नौकरी की सौगात, 51 हजार से अधिक युवाओं को PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
12-Jul-2025 1:31:34 pm
1324
रायपुर/दिल्ली। 51 हजार से अधिक युवाओं को PM मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी ने कहा, आज 51 हज़ार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है। अब ये नौजवान...राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियाँ हैं।एक डेमोग्राफी, दूसरी डेमोक्रेसी। यानि सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र।
स्टार्ट अप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम आज देश में बन रहा है... वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है। भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है।हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है...Employment Linked Incentive Scheme।
आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है। मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं। मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है।