क्राइम पेट्रोल

मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने की ग्रामीण हत्या लगाया पुलिस

सुकमा। जिले के ग्राम मिनपा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर शव को सडक़ पर फेंक दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत मिनपा समीप नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप लगाते हुए सिलगेर निवासी ग्रामीण कोरसा कोसा की हत्या कर दी। कोरसा कोसा लंबे समय से आंध्रप्रदेश में रोजगार के लिए रह रहा था, वहीं कोरसा कोसा का विवाह पालागुड़ा (बीजापुर) में हुआ था, जहां वह अपनी पत्नी एवं परिजनों से मिलने कुछ दिन पूर्व गया था।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को कुछ दिन पूर्व ही नक्सलियों ने पालागुड़ा से ही उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए थे, अपहरण पश्चात मिनपा समीप किसी अज्ञात स्थान पर नक्सलियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने की सूचना पुलिस को दिया गया।
और भी

मंदिर हसौद गैंगरेप मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

रायपुर। रायपुर से मामला सामने आया है. बीती रात रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी. तभी रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की. उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंगरेप किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है. गैंगरेप का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में रात 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे. एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया. डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया. फिर पीछे से क़रीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये. प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा ललिता मेहर और जिले के करीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर रात में ही स्वयं भी मंदिर हसौद थाना पहुंचे. प्रार्थी पक्ष से बात कर घटना की जानकारी ली.आरोपी अज्ञात थे लेकिन प्रार्थिया के बताये अनुसार हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की मल्टीपल टीम्स टीम ने रात को रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से 3 घंटों में ही 8 आरोपियों को हिरासत लिया है. वहीं मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
आरोपियों के नाम- 1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं.
और भी

मानसिक रोगी पिता ने मासूम बेटे की हत्या कर पेड़ में लटकाया शव

  • पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी गनियारी गांव के जंगल सुबह एक 10 माह के मासूम का शव पेड़ से लटका मिला. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने हत्या मामले में बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वह मानसिक रोगी बताया जा रहा है.
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव के जंगल में आज सुबह 10 माह के मासूम का शव एक पेड़ से लटका मिला. पीठ के बल उल्टे बच्चे के शव को फटे हुए जींस पेंट से गले को लपेटा गया था. फिंगेश्वर निवासी दौलत बंजारे के बेटे ऋषभ के रूप में इसकी पहचान हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर फिंगेश्वर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. यह मामला प्रथम दृष्टिया हत्या का लग रहा था, इसलिए पुलिस ने पिता दौलत बंजारे को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि दौलत बंजारे शाम को अपने बेटे को लेकर घर से निकला था जो घर लौटा ही नहीं. पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है. एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मामला हत्या का है.
और भी

4 साल की मासूम से दुष्कर्म, हालत नाजुक

 बलौदाबाजार। जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है. इस घटना के सामने आते ही घटना को दबाने का सामाजिक दबाव बढ़ गया है. इस मामले में पीड़ित मासूम के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम को 15 वर्षीय नाबालिक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. घटना के बाद मामले को दबाने गांव स्तर पर पीड़ित पक्ष पर काफी दबाव बना पर बच्ची की हालत को देख उसे रायपुर चिकित्सा के लिए भेजा गया।

 
जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. मासूम बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिक ने घटना को अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
 
और भी

पुलिस टीम पर लाठी और डंडे से हमला, 4 जवान घायल

सूरजपुर। जिले में दो गुटों के बीच का विवाद सुलझाना पुलिस को भारी पड़ गया. विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही लाठी डंडे के साथ ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये पूरा मामला बसदेई चौकी के खड़गवां गांव का है. जहां दो पक्षों का आपसी विवाद चल रहा था. विवाद की सूचना पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो विवाद कर रहे लोगों ने लाठी-डंडे से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई.
मारपीट की इस घटना में एक पुलिस कर्मी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है. वहीं पुलिस में कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे घटनाक्रम में कितने आरोपी सम्मिलित थे, ये आगे जांच में ही पता चल पाएगा.
और भी

लाठी मारकर अधेड़ की हत्या, 2 लोग हिरासत में

कवर्धा। पिपरिया थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने एक अधेड़ को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पर ग्रामीणों ने घायल को जिला असपताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना ग्राम कान्हाभैरा के बगीचा की है. पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है. मृतक का नाम गेंदराम यादव है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस घटना से संबंधित दो लोगों को हिरासत में लिया गया. एडिशन एसपी हरीश राठौर ने बताया कि अधेड़ की डंडे से पीट पीट कर हत्या की गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
और भी

रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी, गिरफ्तार

दुर्ग। रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दुर्ग और बिलासपुर के लोगों से लगभग 2.5 करोड़ की ठगी के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अब मुख्य आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पद्मनभापुर थाना पुलिस गिरफ्तार ठग के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मुख्य आरोपी राजेश चंद्राकार कवर्धा का रहने वाला है. उसने दुर्ग के आदर्श नगर में आरआरबी ट्रेडिंग एंड कंसलटेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक ऑफिस खोला था. आरोपी ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनसे बड़ी रकम ऐंठ लिए थे, जिनमें दुर्ग और बिलासपुर के लोग भी शामिल हैं. आरोपियों ने दुर्ग और बिलासपुर में लगभग 2.5 करोड़ को ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पद्मनभापुर थाना पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ठगी के रकम से महंगी गाड़ियां खरीद ली थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.
उमेश गुप्ता थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2017 में ट्रेडिंग का काम करता आ रहा है. दुर्ग के आदर्श नगर में ऑफिस खोलकर निवेशकों को 90 दिनो में रकम को दोगुना कर वापस करने का झूठा आश्वासन दिया करता था. उसके झांसे में आकर कई लोगों ने लालच में अपने लाखों रुपए निवेश कर दिये. लेकिन जब लोगों के पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. मामले की जांच के दौरान आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.
और भी

रायपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी, किशोर गिरफ्तार

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले किशोर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक संजय देवांगन ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सीता नगर खुशी कॉलोनी के पीछे स्वयं के मकान में रहता है। दिनांक 23.06.2023 के सुबह प्रार्थी की माता एवं बहन पूजा कार्यक्रम हेतु राजिम गये थे, जिसके बाद प्रार्थी तथा उसके पिता घर में ताला लगाकर काम पर चले गये थे। प्रार्थी को शाम करीबन 05.00 बजे उसके पड़ोसी ने सूचना दिया कि उसके घर के बाहर गेट में लगा ताला टूटा हुआ है, सूचना पर प्रार्थी घर जाकर देखा तो पाया की घर के बाहर के गेट तथा मेनगेट में लगा ताला टूटा हुआ था, घर अंदर जाकर देखा तो पाया कि आलमारी का एक पल्ला मुड़ा हुआ था तथा उसमें रखा सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर अंदर रखे आलामारी के पल्ले को तोड़कर उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 127/23 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसके परविार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में कबीर नगर निवासी 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। विधि के साथ संघर्षरत बालक पूर्व में भी थाना कबीर नगर एवं गुढ़ियारी से चोरी के प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
 
और भी

एयरपोर्ट पर मिली 44 करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम। केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे से 44 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया गया। सोमवार देर रात उसे कोझिकोड हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि यूपी का रहने वाला यह व्‍यक्ति नैरोबी से शारजाह के रास्‍तेे केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर पहुंचा था।
जांच के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने उसके पास से 3.4 किलोग्राम कोकीन और 1.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिनकी कीमत 44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ड्रग्स जूते और पर्स में छिपाया गया था। जिसे वह अपने सामान में बड़ी संख्या में ले जा रहा था। डीआरआई और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
और भी

36 लाख की ठगी, महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। चाम्पा पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले महिला सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों ने 3 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त किया है।
दरअसल, रमेश मन्नेवार ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि विधान बैरागी, पुरषोत्तम पटेल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा और 1 अन्य ने बालपुर गांव के पीड़ित रमेश कुमार, रूपेश कुमार और महुदा गांव के अजित साहू को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद रूपेश कुमार, रमेश कुमार से 22 लाख और अजित साहू से 14 लाख ठग लिए। जब पीड़ित ने नौकरी लगाने की बात की तो आरोपियों के द्वारा टालमटोल किया गया और नौकरी नहीं लगाई गई साथ ही रकम को भी वापस नहीं किया गया।
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस हरकत में आई और लछनपुर गांव से आरोपी विधान बैरागी, पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल और बिलासपुर जिले से वर्षा रानी शर्मा को गिरफ्तार किया है।
और भी

पुलिस ने पैरा-भुसा लोड ट्रक में पकड़ा 400 पेटी शराब

महासमुंद। अवैध शराब पर महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. सिघोडा पुलिस ने 400 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ट्रक में पैरा भुसा के नीचे शराब छुपाकर झारखंड से बीजापुर ले जा रहे थे. जब्त शराब की कीमत 2304000 रुपए बताया जा रहा है.
पकडे़ गए आरोपियों में अजय कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी यूपी व बादल मंडल उम्र 25 वर्ष निवासी झारखंड के रहने वाले हैं. सिघोडा पुलिस ने इन्हें एनएच 53 पर रेहटी खोल चेक पोस्ट से वाहन चेकिग के दौरान पकड़ा है. पुलिस आरोपियो से 400 पेटी शराब, एक ट्रक, दो नग मोबाइल एवं 8100 रुपए नगद जब्त कर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है.
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में वर्ष 2023 में अब तक 822 प्रकरणों में 857 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन आरोपियों से कुल 47 लाख 53 हजार रुपये का 10434 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. पुलिस की टीम शराब तस्करों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. 25 अगस्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश पासिंग आयसर ट्रक में भारी मात्रा में शराब रात्रि में ओडिशा की ओर से महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ़ में आने वाला है. इस पर पुलिस की टीम ने महासमुंद जिले के सभी चेकिंग पाइंट पर तथा संभावित जगहों पर बल तैनात कर दो-तीन दिनों से लगातार दिन व रात में अवैध शराब तस्करी की पता तलाश करने में लगी हुई थी.
शुक्रवार को महासमुंद पुलिस टीम को उत्तरप्रदेश पासिंग एक आयसर ट्रक क्रमांक UP 77 AT 4876 बरगढ ओडिशा से महासमुंद में प्रवेश करते दिखाई दिया. आयसर ट्रक को एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल बेरियर के पास रोका गया. वाहन को रोककर चेक करने पर ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिन्होंने अपना नाम अजय कुमार पिता गिरजा शंकर उम्र 25 वर्ष सा. मानपुर थाना शिवराजपुर जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश). बादल मंडल पिता दीपक मंडल उम्र 25 वर्ष सा. चासबोकारोथाना चास बोकारों (झारखण्ड) बताया.
ट्रक को चेक करने पर ट्रक के ट्रॉली में सफेद रंग की बोरीयों में भुसा भरा मिला. ट्रक की बारिकी से चेक करने एवं भुसा बोरी को हटाकर देखने पर ट्रॉली में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. कुल 400 नग सफेद कार्टून में 19200 नग पौवा मिला, जिसमें प्रत्येक शीशी में SN 879375932 छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का स्टीकर चिपका हुआ था. आरोपियों ने उक्त शराब के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया. इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
और भी

नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। एसबीआई और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से तीन लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा का है।
नवागढ़ टीआई तुलसिंह पट्टावी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोरा के पुनीराम कश्यप 55 साल ने खुद का राजनीतिक एप्रोच बताकर ग्राम खिसोरा निवासी संतोष कश्यप के दो बेटों मनबोध कश्यप व गजानंद कश्यप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करीब नौ साल पहले 2014 में 3 लाख रुपए लिया था। उस पर आरोप है कि उसने नौकरी नहीं लगवाई और न ही पैसे ही वापस किए। नौ साल बाद संतोष कश्यप ने पुनीराम कश्यप के खिलाफ फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी। पुलिस ने पुनीराम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
और भी

पति से झगड़ा कर तालाब में कूदी महिला

  • पुलिस ने शुरु की सुसाइड की जांच
दुर्ग। जिले के भिलाई में एक महिला ने पति से झगड़ा के बाद तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। सुबह 6 बजे घूमने गए लोगों ने इसकी जानकारी दी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार देर रात को भिलाई सेक्टर-6 बी मार्केट निवासी मनीष सिंह का पत्नी प्रीति सिंह (38) से किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हो गया। प्रीति गुस्से में आकर घर से बाहर चली गई। मनीष को लगा कि वो छत पर गुस्से में गई होगी थोड़ी देर में आ जाएगी।
जब काफी देर तक प्रीति नहीं लौटी तो मनीष को चिंता हुई। उसने पूरे घर और छत में उसे ढूंढा। जब प्रीति का पता नहीं चला और उसने फोन भी नहीं उठाया तो मनीष ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। मनीष और उसके रिश्तेदार प्रीति की तलाश कर ही रहे थे कि सुबह 6 बजे के बीच किसी ने प्रीति का फोन उठाया और बताया कि ये फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा था। तालाब में किसी की बॉडी तैर रही है। इस पर मनीष तुरंत वहां पहुंचा और देखा तो वो लाश प्रीति सिंह की थी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
और भी

खालिस्तान आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने शहर में रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंदौर में कई स्थानों पर चोरी का प्रयास किया था लेकिन वे 3 स्थानों पर ही चोरी करने में सफल हुए। आरोपी अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर हैं जो देशभर के गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाय करते थे। गैंग का मुख्य सरगना राजेंद्र बनवाल पूर्व में दिल्ली में दर्जनों अवैध पिस्टलों की खेप देते हुए पकड़ाया था। राजेंद्र पर चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई अपराध दर्ज हैं, पकड़ाएं आरोपियों के तार खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पचास हजार रुपए का चोरी का माल ज़ब्त किया है, फिलहाल पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र सिंह बनवाल, बंटी, राजू उर्फ राजेश और बादल हैं। पांचों बदमाशों ने पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले कार नंबर के आधार पर इन्हें बड़वानी, सेंधवा और दाहोद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र सिंह बनवाल सिकलीगर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और उसे दो साल पहले दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे डेढ़ दर्जन अवैध पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ा था। आरोपी खालिस्तानी आतंकियों सहित देशभर के गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पचास हजार रुपये का चोरी किया हुआ माल जब्त किया है। आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा और उनसे आगे पूछताछ की जाएगी।
और भी

प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर तस्करी, कस्टम टीम ने पकड़ा

देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स ने दुबई से प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर पहुंचा था। तस्कर ने सोचा कि इस तरकीब से वो आसानी से बच निकलेगा, लेकिन देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से आधा किलो सोना मिला है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी जा रही है। एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। देहरादून एयरपोर्ट पर साल 1982 से उड़ानों का संचालन हो रहा है। साल 2006-07 में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद यहां से कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं। लेकिन अभी तक यहां सोने की तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आया था।
यह पहला मामला है जब कोई व्यक्ति सोने की तस्करी में पकड़ा गया है। घटना सोमवार शाम की है। सुरक्षा एजेंसियों को दुबई से वाया लखनऊ की फ्लाइट के जरिए दून आ रहे एक शख्स के बारे में ई-मेल से सूचना मिली थी। बताया गया कि यह व्यक्ति सोना छिपाकर ला रहा है। फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट के इंटरनेशनल न होने के कारण तस्कर दुबई से सोना लेकर पहले लखनऊ पहुंचा, वहां से फ्लाइट बदलकर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा। आरोपी ने प्राइवेट पार्ट (गुदा) में सोना छिपा रखा था। कस्टम की टीम ने व्यक्ति को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
और भी

238 नग प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसती जा रही है। इसी कड़ी में थाना नेवई क्षेत्र में 238 नग प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी प्लेटिना बाईक भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना नेवई ने की है।
और भी

फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

बलौदाबाजार। फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल ग्राम करदा में पदस्थापना के दौरान मामले का उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी मार्कशीट के साथ अब तक नौकरी कर रहा था.
जब पदस्थापना आदेश निकाली गई. इस दौरान मामला सामने आया. जिसके बाद जांच गठित की गई थी. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई कर आरोपी टीचर को जेल में दाखिल किया गया है.
और भी

इमलीभाटा में दो युवकों की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाटा में दो युवकों की हत्या के बाद सनसनी मच गई। आरोपियों ने प्रेमिका से मिलने आये साइकिल स्टैंड में काम करने वाले युवक की चाकू और डंडे मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने अपने एक साथी को इस वारदात को कबूलने का दबाव बनाया। नहीं माना तो उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मृतक राजेश रावत निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता था और तहसील में साइकिल स्टैंड में काम करता था. बीती रात 23 अगस्त को अपनी प्रेमिका से मिलने इमली भाटा अटल आवास आया हुआ था। यहां पर उसने कुछ नशेड़ियों से गर्लफ्रेंड का पता पूछने लगा। इस दौरान आरोपी युवकों के द्वारा आने का विरोध करते हुए मृतक से विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नशेड़ी लड़कों ने मृतक के साथ चाकू, लाठी और डंडा से मारपीट कर हत्या कर दी।
घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाउ को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया। नानदाऊ ने विरोध किया तो मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर वार कर उसकी भी हत्या कर दी। थाना से पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और मुख्य आरोप बड़का यादव सहित राममोहन बंजारे रमजान खान गौतम सारथी उर्फ गप्पी सभी निवासी इमलीभाटा अटल आवास को गिरफ्तार किया गया।
घटना के दौरान मृतक के मोबाइल को आरोपी मृतक नानदाउ अपने पास रखा था। जिसकी खोजबीन के द्वारा आज सुबह नानदाउ का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियां में मिला। फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh