धान का कटोरा

रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने निगम-मंडल, बोर्ड में मनोनीत आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़/ रायपुर:- खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज अपने निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर में आयोजित समारोह में निगम-मंडल और बोर्ड में मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान और स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज के लोगों की बाहुल्यता है। हम सब को मिलकर आदिवासी समाज के लोगों को सुखी, समृद्ध और मजबूत बनाने की दीधा में बेहतर प्रयास करना है।

 
सम्मान समारोह में सर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुवर नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, विधायक तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के उपाध्यक्ष श्री मोहित केरकेट्टा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, श्री गणेश ध्रुव, सुश्री अर्चना पोर्ते, श्री अमृत टोप्पो, श्री मोहित ध्रुव, श्री नरेश ठाकुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि सुश्री सरस्वती जनक ध्रुव सर्वश्री काशी भगत, नीरज टोप्पो, अजय कुजूर, रतीराम कोरमा, कुलदीप ध्रुव, राजेंद्र कुवरे, लादूराम तुमरेकी, नरोत्तम पडोदी, गेम कुंजाम, दुर्गेश रेवाराम, पुष्पेंद्र ध्रुव, गौरव मरकाम, श्रीमती राम क्षत्रिय चंद्रवंशी, क्रांति भंडारी, उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम लाकड़ा, सुनील गोस्वामी, हेम नारायण, गज भल्ला, संभागीय उपाध्यक्ष सरपंच संघ बिलासपुर श्रीमती अजय शशी भगत, बलौदा जनपद सभापति श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कुवर सहित अन्य आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
 
 

 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image