क्राइम पेट्रोल

शूटर निकला लाभांडी गोलीकांड का आरोपी, एक कारोबारी भी हिरासत में

रायपुर। लाभांडी में सेनेटरी कारोबारी को गोली मारने के मामले में तेलीबांधा पुलिस हत्या की सुपारी देने वाले ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को सुंदरगढ़ ओड़ीसा से हिरासत में लेकर रायपुर पहुंची। बुधवार को घटना के बाद गिरफ्तार शूटर अमन शर्मा ने ट्रांसपोर्टर और सेनेटरी कारोबारी संदीप कुमार जैन से 50 लाख रुपए की वसूली करने के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
पुलिस आरोपी शूटर अमन शर्मा और ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को आमने-सामने बैठाकर काउंटर इंट्रोगेशन करेगी। आरोपी अमन शर्मा पूछताछ में  गोलमोल जवाब देकर गुमराह कर रहा है। वहीं घायल कारोबारी संदीप कुमार जैन की हालत स्थिर बनी हुई।
और भी

जीजा को कुल्हाड़ी मारा, साले ने की हत्या करने की कोशिश

बैकुंठपुर। जीजा-साले ने एक साथ मिलकर खाना खाया और फिर हल्का सा विवाद हुआ, तैश में आकर अपने जीजा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार सीधा गर्दन पर लगा, कुल्हाड़ी गर्दन में घुस गई। एक किमी पैदल चल कर सरपंच के पास पहुंचा, जिससे उसकी जान बच पाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में हालत देख उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल लाया गया, यहां से घायल को रात को ही रायपुर भेज दिया गया।
बीती रात जीजा और साला ने एक साथ मिलकर खाना खाया और फिर हल्का विवाद हुआ, तैश में आकर मनोज सिंह ने जीजा फूलसिंह पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, वार सीधा गर्दन पर लगा, कुल्हाड़ी गर्दन में घुस गई। जीजा फूलसिंह अपनी जान बचा कर भागा और सीधा सरपंच के घर पहुंचा।
ग्राम पंचायत मुरमा के सरपंच उदय सिंह ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना लेकर पहुंचे, वहां से उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल फूलसिंह का प्राथमिक उपचार किया गया। सरपंच उदय सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी, वहीं बैकुंठपुर जिला अस्पताल से अब घायल को रायपुर भेज दिया गया।
और भी

मनोत्तेजक दवाई का कारोबार, युवक की हुई गिरफ्तारी

दुर्ग। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने एसपी द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव के नेतृत्त्व में ए.सी.सी.यू. व थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के उदतन नशे के कारोवारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की इंदिरा नगर बघेरा शुलम के पास एक व्यक्ति नशीली औषधियों को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा इंदिरा नगर बघेरा शुलभ के आस-पास घेराबंदी कर रोहित उर्फ शुभम यादव को पकड़ा गया। आरोपी के करूजे से मनोत्तेजक औषधियां 450 नग (अल्फाजोलम टेबलेट) वाणिज्यक मात्रा से अधिक कीमती तकरीबन 6500/- रूपये, नगदी रकम 2100/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 727/2023, थारा 8,22,27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
आरोपी का नाम- रोहित उर्फ शुभम यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 23 वर्ष सा. इंदिरा नगर बघेरा दुर्ग।
और भी

राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, मचा हड़कंप

  • पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, पूछताछ जारी
रायपुर। राजधानी में विधानसभा सत्र के बीच दिनदहाड़े गोली चली है. जहां युवक ने व्यापारी को गोली मारी है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस फायरिंग में व्यापारी के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है. यह मामला तेलीबंधा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में आज लगभग 11:30 बजे गोली चलने की घटना हुई है. आरोपी अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है. उसने रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चला दी. जिससे व्यापारी घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया है. घटनास्थल में पुलिस मौजूद है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
और भी

रायपुर में शराब बेचते महिला गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में एक महिला शराब बेचते पकड़ी गई है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरीखेड़ी स्थित रेलवे पटरी के पास एक महिला अपने पास शराब रखीं है तथा अवैध रूप से बिक्री कर रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर महिला की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर महिला को पकड़ा गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम रानी मनहरे निवासी सेरीखेड़ी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में रानी मनहरे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रानी मनहरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 90 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 2800 रूपये जुमला कीमती 12,700/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 704/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
और भी

बाथरूम में छात्र ने किया सुसाइड, फंदे पर मिली लाश

बस्तर। जगदलपुर शहर से लगे धुर गुडा के प्रयास आवासीय विद्यालय में आज सुबह 9 वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। छात्र के शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सुबह उठा और बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। छात्र के पिता ने बताया कि, मृतक पढ़ने में तेज था। वह अक्सर पढ़ाई ही करता था। छुट्टियों में भी वह घर पर पढ़ाई करता था और जल्द से जल्द कुछ हासिल करना चाहता था। शायद ज्यादा पढ़ाई और डिप्रेशन के चलते ही उसने आत्महत्या कर ली। इधर नायाब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
और भी

आईसीएमआर डेटा लीक मामले में 4 गिरफ्तार

  • केंद्रीय एजेंसियों की जांच के बाद एक्शन
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से डेटा लीक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारियां केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच के बाद हुई हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि 81 करोड़ से अधिक भारतीयों के व्यक्तिगत विवरण आईसीएमआर के डेटा बैंक से चुराकर डार्क वेब पर बिक्री के लिए पेश किया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को तीन अलग-अलग राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाश के बाद हिरासत में लिया गया।
आरोपी, जो कथित तौर पर एक गेमिंग प्लेटफॉर्म पर मिले थे, ने त्वरित वित्तीय लाभ के लिए डेटा को हैक करने और बिक्री पर पूंजी लगाने की साजिश रची। इस साल की शुरुआत में, महत्वपूर्ण डेटा उल्लंघन के संबंध में रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया।
इस साल अक्टूबर में, बड़े पैमाने पर डेटा उल्लंघन में, आईसीएमआर के पास मौजूद 81.5 करोड़ से अधिक नागरिकों का डेटा डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध था, जिसमें नाम, फोन नंबर और पते के साथ आधार और पासपोर्ट विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल थी। अमेरिका स्थित साइबर सुरक्षा और खुफिया फर्म रिसिक्योरिटी द्वारा देखे गए डेटा उल्लंघन में उल्लेख किया गया है कि “9 अक्टूबर को, ‘पीडब्ल्यूएन0001’ उपनाम से एक एक व्यक्ति ने ब्रीच फ़ोरम पर 81.5 करोड़ भारतीय नागरिकों के आधार और पासपोर्ट रिकॉर्ड तक पहुंच के लिए दलाली करते हुए एक थ्रेड पोस्ट किया था”।
इसके अलावा, साइबर सुरक्षा विश्लेषकों को लीक हुए नमूनों में से एक मिला जिसमें भारतीय निवासियों से संबंधित व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी के एक लाख रिकॉर्ड थे।
इस नमूना लीक में, विश्लेषकों ने वैध आधार कार्ड आईडी की पहचान की, जिनकी पुष्टि एक सरकारी पोर्टल के माध्यम से की गई थी जो ‘आधार सत्यापित करें’ सुविधा प्रदान करता है। विश्लेषक धमकी देने वाले से संपर्क करने में भी कामयाब रहे और उन्हें पता चला कि वे पूरे आधार और भारतीय पासपोर्ट डेटासेट को 80 हजार डॉलर (66 लाख रुपये से अधिक) में बेचने के इच्छुक थे।
और भी

SSP के पास पहुंची महिलाएं तो पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन

  • निकाला बदमाशों का जुलूस 
रायपुर। रायपुर में बदमाशों का हौसला तोड़ने के लिए पुलिस गिरफ्तारी कर अपराधियों का जुलूस निकाल रही है। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके की कई महिलाओं ने बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर SSP को ज्ञापन देकर सख्त एक्शन लेने की मांग की। जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने शाम होते ही अलग-अलग इलाकों से 7 बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला।
सभी बदमाश तरुण बाजार, जोगी नगर, ईश्वर नगर, नहरपारा, सुमित नगर इलाके में गुंडागर्दी करते थे। इनसे स्थानीय लोग भी परेशान हो चुके थे। इस बात की खबर लगते ही पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही बदमाशों को दबोच लिया। इन्हें हथकड़ी पहनाकर सड़क पर जुलूस भी निकाला।
इस जुलूस में 7 बदमाश शामिल थे। पुलिस के घेरे में बदमाशों ने हथकड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान ये बदमाश ‘अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है’ कहते दिखे। बदमाशों का ऐसा हाल देखकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।
और भी

गुढ़ियारी में 2 सटोरिए दबोचे गए

रायपुर। गुढ़ियारी में 2 सटोरिए दबोचे गए है. गुढ़ियारी पुलिस टीम द्वरा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र अंतर्गत झाबक पेट्रोल पंप के पीछे रेड कार्यवाही कर सट्टा संचालित करते सटोरिया अवधेश गुप्ता पिता स्व किशोरी गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रकम 18000 रुपये एवम सट्टा पट्टी जब्त किया है.
साथ ही सटोरिया बिशुन साहू पिता स्व प्रेम लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास बजरंग नगर को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रकम 17500 रुपये व सट्टा पट्टी जब्त की गई. सटोरियो के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में क्रमसः अपराध क्रमाक 558/23, अपराध क्रमाक 559/23 धारा 6 छ. ग. जुवा प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया.
और भी

स्टील प्लांट में आयरन चोरी का मामला, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में पिग आयरन चोरी करने के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शातिर आरोपी एक ही नंबर के ट्रकों में पिग आयरन लोड कर संयंत्र से बाहर ले जाने की तैयारी में थे. सीआईएसएफ के जवानों ने चोरी को नाकाम करते हुए चार ट्रकों को 35 टन पिग आयरन के साथ जब्त किया है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया की मामले में लोडिंग प्वाइंट के साइट मैनेजर बृजेश कुमार आलम व जगतराम साथ ही पिग आयरन को ट्रकों में लोड करने वाले त्रिलोचन भाटाबोई और धोखाधड़ी में उपयोग हो रहे ट्रकों के मालिक अब्दुल हफीज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीएसपी ने बताया की घटना का खुलासा होने के दौरान ट्रकों के चालक मौके से भागने में कामयाब हो गए थे. चारों ट्रकों के चालकों को भी पता तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों ने धोखाधड़ी करने और चोरी का प्रयास करना स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
और भी

नाबालिग लड़के दे रहे थे सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम, सभी अरेस्ट

बलौदाबाजार। जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी की घटना का मामला थाने में दर्ज हुआ. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपचारी बालकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही चारों के पास से लगभग 4 लाख 15 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद की गई है. चारों नाबालिगों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है.
इस मामले में थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि, पीड़िता हथबंद और भाटापारा दोनों जगहों पर निवास करती है और उनका आना जाना लगा रहता है. बच्चों की परीक्षा की वजह से काफी दिनों से नहीं आई थी. 13 दिसंबर को जब वह हथबंद आई और घर के स्टोर रूम में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब मिले तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम बनाकर जांच में जुट गई थी. सघन जांच पड़ताल के बाद चारों अपचारी बालकों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर चारों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के पूरे सामान लगभग 4.15 लाख रुपये जब्त किया गया है. चारों आरोपी विधि से संघर्षरत है, इसलिए इन्हें बलौदाबाजार के किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.
और भी

रायपुर से निकली कंटेनर में हो रही थी मवेशी तस्करी

  • हादसे के बाद हुआ खुलासा 
जांजगीर चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया. इस घटना की जानकारी राहगीरों ने बिर्रा पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ. मौके से कंटेनर चालक फरार था और कंटेनर के अंदर 16 मवेशी मिले. जिसके बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को कंटेनर से आजाद कर दिया है.
बता दें कि बिर्रा थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी जोरो पर है. ये मामला भी इसका प्रमाण है. कंटेनर रायपुर से आई थी. लेकिन इन मवेशियों को कहां से कहां ले जा रहे थे इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. बिर्रा पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
और भी

7 नवंबर को हुई आत्महत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार

  • परिजनों ने कहा- मौत का वीडियो बनाया
कांकेर। जिले के अंतागढ़ में 7 नवंबर को हुई आत्महत्या के वारदात में पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. भानुप्रतापपुर के भीरावाही का निवासी खिलेश आरदे उर्फ निखिल आईटीआई अंतागढ़ में फीडर ट्रेड का छात्र था. उसके साथ आईटीआई हॉस्टल में दोपहर 12 बजे 20 से 30 ग्रामीणों ने घुसकर प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट की थी. घटना के बाद आरोपी वंहा से भाग गए थे. इसके कुछ देर बाद छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
एसडीओपी अमर सिदार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खिलेश के परिजनों ने अपने बयान में बताया कि खिलेश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से लाश देखने के बाद दरवाजा तोड़कर उसे को बाहर निकाला गया था. मौके पर एक मोबाइल मिला था, जिसकी जांच में पता चला कि उसने अपनी मौत का वीडियो बनाया था.
जांच के बाद यह बात सामने आई कि खिलेश के आत्महत्या करने के पहले उसी दिन खिलेश और आईटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा के बीच कहा सुनी हुई थी. जिसकी सूचना छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी. इसके बाद मनीष आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े, प्रवीणकृष्ण गावड़े, मोहन गावड़े, अशोक गावड़े, प्रभुलाल गावड़े के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचा और आईटीआई छात्रावास के बाहर खिलेश के साथ मारपीट की. जिससे मृतक परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
मामले में पुलिस ने मनीष गावड़े समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है.
और भी

5 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता

  • 2 बदमाश गिरफ्तार
बिलासपुर। बिलासपुर में ठेकेदार को लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशों ने उससे मारपीट कर 5 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद उसे रास्ते में छोड़कर भाग निकले। 11 दिन पुराने इस केस में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम ओखर निवासी पुरुषोत्तम केंवट (42) लेबर ठेकेदार है। उसने लूट की शिकायत करते हुए बताया कि बीते दिनों वह उत्तरप्रदेश के देवरिया गया था। वहां श्रमिकों को एडवांस देने के लिए 5 लाख रुपए लेकर 27 नवंबर को बिलासपुर आया।
इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास पहुंचकर वो पचपेड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी कार सवार 3 लोग उसके पास आए। उन्होंने ठेकेदार से पचपेड़ी जाने का रास्ता पूछा, तब ठेकेदार ने रास्ता बताकर खुद भी पचपेड़ी जाने की बात कही। इस पर कार सवार लोगों ने ठेकेदार को अपने साथ में बैठा लिया। ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि तोरवा चौक होते हुए कार सवार युवकों ने ठेकेदार को महमंद चौक से रायपुर रोड की तरफ ले गए। इस दौरान रास्ते में उसकी जमकर पिटाई की और 5 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद सारधा मोड़ के पास ठेकेदार को छोड़कर भाग गए।
और भी

आयरन लोड कर रायपुर के लिए निकले ट्रक चालक से लूटपाट

  • पकड़े गए बदमाश
बालोद। दीगर राज्य के लूटेरो को पकड़ने में पुलिस ने कार्यवाही की है। राजेन्द्र कुमार जांगड़े रिपार्ट दर्ज कराया था कि 6 दिसंबर को अपने स्वयं की दस चक्का वाहन ट्रक क्रमांक CG-07-CA-6401 में जगदलपुर से आयरन गिटटी भरकर रायपुर सिलतरा ले जाने निकला था करीबन दोपहर 03.00 बजे ग्राम बालोदगहन मितान ढ़ाबा के सामने एन.एच. 30 मार्ग के पास धमतरी तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वाहन कार क्रमांक CG-04-HD-4932 के चालक द्वारा ट्रक के सामने अपने कार को खड़ी कर, कार चालक एवं कार में सवार दो व्यक्तियों द्वारा गाली गलौच कर धमकाते हुये ट्रक में चढ़कर मारपीट कर, जेब में रखे 30,000 रू को निकालकर लुट ले गए.
जिस रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल मितान ढ़ाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से आरोपियों के वाहन क्रमांक CG-04-HD- 4932 की तस्दीक कर तत्कालिक रूप से उक्त वाहन नम्बर के आधार पर परिवहन विभाग के माध्यम से वाहन की पंजीकृत स्वामी के नाम पता एवं संपर्क नम्बर की जानकारी हासिल किया गया एवं प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल बालोद के मदद से लोकेशन ट्रेस कर संदेहीगण 1. संदीप बागड़े पिता श्यामसुंदर बागड़ें उम्र 21 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-एफ 135, लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 110044 2. शेरसिंह उर्फ अंकित पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-ए 65, लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 110044 को रायपुर के पास अभिरक्षा में लेकर आरोपियो से पूछताछ करने पर अपराध घटीत करना स्वीकार किया गया साथ ही उनके कब्जे से नगदी 20,000/रू० एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक CG-04-HD-4932 को जप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।
और भी

रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते दो पकड़े गए

रायपुर। रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते दो पकड़े गए है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर मोतिपारा मे स्थित तिरूपति ट्रेवर्ल में रेलवे ई टिकट के अवैध व्यवसाय पकडे। इस कार्रवाई में दुकान संचालक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। वही उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त टिकटों के संबंध में धारा 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस देकर अधिकार पत्र की मांग करनेपर उनके द्वारा कोई अधिकार पत्र नहीं होना बताया।
तब दुकान संचालक रोशन कुमार राजपूत और कर्मचारी संदीप साहु को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध से अवगत कराकर मौजूद गवाहों के समक्ष जप्त किया। पष्चात् मौके कार्यवाही उपरांत आरोपी दुकान संचालक, कर्मचारी को धारा 143 रेलवे अधिनियम के अपराध में उसी अधिनियम की धारा 179 के तहत् गिरफ्तार किया गया व उनके विरूद्ध रेसुब पोस्ट दुर्ग में अपराध क्रमांक 2366/2023 दिनॉक 07.12.2023 धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।
1. रोशन कुमार राजपूत वल्द रिषी राजपूत, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 130 वार्ड नम्बर 28, मोतीपारा दुर्ग।
2. संदीप साहू वल्द सुरेन्द्र कुमार साहू, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 145 प्रेम नगर सिकोला भाटा दुर्ग।
और भी

CISF के रिटायर्ड कमांडेंट से 7 लाख रुपए की ठगी

दुर्ग। दुर्ग जिले से ऑनलाईन ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक सीआईएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट ठगी का शिकार हो गए हैं। गैस एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वेबसाइट के जरिए शातिरों ने रिटायर्ड कमांडेंट से 7 लाख 54 हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में जमा करा लिए। रुपए जमा कराने के बाद न तो उसे गैस एजेंसी मिली और न ही उसके रुपए वापस हुए। इस मामले में हैरान परेशान रिटायर्ड कमांडेंट पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड कमांडेंट निर्मल कुमार टोप्पो ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस एजेंसी शुरू करने ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसके बाद एक अनजान व्यक्ति अभिनब ने भारत पेट्रोलियम गैस का अधिकारी बनकर फोन किया । एक अन्य व्यक्ति सुशांत कुमार पाढ़ी नोडल ऑफिसर बनकर बातचीत की। इसके बाद रिटायर्ड कमांडेंट से 7 लाख 54 हजार रुपये चार किस्तों में कोटक महिंद्रा बैंक में जमा कराए, लेकिन निर्मल कुमार टोप्पो को अब तक कोई गैस एजेंसी नहीं मिला है। अब रिटायर्ड कमांडेंट ने नेवई थाना में इसकी शिकायत की है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
और भी

टिकरापारा एक्सीडेंट मामले में हुई गिरफ्तारी

रायपुर। टिकरापारा एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तारी हुई है. संजय कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने घर के पास संजय नगर पंचमुखी मंदिर के पास सुबह 06:00 बजे चाय ठेला चाय पीने खड़ा था उसी दौरान उसका नाती नाबालिक बालक अपनी सायकल से पेपर बाँटने के लिए सिद्धार्थ चौक की तरफ से संजय नगर बस्ती की ओर जाने के लिए रोड कास कर रहा था तभी संतोषी नगर की ओर से आ रही एक टाटा कंपनी का कार क्रमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नाबालिक बालक के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोंट लगकर नाक से खून निकल रहा था एवं मौके में ही बेहोस हो गया जिसे उपचार हेतु मेकाहरा अस्पताल ले जाने पर डॉ० द्वारा मृत घोषित कर दिया की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक एवं वाहन के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 664 / 2023 धारा 279, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी एवं आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर आई. टी. एम. एस. से फुटेज प्राप्त कर आरोपी टाटा कंपनी का कार क्रमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 के वाहन स्वामी दीपावली देवी पति देवकुमार साहू सा० गुलशन वाटिका सेजबहार रायपुर का पहचान कर वाहन स्वामी से संपर्क कर वाहन एवं चालक लक्ष्मीनारायण नागरची को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh