IED ब्लास्ट में DRG का एक जवान शहीद, तीन घायल
18-Aug-2025 1:08:16 pm
1264
- इलाके में सर्चिंग जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से DRG का एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उसूर इलाके के उल्लूर जंगल की है। भोपालपटनम क्षेत्र में DRG के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम में विस्फोट हो गया।
घटना में घायल जवानों को तत्काल भोपालपटनम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।