा हमला

कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा नगर में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में अध्यनरत छात्रा पर योगेश साहू नामक युवक ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हमले के बाद राहगीरों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह छात्रा पढ़ाई के लिए निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा गई हुई थी। छात्रा जब कॉलेज से घर जा रही थी इसी दौरान अचानक योगेश साहू ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया छात्रा के गले व सिर पर चोट आई हैं। युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया है। कोटा पुलिस मामले के जाँच में जुट गई है। युवक ने घटना को अंजाम किस वजह से दिया है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
और भी

विधायक जीत का जश्न मनाने को लेकर विवाद

  • कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव की जीत का जश्न मनाने पर एक युवक ने कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद वैशाली नगर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष पलाश लिमेश जेवरा सिरसा क्षेत्र स्थित एक ढाबे में खाना खाने गया था। उसके साथ उसके दोस्त भी मौजूद थे। खाना खाने के दौरान पलाश अपने साथियों के साथ देवेंद्र यादव के विधानसभा चुनाव जीतने की खुशी मना रहा था। इस दौरान वो भाजपा नेताओं पर कमेंट कर हंस रहा था। उसकी हंसी और बार बार चुनाव की घटनाओं को लेकर चर्चा करना वहां पर बैठे विक्की सिंह को काफी बुरा लगा।
विक्की ने पलाश और उसके दोस्तों को शांत रहने के लिए कहा। जब पलाश और उसके दोस्त नहीं माने तो वो उनसे झगड़ा करने लगा। यह देख पलाश उससे उलझ गया। इसी दौरान विक्की सिंह ने अपने पास रखे चाकू से पलाश के पेट में कई वार कर दिए। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और विक्की सिंह वहां से भाग निकला।
और भी

ट्रेलर वाहन की चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा। छत्तीसगढ़ में चोरों के हौसले इन दिनो इस कदर बुलंद हैं कि डर नाम की चीज ही चारों में नहीं रह गई है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में। यहां ट्रांसपोर्ट नेगर के आशीर्वाद पॉइंट के पास सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर चोरी हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोर ट्रेलर में लगे जीपीएस सिस्टम और उसके मीटर को भी काट कर ले गए। इसकी सूचना मिलते ही वाहन मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की है। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि, वाहन चालक उस दिन छुट्टी में था। ट्रेलर जहां खड़ा था, सुबह उसका मालिक मौके पर पहुंचा तो नदारद मिला। मामला सीएसईबी चौकी थाना क्षेत्र का है।
और भी

रायगढ़ : बस स्टैंड से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार

  • पुलिस ने किया युवतियों का रेस्क्यू
रायगढ़। धरमजयगढ़ कापू क्षेत्र में मानव तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों को पुलिस थानों के नंबर देकर जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के तीन युवक चार नाबालिक युवतियों को काम दिलाने का झांसा देखा दिल्ली ले जाने की तैयारी में है। पुलिस ने जब लैलूंगा धरमजयगढ़ और कापू क्षेत्र में जांच शुरू की तो धरमजयगढ़ बस स्टैंड में तीन युवक चार युवतियों के साथ नजर आए।
पुलिस ने जब युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि युवतियां नाबालिग है और युवक उन्हें काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी दुर्जन यादव पुनाराम यादव और खीरो यादव को मानव तस्करी के तहत गिरफ्तार किया है, वहीं नाबालिकों को उनके परिजनों के हवाले किया गया है। पकड़े गए युवक धरमजयगढ़ क्षेत्र के ही पार मेर गांव के रहने वाले हैं।
 
और भी

कर्मचारी की हत्या करने वाला कारोबारी गिरफ्तार

राजनांदगांव। जिले में हार्डवेयर शॉप के कर्मचारी सुरेश जोशी की हत्या के मास्टरमाइंड प्रकाश गोलछा की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में की गई। महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर भागते हुए राजनांदगांव पुलिस ने उसे पकड़ा।
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रकाश गोलछा बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से छिप रहा था। वो राजनांदगांव से हैदराबाद और हैदराबाद से वापस आकर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सिटी कोतवाली, साइबर सेल और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश गोलछा को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक षडयंत्रपूर्वक योजना बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने की नीयत से नौकर की हत्या की गई थी। इस मामले में अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
क्या था मामला-
22 नवंबर को पर्रीनाला के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी पहचान सुरेश जोशी के रूप में की गई। पुलिस मामला दर्ज कर हत्या की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि पुरानी रंजिश में प्रकाश गोलछा ने ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने के लिए उसके नौकर सुरेश जोशी को जहर मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इससे सुरेश की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसकी लाश को पर्रीनाले के पास फेंक दिया।
इसके बाद फेक सुसाइड नोट बनाकर प्रकाश गोलछा और उसके साथी ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने लगे। इसकी शिकायत ज्ञानचंद बाफना ने थाने में की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्रकाश गोलछा के 4 साथियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद से प्रकाश गोलछा लगातार फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और नेपाल भागने की फिराक में था।
और भी

खेत में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले में स्कूली बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. स्कूल से घर जा रही छात्रा से आरोपी ने दुष्कर्म किया था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है.
मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामवतार ध्रुव ने खुलासा करते हुए बताया कि रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में थाने को कल शाम शिकायत मिली थी कि स्कूल से घर आ रही तीन नाबालिग बच्चियों का एक युवक रास्ता रोक लिया और एक मासूम को पकड़ लिया. वहीं अन्य बच्चियों को वहां से भगा दिया. उसके बाद आरोपी पास के अरहर की खड़ी फसल की आड़ में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
घटना की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी की पतासाजी की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेस कर जेल भेज दिया है.
और भी

राधा-कृष्ण मंदिर में चोरों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ कर ले गए दानपेटी

कोरबा। कटघोरा नगर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर दानपेटी को पार कर दिया। वहीं मंदिर में नुकसान पहुंचाया। कटघोरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड-4 बाजार मोहल्ला में राधा-कृष्ण मंदिर स्थित है, जहां चोरों ने धावा बोला।
वे मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां से दानपेटी पार करने के साथ ही मंदिर में मूर्ति पर लगे मुकुट समेत अन्य सामान में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों को घटना का पता चला, जिसके बाद कटघोरा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।
 
और भी

गौ तस्करी, मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 5 गिरफ्तार

बालोद। एसपी ने जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. जिस पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सांकरा (करहीभदर) के पास एक पीकप वाहन क्रमांक CG05 AJ 7508 में कुरता पूर्वक मवेशियों को भरी जाकर कत्ल खाना ले जा रहा है.
जिस सूचना पर थाना बालोद के उपनिरीक्षक नंदकिशोर सिन्हा के नेतृत्व में आरक्षक मनीष राजपुत, लवण सिंह राजपुत, विवके आनंदधीर, नागेश्वर साहू के द्वारा ग्राम सांकरा (क) जाकर घेराबंदी कर 05 आरोपियों व पीकप वाहन को पकड़कर चेकिंग करने पर 08 मवेशियों को कुरता पूर्वक पीकप में भरा मिला जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 579/2023 धारा 4, 6 छत्तीगढ़ कृषिक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम-
- डिकेश्वर साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 27 साल ग्राम ओझागहन थाना सनौद जिला बालोद।
- सेवक राम साहू पिता भगत राम साहू उम्र 30 साल ग्राम सांकरा ( क ) थाना व जिला बालोद ।
- राजू यादव पिता कोदन यादव उम्र 50 साल ग्राम सारागांव (लिलजा ) थाना खरोरा जिला रायपुर ।
- अब्दूल शईद पिता अब्दुल अजीज उम्र 48 साल साकिन वार्ड क्र 13 पठानपुरा कुबा मस्जिद के पास मुर्तीजापुर थाना मुर्तीजापुर जिला अकोला (महाराष्ट्र)
- मोहम्मद खान पिता रमजान खान उम्र 69 साल ग्राम मुजगहन थाना व जिला बालोद ।
और भी

रास्ते में कैमरा बेच रहे युवक निकले महाचोर

  • पुलिस ने किया कारनामें का खुलासा
दुर्ग। पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। साथ ही 3 खरीदार को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 64 लाख की सामग्री जब्त की गई है।
दरअसल, दुर्ग के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। इन घटनाओं को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने गंभीरता से लिया। एसपी ने थाना पुलिस और एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने घटना वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोटरसाइकिल से रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास डिजिटल कैमरा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सकलेन खान, मोह सयान, फरहान खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की बात कबूल किया।
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया। इसी तरह विशाल सिंह केम्प-1 छावनी निवासी के बारे में पता चला कि घड़ी, कैमरा रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसके साथ गोल्डी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मिलकर मोहन नगर, सिंधिया नगर, साकेत कॉलोनी , खुर्सीपार में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से जेवरात सहित कई सामान जब्त किया गया।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh