क्राइम पेट्रोल

शेयर मार्केट से जुड़ी महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी

  • खाते से 3 लाख 20 हजार पार
बिलासपुर। बिलासपुर में एक महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। उन्हें साइबर ठग ने शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया और उनके अकाउंट संबंधित ओटीपी लेकर 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मोपका स्थित शिवम वाटिका कालोनी निवासी मनीषा विजयवर्गीय (47) डाक्टर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे एक साल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही हैं। इस दौरान शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर उन्हें नुकसान हुआ। इस बीच उनकी पहचान शेयर मार्केट से जुड़े जितेंद्र गढ़ामोडे से हुई। उसने डाक्टर को शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा दिया। महिला डॉक्टर उसकी बातों में आ गई। फिर उसके कहने पर अपने शेयर एकाउंट का ओटीपी उसे दे दी।

Leave Your Comment

Click to reload image