हिंदुस्तान

शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स इतने हजार के करीब खुला

मुंबई। शेयर बाजार में नई कहानी गढ़ने के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर 79618 पर कारोबार कर रहा है। हिंडनबर्ग को सेबी के नोटिस के बाद अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अडानी एंटरप्राइजेज लाल निशान पर है तो अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। अडानी विल्मर और एनडीटीवी भी बढ़त पर हैं। वहीं एसीसी और अंबुजा सीमेंट में कमजोरी देखने को मिल रही है।
बेल शेयर मार्केट लाइव अपडेट 2 जुलाई को खुलते ही: शेयर बाजार ने आज भी इतिहास रच दिया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 79,800 के ऊपर ऑल टाइम हाई पर खुला। मंगलवार को निफ्टी ने भी 24200 के सर्वकालिक उच्च स्तर से ऊपर कारोबार करना शुरू किया। सेंसेक्स 364 अंकों की उछाल के साथ 80000 से 160 अंक नीचे 79840 पर खुला। जबकि निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 24228 पर खुलने में कामयाब रहा।
वैश्विक संकेत क्या हैं?-
एशियाई बाजार : मंगलवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.41 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत और कोसडैक 0.39 प्रतिशत गिरा। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी : छले बंद से लगभग 35 अंक अधिक था, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट : मेगा-कैप ग्रोथ स्टॉक में बढ़त के कारण सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 50.66 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 39,169.52 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 14.61 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 5,475.09 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 146.70 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 17,879.30 पर पहुंच गया।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh