धान का कटोरा

दिव्यांग छात्र-छ़ात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु प्रावीण्य सूची जारी

  • 12 अगस्त 2024 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
जगदलपुर। समाज कल्याण विभाग के द्वारा ’क्षितिज-अपार संभावनाएं’ के अंतर्गत जिले के दिव्यांग मेघावी छात्र-छात्राओं को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2023-24 के तहत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छ़ात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु एकीकृत प्रावीण्य सूची प्राप्त कर तैयार किया गया है। जिसका प्रकाशन कार्यालय जिला पंचायत जिला बस्तर के सूचना पटल पर किया गया है।
उक्त प्रावीण्य सूची के संबंध में किसी भी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दावा-आपत्ति हो तो वे 12 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण जगदलपुर जिला बस्तर में पंजीकृत डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति का विचार नहीं किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image