क्राइम पेट्रोल

करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला खाईवाल गिरफ्तार

  • 16 मोबाइल, टीवी, नकदी और लैपटॉप जब्त
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। करोड़ों के ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलवाने वाले खाईवाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से 16 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 सैमसंग टीवी, 1 लाइन पेटी, 2450 नकदी रकम, 1 सोनी रिकॉर्डर, 1 कैलकुलेटर जिसकी किमती 84050 रूपये के साथ 1 करोड़ रूपये से अधिक की सट्टा लेन-देन के दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी बड़े पैमाने पर सट्टा लेन-देन में शामिल था। पाकिस्तान और बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। यह मामला सरकंडा थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी राजकिशोर नगर में ठहरा हुआ था और वहां से ऑनलाइन सट्टा खेलने का अपना कार्यक्रम चला रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सागर चेतवानी, आरोपी की आयु- 22 वर्ष, पता- राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर से है।
और भी

चेकिंग के दौरान साढ़े 9 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ाया व्यापारी

  • आयकर विभाग को दी गई सूचना
भिलाई। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल होने के कारण लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की जा रही है. इस बीच भिलाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को साढ़े 9 लाख रुपये कैश मिले. वाहन में बैठे व्यापारी ने कैश से संबंधित कोई सही जानकारी नही दी. पुलिस ने आयकर विभाग को इसे लेकर पत्र भेजा है.
दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव को देखते हुए लगातार वाहन की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान रात को पुलिस ने एक वाहन से साढ़े 9 लाख रुपये कैश बरामद किए. वाहन में एक व्यापारी बैठा था. व्यापारी से जब पुलिस ने कैश संबंधित दस्तावेज मांगे तो व्यापारी की ओर से पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिया गया. दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने व्यापारी को एक सप्ताह के अंदर कैश के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है. साथ ही पुलिस ने कैश को जब्त कर आयकर विभाग को इस बारे में एक पत्र लिखा है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लगातार पुलिस संदिग्ध वाहनों को रोककर पूछताछ कर रही है. इन दिनों लगातार वाहनों से भारी-भरकर कैश बरामद किया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है.
और भी

डोंगरगांव पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते आरोपी को पकड़ा

डोंगरगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर डोगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ जारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी दुलारसिंह राजपुत पिता पुरनसिंह राजपुत,उम्र-20 साल, पता- अटल आवास को सिंगारपुर चौंक अर्जुनी मेन रोड के किनारे बिक्री करते पकड़ा गया. वही कब्जे से एक राजश्री के थैला मे 100 पौवा देशी प्लेन जब्त की गई है। उक्त कार्यवाही मे सउनि बेदराम चंद्रवंशी, आर. 1507 राकेश कुमार साहू,1854 दीपक कुमार भोई का कार्य सराहनीय रहा।
और भी

नशीली दवाओं का पकड़ाया जखीरा, 4 गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले में नशीली दवाओं को जखीरा पकड़ाया है। छावनी पुलिस ने ढाई लाख रुपए कीमत की 3260 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और अल्फाजोलम टैबलेट जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है।
दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्ग जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने उन्होंने एंटी क्राइम यूनिट और सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया है। छावनी थाना प्रभारी मोनिका पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
इसके बाद थाना प्रभारी मोनिका पांडेय और एसीसीयू प्रभारी चंद्रशेखर सोनी की संयुक्त टीम ने कैंप-2 लिंक रोड मस्जिद के पास घेराबंदी कर 4 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने विनय बाफना निवासी जलेबी चौक कैंप एक भिलाई, परमानंद साहू निवासी शारदा पारा कैंप 2 भिलाई, श्रवण कुमार ताती निवासी सेक्टर 06 भिलाई और नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।
और भी

क्रेटा कार से 20 लाख रुपये कैश और साड़ियों की गठरी जब्त

  • चेकिंग अभियान
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से अब करोड़ों रुपये कैश, साड़ियां और शराब जब्त किये गए हैं. वहीं चेकिंग अभियान के दौरान बिलासपुर पुलिस ने क्रेटा कार से 20 लाख रुपये कैश और साड़ियों की गठरी जब्त किया है. ये दोनों कार्रवाई अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति के क्रेटा कार से 20 लाख रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नहीं मिलने पर उक्त रकम को जब्त कर लिया गया. मामले में धारा 102 के तहत रकम जब्त कर तारबाहर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
वाहन चेंकिंग के दौरान सकरी पुलिस ने जब्त की 201 नग साड़ियां जब्त की है. जप्त साड़ियों की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. पुलिस ने बस क्रमांक CG28 G-0103 के डिक्की को चेक किया, जिसमें दो बोरी में भरी साड़ियां मिली. साड़ियों को नया बस स्टैंड बिलासपुर में लोड करा कर तखतपुर तक छोड़ने बोला गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
और भी

सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

  • खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बताने वाला पकड़ाया
मेरठ। मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर मासूम युवाओं को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरोह के एक सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक सेवारत सैनिक है जो पैसों की ठगी और हेराफेरी करने के लिए खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पेश करता था।
मेरठ के कसेरु बक्सर का सत्यपाल (फर्जी भारतीय सेना कर्नल) को गंगानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के पास से एसटीएफ ने इंडियन आर्मी के अफसरों की यूनिफार्म, स्टांप, पैड, नेम प्लेट, कैंटीन कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, आईकार्ड, बरामद किया है। प्रवक्ता ने कहा, गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, ताकि उनके काम करने के तौर-तरीकों और संचालन की सीमा का पता लगाया जा सके। प्रवक्ता ने कहा अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगानगर में आईपीसी की धारा 170/171/419/420 /467/468 / 471 / 386 मामला दर्ज किया गया है।
और भी

30 लाख कैश के साथ रायपुर के 2 व्यक्ति गिरफ्तार, कार भी जब्त

महासमुंद। 30 लाख कैश के साथ रायपुर के 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ.ग. ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति सुजूकि वेगेनार क्रमांक ब्ळ 04 डब् 9573 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (01) शेख कासीम पिता शेख जिलानी उम्र 35 वर्ष साकिन पंजाब टायर के पीछे मौहदापारा रायपुर जिला रायपुर एवं बगल सिट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम (02) आलोक कुमार अग्रवाल पिता प्रहल्लाद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष साकिन मकान नंबर 575 वार्ड नंबर 37 राधा कृष्ण मंदीर के पास समता कालोनी रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर जिला रायपुर छ0ग0 का निवासी होना बताये।
ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से पुछताछ करने पर बरगढ उडिसा तरफ से व्यवसाय के सिलसिले में बरगढ से रायपुर की ओर जाना बताये जिस पर वाहन की चेकिंग करने पर बगल में बैठे व्यक्ति आलोक कुमार अग्रवाल को सामने पैर के पास रखे झोले में क्या है पुछताछ करने पर थैले में नगदी रकम होना बताया। पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने अलोक कुमार अग्रवाल से सामने पैर के पास रखे थैले को खुलवाकर चेक करने पर तथा उक्त थैले को बैठे हूये व्यक्ति से खुलवाकर चेक किये जिसमें 3080000 कैश रखे मिला। उक्त नगदी रकम के संबंध में पुछताछ करने पर संबलपुर उडिसा के गांव में धागा एवं रंग का कारोबार करना तथा दिये गये उक्त सामानो का रूपये इक्ट्ठा कर रायपुर ले जाना बताया जिस पर आलोक कुमार अग्रवाल को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया। दोनो व्यक्ति आचरण संदिग्ध था।
और भी

अस्पताल से भागे कातिल को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

  • एक घण्टे तक तलाशते रहे आरक्षक
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हत्या का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के भाग निकलने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी के फरार होने के एक घण्टे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर रजगामार मुख्य मार्ग पर उसे पकड़ लिया। फरार आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि बालको थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला के खेतार में 3 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर खुद के गले पर धारदार हथियार चलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। घायल आरोपी को घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। 
और भी

रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा शातिर गांजा तस्कर

 रायपुर। ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत रेसुब पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी व बल सदस्य पुलिस थाना तोरवा के साथ संयुक्त रूप से गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बापू नगर पानी टंकी के पास मादक पदार्थ गाँजा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वही पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन गोंड उम्र 55 वर्ष निवासी देवरीखुर्द बरखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया है। उसके पास रखे बोरी को चेक करने पर 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। मौके की कार्यवाही कर पुलिस थाना तोरवा द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जप्त गांजे की कीमत 60,000/- आंकी गयी है ।

और भी

इलाज के दौरान महिला की मौत, क्लिनिक में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

 बिलासपुर: नियमों को तक में रखकर संचालित किये जा रहे क्लीनिक अंचल के मरीज को मौत के मुंह में धकेलना का काम कर रहे हैं।ताजा मामला बिलासपुर के तिफरा स्थिति संजीवनी क्लीनिक का प्रकाश में आया है।जहां उल्टी दस्त के इलाज के लिए पहुंची एक महिला कि मौत हो गई । जिसके बाद परिजनो ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया । मामले में मृतिका के बेटे विनोद सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्नाडोल निवासी वृद्ध महिला कालिंद्री बाई सूर्यवंशी को उल्टी दस्त होने की शिकायत के बाद परिजनों द्वारा सोमवार को तिफरा में रोड में स्थित संजीवनी क्लिनिक इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के नाम पर वहां उपस्थित स्टाफ ने केवल खाना पूर्ति की जब महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी।

 
उन्होंने इलाज करने से मना करते हुए वृद्ध महिला मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कहने लगे, इस बीच महिला की मौत हो गई, जिससे अक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर नितिन योगी पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए 10 लाख मुआवजा कि मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।हालांकि मौके पर मौजूद सिरगिट्टी पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनो को लापरवाह चिकित्सक से 50 हजार रुपये दिलवाकर मामला शांत करवाया।उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत भी की गई। इधर इस घटना कि सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने संचालित क्लीनिक के सभी दस्तावेजों को जप्त कर लिया है इस दौरान जांच में पहुंचे पूर्व सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पूरे मामले में जांच करेगी और संबंधित डॉक्टर के सभी दस्तावेजों को जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस घटना से क्या सबक लेती है।
और भी

आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सतारा में तनाव

  • दो गुटों में झड़प, इंटरनेट सेवा निलंबित
सतारा। महाराष्ट्र के सतारा में कुछ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सोमवार सुबह गुटों के बीच झड़पें हुईं। पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। पुसेसवली के एक व्यक्ति ने रविवार को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए, इससे गुस्सा भड़क गया और समूह में झड़पें हुईं और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं, इससे रात से ही यहां तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने कहा, “10 सितंबर को, पुसेस्वली में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की। इस पोस्ट को लोगों ने गलत समझा और इससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। सतारा पुलिस ने तुरंत स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और इसे नियंत्रण में लाया।” उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता हुई, पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति अब शांतिपूर्ण है, उन्होंने लोगों से सतर्क और सतर्क रहने का आग्रह किया।
शेख ने एक बयान में अपील की, “लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, किसी भी कानून और व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए समाज में कलह फैलाने वाले संदेशों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। सतर्क रहें, सतर्क रहें और यदि कोई अप्रिय घटना नजर आए तो तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें।” सतारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद ने पुसेवली में हुई घटनाओं को "बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाह फैलाने वालों को ध्यान दिए बिना सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने जानना चाहा कि ऐसी शरारत कौन कर रहा है, लोग बिना पुष्टि किए फॉरवर्ड क्यों कर रहे हैं और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने लोगों से शांति बनाए रखने और ऐसे झूठे संदेशों में न फंसने का आग्रह किया है। घटनाओं को दुखद बताते हुए राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने लोगों से अफवाहों का शिकार होने से बचने और समाज में सद्भाव बनाए रखने में मदद करने का आग्रह किया।
और भी

घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

बलौदाबाजार। चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रात के समय घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को चोरी का माल बेचने की फिराक में था. ग्राहक की तलाश करते हुए दबोचा गया. आरोपी के कब्जे से 21 नग सोने की पत्ती और नगदी ₹1350 बरामद की गई है.
वही रायगढ़ के जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी के इंजीनियर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। यू-ट्यूब में उन्होंने लाइक एंड अर्न वीडियो देखा, जिसके चक्कर में पड़ कर 15 लाख 38 हजार रुपए गवां दिया। ठगों ने उन्हें घर बैठे कमाई का लालच दिया और वीडियो दिखाकर एनी डेस्क ऐप डाउन लोड कराया था। उनकी शिकायत पर साइबर रेंज थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
और भी

पुलिस ने 50 लाख की चोरी का मामला सुलझाया, शातिर गिरफ्तार

जशपुर। जिले में 50 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सैफ अली उर्फ सन्नी है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 31 हजार रुपये नगद और एक स्कूटी के साथ सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, जब्त सामान की कुल कीमत 49 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है। कुल 50 लाख की चोरी के आरोप में सैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी सैफ झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के सिसई रोड का निवासी है। पुलिस की माने तो बीते कुछ समय से तपकरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की 6 शिकायतें मिली थी। चोरी के इन मामलों को सुलझाने के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, रायगढ़ के उप महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर एसपी डी रवि शंकर के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नाइट पेट्रोलिंग शुरू की, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय रखा था।
इन सब प्रयासों से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सैफ अली उर्फ सनी इन दिनों खूब रुपये खर्च कर रहा है। इस संदेह के आधार पर पुलिस सैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। कड़ी पूछताछ होने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सैफ ने बताया कि उसने जेल में बंद आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी और फरार विकास केरकेट्टा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए घर में जाकर चोरी किए पैसे और जेवरात को जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

बोरियों में छिपा रखा था शराब, पुलिस ने कोचिया के यहां दी दबिश

बलौदाबाजार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं कलेक्टर चंदन कुमार ने पिछले दिनों आबकारी विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए थे. कलेक्टर की नाराजगी उपरांत आबकारी विभाग ने पलारी थाना क्षेत्र के घर दबिश दी. जहां घर के बाड़ी में छुपाकर पांच बोरियों में रखे नान स्कैन गोवा विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 80 हजार के आसपास बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब की सूचना मिली. सूचना के आधार पर ग्राम सुंदरी थाना पलारी के एक घर में दबिश दी गई. इस दौरान आरोपी ओमप्रकाश सायतोडे के घर और बाड़ी की विधिवत् तलाशी ली गई. जहां से 5 बड़ी बोरियों में शराब जब्त किया गया. हर के बोरी में 100-100 नग गोवा विदेशी शराब की बोतले जब्त की गई. मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क ) 34(2) 36; 59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
और भी

शुष्क दिवस पर बेच रहे थे शराब, पुलिस ने की कार्यवाही

रायगढ़। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कल कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है शुष्क दिवस के दौरान थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के द्वारा थाने की अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया.
जिसमें आरोपी मुकेश सिदार पिता परमानंद सिदार उम्र 28 वर्ष निवासी कोडकेल थाना लैलूंगा को अवैध रूप से महुआ शराब प्लास्टिक की जरकिन में एक बांस के डंडा में दोनों तरफ फंसा कर व हाथ में रख जिसमे 48 लीटर शराब भरी कीमती ₹4800 को कोडकेल बागीचापारा से पैदल परिवहन करते एवं आरोपी सिंह डेल्की पिता बोलसे डेलकी उम्र 48 वर्ष निवासी लमदाड थाना लैलूंगा को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब एक प्लास्टिक जेरिकिन जिसमे 08 लीटर शराब भरी कीमती ₹800 को लमडांड आरोपी के आंगन से पकड़ा गया.
आरोपियों पर थाना लैलूंगा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। शराब रेड की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि कमल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक जयशरण चंद्रा, आरक्षक राजू तिग्गा, विनोद भगत और सुमित एक्का का विशेष भूमिका रहा।
और भी

उरला पुलिस ने शराब कोचिया को पकड़ा

रायपुर। शराब के साथ आरोपी राजेश निषाद को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत आर्शीवाद धर्मकांटा उरला में एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के झोला में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश निषाद पिता सीताराम निषाद उम्र 29 साल साकिन पेट्रोल पम्प के पास तालाब पार उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें प्लास्टिक के झोला का तलाशी लेने पर बोरी में देशी मसाला शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसकेे द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखंे 33 पौवा देशी मसाला शराब कीमती लगभग 3960/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- राजेश निषाद पिता सीताराम निषाद उम्र 29 साल साकिन पेट्रोल पम्प के पास तालाब पार उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
और भी

चेकिंग के दौरान कार से 40 लाख रुपए कैश हुआ बरामद

  • पुलिस ने व्यापारी को पकड़ा, पूछताछ जारी
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की गड्डी बरामद की है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक कार को मनेन्द्रगढ़-घुटरीटोला चेक पोस्ट पर रोकर कर तलाशी ली तो गाड़ी से 40 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। इस पर पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को व्यापारी बताया।
संदिग्ध व्यक्ति से जब पुलिस ने पैसों को लेकर दस्तावेज मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज नहीं दिया। पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। इतना ही नहीं पुलिस अब आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी देने की तैयारी कर रही है। हालांकि ये कैश किसका है और कहा से कहा जा रहा था इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है। यह कार्रवाई खोंगापानी पुलिस चौकी की टीम ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, इतनी बड़ी रकम सूरजपुर के अभिषेक गोयल नामक व्यापारी के पास से मिली है। वहीं पैसों की बरामदगी के बाद व्यापारी ने पुलिस को पैसों को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया है। फिलहाल मामले में पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है।
और भी

गिरफ्तार आरोपी ने लॉकअप में पैंट के सहारे लगा ली फांसी

  • रायपुर एयर होस्टेस की हत्या मामला
रायपुर। राजधानी रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित विक्रम ने लॉक-अप में आत्महत्या कर ली। आरोपी ने पैंट के सहारे फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक आरोपित विक्रम अटवाल पवई एनजी काम्प्लेक्स की इमारत में हाउस कीपर का काम करता था, जिसमें रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस रूपल की डेड बॉडी बीते रविवार रात को मिली थी। रूपल मरोल क्षेत्र के एनजी कांप्लेक्स में बड़ी बहन और उसके दोस्त के साथ रह रही थी।
हत्या की रोज उसकी बहन एवं दोस्त अपने गृहनगर गए थे, इसलिए रविवार को रूपल अकेली थी। सोमवार सुबह परिवार के लोग रूपल को फोन लगा रहे थे। फोन न उठने पर उसके सहकर्मियों को फोनकर उसके घर जाने कहा गया। घंटी बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला तो अंदर रूपल खून से लथपथ पड़ी थी। उसका गला काट दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित विक्रम पीड़िता के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन साफ करने को गया था। इसी दौरान रूपल ने किसी बात पर नाराजगी जताई। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से उसका गला रेत दिया। जिसके बाद आरोपी अपने गांव तुंगा चला गया।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh