देश भर से आए निवेशकों ने की CM विष्णुदेव साय से मुलाकात
10-Mar-2025 4:04:42 pm
1159
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ न केवल ऊर्जा में आत्मनिर्भर बने, बल्कि पूरे देश के लिए एक ऊर्जा हब के रूप में स्थापित हो।
आज राजधानी रायपुर में आयोजित "छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट - 2025" में सम्मिलित हुआ। देश भर से आए निवेशकों से मुलाकात हुई। हमारा छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है। यहाँ ताप विद्युत परियोजना हेतु प्रचुर मात्रा में कोयले का भंडार है, साथ ही परमाणु ऊर्जा, बैटरी ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी हमारा छत्तीसगढ़ अपार संभावनाओं वाला राज्य है। हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर प्रदेश में हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने हेतु संकल्पबद्ध है।