धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ के इस जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत , मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़:- बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी. जमीन के नीचे मिले बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई. बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए. अब उसी एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक ललित यदु उर्फ लालू यादव भाटापारा का रहने वाला था. वर्तमान में नयापारा अपनी नानी के घर में रहता था. सोमवार को जमीन से निकालकर एक्सपायरी डेट की बीयर ले गया. उस बीयर को गैतरा में अपने दोस्त के साथ पीया था. बीयर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. शराब के सेवन से ललित यदु की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

Leave Your Comment

Click to reload image