राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने ईद-उल-जुहा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर:- राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हमें बलिदानी-संस्कारवान बनने और समर्पण की सीख देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं।