धान का कटोरा

रायपुर : मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, जानिए कैसे

  राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हाई कॉस्ट इम्प्लांट एवं डिस्पोजेबल्स व कंज्युमेबल्स के लिए दस करोड़ रूपए के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर विभाग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के नाम इस आशय का आदेश जारी किया है।

 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत "मुख्यमंत्री शासकीय चिकित्सालय रूपांतरण कोष (CMPHTF)" से दस करोड़ रूपए की अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है। विभाग ने इस राशि को सीजीएमएससी अथवा संचालक, चिकित्सा शिक्षा द्वारा व्यय की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस राशि के खर्च होने के बाद आगामी कार्यों के लिये विभाग द्वारा अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image