हिंदुस्तान

भाजपा नेता के घर पहुंची पुलिस, जानिए क्या हैं वजह

कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार भी महाराष्ट्र में दही हांडी के कार्यक्रम पर रोक लगाई गई थी. राज्य सरकार द्वारा बीते दिन ही इस प्रकार के कार्यक्रम की मनाही का ऐलान किया गया. लेकिन इस मसले को लेकर राज्य में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की जंग चलती रही. मुंबई में मंगलवार सुबह पुलिस बीजेपी नेता राम कदम के घर पर पहुंची. राम कदम ने दही हांडी कार्यक्रम मनाने का ऐलान किया है, ऐसे में पुलिस पहले ही उनके आवास पर पहुंच गई. राज्य सरकार ने किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने सरकार की मनाही के बावजूद दादर इलाके में दही हांडी का कार्यक्रम किया और पिरामिड बनाकर हांडी को तोड़ा. मनसे के कार्यकर्ताओं ने दादर के सब-अरब्न इलाके का वीडियो भी जारी किया है, जहां यह कार्यक्रम हुआ. 

 

 

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए दही हांडी का कार्यक्रम करने, मानवीय पिरामिड बनाने और किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने पर रोक लगाई है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, राज्य सरकार के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला दिखी. बीजेपी ने उद्धव सरकार पर हिन्दू पर्वों में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि वह दही हांडी का कार्यक्रम जरूर मनाएगी. इसको लेकर पुलिस द्वारा बीजेपी नेता रामकदम को नोटिस भी दिया गया है.आपको बता दें कि भले ही महाराष्ट्र में अब लॉकडाउन और अन्य सख्तियों को लेकर कुछ नरमी बरती गई है, लेकिन कोरोना के डर को देखते हुए किसी बड़े कार्यक्रम की इजाजत देने से बचा जा रहा है. राज्य में अभी भी 50 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं, जो देश में केरल के बाद सबसे ज्यादा हैं.

 

Leave Your Comment

Click to reload image