नरसिंह द्वादशी आज, इस मुहूर्त में करें भगवान की पूजा
11-Mar-2025 3:20:41 pm
1005
सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नरसिंह द्वादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह को समर्पित है। इस दिन भक्त प्रभु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि रखते हैं।
पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नरसिंह द्वादशी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा करने वालों के जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है इसके अलावा अगर व्रत का पालन किया जाए तो समस्त पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष मिलता है। इस बार नरसिंह द्वादशी का व्रत पूजन आज यानी 11 मार्च दिन मंगलवार को किया जा रहा है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नरसिंह द्वादशी पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
नरसिंह द्वादशी शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 59 मिनट से लेकर 5 बजकर 48 मिनट तक.
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 17 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 49 मिनट तक.
नरसिंह द्वादशी मंत्र जाप-
आपको बता दें कि नरसिंह द्वादशी के दिन पूजा पाठ के दौरान भगवान नरसिंह के इन खास मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान नरसिंह की कृपा प्राप्त होती है।
आपत्ति निवारक नरसिंह मंत्र-
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥
नरसिंह गायत्री मंत्र-
ॐ वज्रनखाय विद्महे तीक्ष्ण दंष्ट्राय धीमहि | तन्नो नरसिंह प्रचोदयात ||
संपत्ति बाधा नाशक नरसिंह मंत्र-
ॐ नृम मलोल नरसिंहाय पूरय-पूरय, ऋण मोचक नरसिंह मंत्र
ॐ क्रोध नरसिंहाय नृम नम: