हिंदुस्तान

फ्री फायर में 40 हज़ार रुपये गवाने के बाद 13 साल के किशोर ने उठाया खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश :-  छतरपुर में ऑनलाइन गेम में कथित तौरपर 40 हजार रुपए गंवाने पर 13 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छठी कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने बताया,'' सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसने मां के खाते से 40 हजार रुपए निकाले और इस पैसे को '' फ्री फायर''  गेम में बर्बाद कर दिया. छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.''


उन्होंने बताया कि कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो लड़का पंखे से लटका मिला. इसके बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह खुद खेल पर पैसा खर्च कर रहा था या कोई और उसे पैसे के लिए धमका रहा था. इससे पहले, जनवरी माह में मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना कस्बे में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. एक पिता ने ''फ्री फायर'' गेम की लत के कारण अपने बेटे से मोबाइल फोन छीन लिया तो 12 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image