धान का कटोरा

रायपुर दक्षिण उपचुनाव, 3 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन

रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत तीन उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वालों में महेन्द्र कुमार बाघ, रवि भोई व जुगराज जगत शामिल है। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था। वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 34 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत कुल 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत निर्वाचन के लिए अब 34 अभ्यर्थी शेष हैं।
आगामी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

Leave Your Comment

Click to reload image