धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ के लोग भी जम्मू-कश्मीर में फंसे, रायपुर-भिलाई के 75 लोग

  • CM विष्णुदेव साय ने बातचीत कर स्थिति का लिया जायजा
रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के लोग भी जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं। पता चला है कि रायपुर से करीब 65 और भिलाई से 10 लोग जम्मू काश्मीर घूमने गए थे. उनके पहलगाम पहुंचने से पहले ही आतंकी हमला हो गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर के होटल में रूकवाया गया है। होटल में रुके लोगों ने बताया कि जम्मू जाने का मार्ग बाधित होने के कारण वापसी में दिक्कत हो रही है।
जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी होने के कारण सभी लोगों को श्रीनगर में रुकवाया गया है। चिरमिरी से शिवांश जैन, लक्की पराशर, हैप्पी बडवान, कुलदीप, अरविंद अग्रवाल फंसे हैं। सभी के साथ उनकी पत्नियां और बच्चे भी हैं। सभी चिरमिरी के हल्दीबाड़ी और बड़ी बाजार इलाके के रहने वाले हैं। वहीं जनकपुर और केल्हारी के भी 2 परिवार के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद उनके घर में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। सभी लोग पुलगांव क्षेत्र में रुके हुए हैं और उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना की जा रही है।
CM ने बातचीत कर स्थिति का लिया जायजा
जम्मू कश्मीर में फंसे लोगों से सीएम विष्णुदेव साय ने बातचीत की है। उन्होंने छत्तीसगढ के पर्यटकों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सीएम ने फंसे हुए पर्यटकों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि जल्द कश्मीर से सभी की छत्तीसगढ वापसी कराई जाएगी। राज्य सरकार उन सभी को सुरक्षित लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ये सभी पर्यटक कल मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी घटना के तुरंत बात फोर्स ने सभी पर्यटकों को वहीं पर रोक दिया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image