हिंदुस्तान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर 44 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवॉर्ड से करेगें सम्मनित

 झूठा सच @ रायपुर :-  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवॉर्ड देंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में लिखा- 'शिक्षक दिवस के मौके पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के बेस्ट शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड प्रदान करेंगे।' रविवार को शिक्षा मंत्रालय के तहत शिक्षक पर्व-2021 की शुरुआत भी होगी। कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और 17 सितंबर तक जारी रहेगा।  शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से न केवल स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार किया है बल्कि छात्रों के जीवन को भी सुधारा है।


Leave Your Comment

Click to reload image