धान का कटोरा

योगेश अग्रवाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बने

रायपुर:-  योगेश अग्रवाल को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के छत्तीसगढ़ इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मंडल तमाम पदाधिकारियों की सहमति के बाद की है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर संगठन को और मज़बूत, व्यापक, गतिशील बनाने के लिए यह जिम्मेदारी योगेश को सौंपी है। गर्ग ने इस दौरान मंडल में मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "आपके व्यक्तिगत और संगठन के सामूहिक प्रयासों से पुरे छत्तीसगढ़ के साथ देश के उद्यमी और व्यापारियों के हित की रक्षा और सुरक्षा होगी। इसमें आपकी सहभागिता और आगामी संगठनात्मक कार्यों को बखूबी पूरा करेंगे, यहीं कामना है।
 
गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स में भी कार्यकारी अध्यक्ष और चेयरमेन जैसे पदों पर जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने पिछले डेढ़ दशक से भी ज़्यादा योगेश ने प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। साथ ही अग्रवाल समाज के युवा विंग में 7 वर्षों से बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष काम किया है। इधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश अग्रवाल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग, राष्ट्रीय चेयरमैन बालकृष्ण अग्रवाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जगदीश बेरीवाल समेत संगठन के तमाम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "व्यापार और व्यापारियों के हित में पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से मैं संघर्ष करता रहा हूं, शायद यही वज़ह है के एक राष्ट्रीय संगठन में मुझे पुरे सूबे की जिम्मेदारी दी गई है। व्यापारी हित में किए जाने वाले हर संभव प्रयास जिससे व्यापार और कारोबारी के साथ सभी का हित हो इस उद्देश्य को लेकर आगे भी काम करता रहूँगा।
 
इधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश अग्रवाल को दौरान रायपुर से संजय कनूगा, राधाकिशन सुंदरानी, प्रमोद जैन, विनय बजाज, अमरदास खट्टर, राजकुमार राठी, संजय चौधरी, ललित जयसिंह, सुदेश मृद्यान, राजू तारवानी, सतीश बागड़ी, वासु जोतवानी, अशोक अग्रवाल (हनुमान) प्रसून दीक्षित, राजेश गुरनानी, लोकेश जैन, विकास सिपानी, अश्विन विग, चंद्र विधानी, गिरीश पटेल, हरख मालू, गुरजीत सिंह संधू, किशोर आहूजा, अजीत द्विवेदी, आनंद, अरविंद जैन, आलोक सिंह, आकाश धावना, राजेश गुरनानी, तनेश बजाज, दीपक गुप्ता, अनूप मसंद, विनोद पाहवा, दिव्यम अग्रवाल, आशीष जैन, अनिलजोत सिंघानी, आकाश डूडानी, चंदन सोनी, बालोद-दल्ली से स्वाधीन जैन, ताराचंद सांखला, मोहनभाई पटेल, राजू कुकरेजा, शंकर कुकरेजा, आशुतोष माथुर, कैलाश भाई, बिलासपुर से राजेश गंगवानी, कल्याणदास लालवानी, भोलाराम मित्तल, मनोज भंडारी, जुगल भाई, महेश मखीजा, भोजराज माधवानी, गौरव अग्रवाल, गरियाबंद से गफ्फू मेमन, रज्जुभाई मेमन, कुरुद से रौशन चंद्राकर, तिल्दा से राजेश क्षत्रपाल, सारंगगढ़ से नंदकिशोर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अजेश भाई, संजय पांडे, कांकेर से शब्बीर भाई, सत्तर भाई, संजय कटवानी, दिलीप खटवानी, अमित सुंदरानी, कमलेश कटारिया, विनोद साहू, रायगढ़ से सुशील रामदास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, चांपा से सुनील सोनी, सतीश अग्रवाल, मनेंद्रगढ़ से पंकज जैन, संजीव ताम्रकार, सरायपाली से मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजनांदगांव से हसमुख भाई रायचा, अमर लालवानी, धीमन धनवानी, विनोद दरड़ा, मनोज अग्रवाल, कोरबा से विजय अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल, दुर्ग से अशोक राठी, विनीत जैन, सुनील मध्यानी, नवीन अग्रवाल, बिल्लू भाई, मेहँदी भाई, राम खत्री, संजय गर्ग, शैलेश तिवारी, भिलाई से प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, जिनेश जैन, संतोष अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, दिलीप, भाठापारा से नानक गिदवानी, लड्डू भाई, बचेली से सतीश प्रेमचंदानी, विक्रम, अंबिकापुर से मुकेश अग्रवाल, बलौदाबाजार से दिनेश केडिया, अशोक जैन, राघवेंद्र सराफ, महावीर सिंह चौहान, धमतरी से अनिल अग्रवाल, नरेंद्र रोहरा, राजू लुंकड, गुरप्रीत सिंह, पवन अग्रवाल, विजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या व्यापारियों ने बधाई दी है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh