सीपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आज से आनलाइन आवेदन शुरू
07-Mar-2025 2:02:08 pm
1515
रायपुर. केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी 29 मई तक Cipet25.onlineregistrationfor m.org पर पंजीयन करवा सकते हैं. सिपेट प्रवेश परीक्षा (कैट) आठ जून को आयोजित की जाएगी. सिपेट प्रशिक्षण प्रमुख एन रविंद्र रेड्डी ने कहा कि जो छात्र इस वर्ष 10वीं, डिप्लोमा और बीएससी (अंतिम वर्ष) की परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे आवेदन भर सकते हैं.