गुवाहाटी में आयोजित रियल एस्टेट एक्सपो में शामिल हुए राज्यपाल डेका
10-Mar-2025 3:54:41 pm
1165
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका आज गुवाहाटी (असम) के बेटकुसी में मनीराम दीवान ट्रेड सेंटर में आयोजित रियल एस्टेट एक्सपो में सम्मिलित हुए और वहां लगे अनेक स्टाॅल्स का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यहां लगे विभिन्न स्टॉल्स असम में उभरते रियल एस्टेट बाजार में अपनी उत्कृष्टता को प्रमाणित करते हैं।