कोविड वैक्सीन के पहले डोज में सौ फीसदी टीकाकरण करने वाला पहला देश बना : इंदौर
इंदौर:- शहर कोविड वैक्सीन के पहले डोज में सौ फीसदी टीकाकरण करने वाला देश में पहला शहर बन गया है। आज शाम तक 28 लाख 8 हजार 212 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाकर इतिहास रचा। मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह चौहान ने आज सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था। जिसे इंदौर शहर ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। इस मौके पर कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।वहीं CM शिवराज ने ट्वीट कर इंदौर वासियों को बधाई दी। बता दें PM नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में मन की बात में इंदौर शहर का जिक्र भी किया था।