"इंदिरा भवन" के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे भूपेश बघेल
15-Jan-2025 2:52:22 pm
1084
रायपुर/दिल्ली। भूपेश बघेल इंदिरा भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भूपेश बघेल ने कहा, हम सबकी नेता सोनिया गांधी के कर कमलों द्वारा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में "इंदिरा भवन" का लोकार्पण हुआ.
सेवा, संघर्ष, समर्पण और सद्भावना का प्रतीक यह "इंदिरा भवन" लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय की नींव पर बना है. कांग्रेस के 140 साल पुराने गौरवशाली इतिहास को खुद में संजोए, यहां की दीवारें सत्य, अहिंसा, त्याग, संघर्ष और देश प्रेम की महागाथा बयां कर रही हैं। कांग्रेस एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प और एक नए विश्वास के साथ भारत के उज्जवल भविष्य को गढ़ने, लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और न्याय का परचम लहराने के लिए तैयार है।