सरपंच की कार में बदमाशों ने लगाई आग
17-Mar-2023
25
जलते देखा तो खुद बुझाई, आगे का हिस्सा जलकर खाक
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ माह पहले बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र मे दो कार सहित एक स्कूटी वाहन को आग के हवाले कर दिया था। अब इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी अज्ञात बदमाश के द्वारा सरपंच के घर के ऑगन पर खड़े वाहन पर आगजनी करने का मामला सामने आया है।
जिले के तखतपुर से लगे ग्राम बरेला में जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस सचिव और बरेला के सरपंच कृष्णा यादव की कार को अज्ञात बदमाशो ने बीती रात को आग लगा दी है। ग्राम बरेला के सरपंच कृष्णा यादव बीते रात अपनी कार सीजी 10 एके 6800 को अपने घर के बाहर खड़ा किया था।
इसी दौरान देर रात दो बजे के आस-पास देखा तो कार में आग लगी हुई थी। सामने का हिस्सा पूरी तरह जल गया था। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।