धान का कटोरा

रायपुर गोल बाजार में युवक के गर्दन पर चाकू से वार, तुरंत हुई मौत

 गोलबाजार थाने के पीछे चंद कदम दूर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही पुलिस के सामने ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर मृतक युवक की पहचान भोला तांडी (21) निवासी कैलाशपुरी मारवाड़ी मुक्तिधाम के रूप में हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोलबाजार थाना पुलिस टीम और साइबर टीम ने आरोपित की धरपकड़ के लिए घटना स्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामला गोलबाजार थाने के टीम पीछे का है। जहां दो युवकों के बीच नशे के सामान को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक ने भोला तांडी नामक युवक पर चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया, जिसके तुरंत बाद लहूलुहान युवक थाने पहुंचा।

जहां पेट्रोलिंग पार्टी उसे इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लेकर निकली, लेकिन रास्ते पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपित फरार है। घटना के वक्त काफी चहल-पहल थी, पुलिस दुकानदारों से भी पूछताछ में जुटी है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image