कर्मचारी संघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, ढोलक और लाल झंडा दिखाकर किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संघ ने मंगलवार को प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर हजारों की संख्या में कर्मचारी लाल झंडा और ढोलक बजाकर कलेक्ट्रट का घेराव किया। आपको बता दें कि लगातार कर्मचारी महंगाई भत्ता की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद भी इनकी मांगों पर मुहर नहीं लग रही है। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय झा ने बताया कि लंबित महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में कलेक्टर, मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी इंद्रावती भवन में प्रदर्शन कर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपे हैं।