धान का कटोरा

इंडिगों फ्लाइट की टिकिट बुकिंग बंद

रायपुर। आज सुबह से देश में विमानों के उडा़न में तकनीकी समस्या आ खड़ी हुई है। हालांकि रायपुर की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया है कि फ्लाइट आपरेशन सर्वर में खराबी की वजह से देश ,दुनिया में इंडिगो,स्पाइसजेट सी उड़ाने प्रभावित हुई है।
व्यास ट्रैवल्स से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में इंडिगों की टिकिट बुकिंग सुबह से बंद है। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि स्पाइसजेट की रायपुर से कोई उड़ान नहीं है जबकि इंडिगो कि उड़ाने समय पर चल रही हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image