भाजपा नेता के घर पहुंची पुलिस, जानिए क्या हैं वजह
कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार भी महाराष्ट्र में दही हांडी के कार्यक्रम पर रोक लगाई गई थी. राज्य सरकार द्वारा बीते दिन ही इस प्रकार के कार्यक्रम की मनाही का ऐलान किया गया. लेकिन इस मसले को लेकर राज्य में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की जंग चलती रही. मुंबई में मंगलवार सुबह पुलिस बीजेपी नेता राम कदम के घर पर पहुंची. राम कदम ने दही हांडी कार्यक्रम मनाने का ऐलान किया है, ऐसे में पुलिस पहले ही उनके आवास पर पहुंच गई. राज्य सरकार ने किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने सरकार की मनाही के बावजूद दादर इलाके में दही हांडी का कार्यक्रम किया और पिरामिड बनाकर हांडी को तोड़ा. मनसे के कार्यकर्ताओं ने दादर के सब-अरब्न इलाके का वीडियो भी जारी किया है, जहां यह कार्यक्रम हुआ.
Maharashtra: Mumbai Police personnel reach the residence of BJP MLA Ram Kadam
— ANI (@ANI) August 31, 2021
Kadam had announced to celebrate Dahi Handi today, which has been banned by the state government in view of COVID-19 pandemic pic.twitter.com/voN0A6QM4o