क्राइम पेट्रोल

5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला मुंबई से गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल ने “मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े एक सदस्य को मुंबई में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पीडि़तों से ठगी गई भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर उसे कंबोडिया स्थित चीनी साइबर ठगों के पास भेज रहा था।
बता दें कि इससे पहले भी राजनांदगांव पुलिस ने इसी गिरोह के चार सदस्यों पर कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया था। यह गिरोह कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर के माध्यम से भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था।
गिरोह द्वारा शादी डॉट कॉम, एडोनी वन, सीआईएससीओ जैसी फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने 60 से अधिक बैंक खातों में 5 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन कर कई लोगों को ठगा है।

Leave Your Comment

Click to reload image