VIDEO: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा हुई सील,जानें क्या हैं वजह
झूठा सच @ रायपुर/ लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय यात्रा का आज आखिरी दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज अयोध्या में रहेंगे जो यात्रा का महत्वपूर्ण और आखिरी पड़ाव है. राष्ट्रपति आज ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार/निर्माण, नगर बस स्टैंड और अयोध्या धाम का विकास शामिल है. राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पहले राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे.
- सुबह 11.30 बजे बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे
- दोपहर 12 से 1 बजे तक रामकथा पार्क में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी का दोपहर 12.35 बजे और दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा
- दोपहर 2.35 बजे से 3.15 बजे तक हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन करेंगे
- दोपहर 3.40 बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या जंक्शन से लखनऊ के लिए निकलेंगे
- शाम 6 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे
अयोध्या धाम पहुंची प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस, अयोध्या धाम को पूरी तरह से किया गया सील... सभी एंट्री पॉइंट पर लगाए गए बैरियर। स्थानीय लोगों को भी अब प्रवेश नहीं....
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 29, 2021
एक दर्जन नेता हाउस अरेस्ट, किसान नेता धरना दे रहे उनको भी किया नजर बन्द... https://t.co/OfyudkbR49 pic.twitter.com/3NViPLOdmd
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या धाम, राम कथा हेलीपैड पर लैंड हुआ सीएम योगी का हेलीकॉप्टर, महामहिम का करेंगे स्वागत ???????? https://t.co/zAtG5QBTdQ pic.twitter.com/unV8KjrMes— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 29, 2021